मंगलवार, जून 09, 2015

सोशल मीडिया पर मजाक बन गया अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी अवार्ड


पिछले दिनों मॉरीशस में संपन्न हुए प्रथम अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म अवार्ड सोशल मिडिया पर मजाक बन कर रह गया।  भोजपुरी के सभी धुरंधरों की मौजूदगी में संपन्न हुए इस अवार्ड समारोह में मात्र तीन फिल्मो के बीच ही  सारे पुरस्कार दिए गए।  अवार्ड समारोह के तुरत बाद ही व्हाट्सप्प और फेसबुक पर अजीबोगरीब मैसेज का आदान प्रदान शुरू हो गया।  एक मैसेज में कहा गया है की आयोजको ने स्टार नाइट को अवार्ड का नाम दे दिया ताकि सभी कलाकार मुफ्त में मॉरीशस आ जाये।  एक मैसेज में तो आयोजको को मदारी और कलाकारों को उनके इशारे पर नाचने वाला कहा गया।  हद तो तब हो गयी जब एक मैसेज में दो अभिनेत्रियों के बीच उनका नाम लेकर मारपीट की खबर फैलने लगी।  एक मैसेज में तो यहाँ तक कहा गया की अब कोई भी पी आर ओ उन कलाकारों और तकनीशियनों का न्यूज़ बनाये तो उनके नाम के पहले मॉरीशस रिटर्न  अवश्य लिखे।  चिपकू बाबा के नाम से प्रसारित एक मैसेज में अवार्ड की जमकर छीछालेदर की गयी है।  बहरहाल , निजी स्वार्थ के लिए भोजपुरी के नाम पर अपनी रोटी सेंकने वाले का चेहरा सोशल मिडिया ने उजागर कर दिया है।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें