शनिवार, जुलाई 10, 2010

"जरा देब दुनिया..." १६-जुलाई से बिहार में



भोजपुरी की बहुप्रतीक्षित पारिवारिक मनोरंजन फिल्म जरा देब दुनिया तोहरा प्यार में 16 जुलाई से बिहार के सिनेमाघरों में आ रही है. इस फिल्म के हिट आइटम गाने "गवने की पहली रतिया" और "मुर्गी जवानी में" तो अभी से सभी दर्शक गुनगुना रहे है. बड़े परदे पर रवि किशन और शिखा के बीच गरमा गरम रोमांस देखने के लिए सभी उत्सुक हैं. एक अलग किस्म के खलनायक की भूमिका में अवधेश मिश्रा का क्रोध और पागलपन से भरा रूप एक भयंकर लड़ाई और रक्तपात से मानो सिनेमा घर के मंच को आग लगा देता है. कोमल ढिल्लों का रंगीन अभिनय और उसके आकर्षक नृत्य तो दर्शकों चौंका देने वाले हैं. अन्य कलाकारों में ब्रिजेश त्रिपाठी, नीलिमा सिंह, सीमा सिंह, तसलीमा, फूल सिंह, विनोद मिश्र और शमीम खान भोजपुरी के जाने माने कलाकार हैं. अमरिकी डिजिटल तकनीक के साथ बनायी गयी यह फिल्म में एक रंगीन, कुरकुरे और अनोखे अनुभव से दर्शकों को प्रभावित करनेका वादा करती है, जो अब से पहले भोजपुरी फिल्मों में कभी नहीं देखा गया है. फिल्म दस गाने, पांच रोमांचक मारधाड़, परिवारिक खीचा-तान, प्रेम भरे दृश्य और गुदगुदी भरी सी.पी. भट्ट और ओमी की कॉमेडी के साथ एक पूर्ण मनोरंजन की सभी सामग्री से सजी है. राजेश-रजनीश द्वारा संगीत में भरी भोजपुरी मिटटी की मस्ती बॉलीवुड की तुलना में कई गुणों से श्रेष्ठ है. गानों को स्वर दिए है कल्पना, उदित नारायण, कविता निकम, मनोज मिश्र, राजेश झा और रजनीश मिश्र ने, और संगीत का वितरण टी-सीरिज कर रही है. लोगों का दिल बहलाने वाली रोमांचक मार-धाड़ का जिम्मा राम प्यारे यादव ने संभाला है - जिसमे में शामिल है लाठी-मुकाबला, कॉमेडी-फाईट, खंडर में खौफनाक लडाई और क्लईमेक्स की रोंगटे खड़े करनेवाली लड़ाई. राम देवन द्वारा शानदार नृत्य इस फिल्म के लिए एक जीत की लकीर हैं. संजय भंसाली और राम गोपाल वर्मा जैसे हिंदी फिल्मों के जाने माने लोगों के साथ काम करने वाले धीरज कुमार सिंह ने इस फिल्म के निर्देशन का भार संभाला है और उनका सहयोग दिया है अमरिकी फिल्मों की निर्देशिका तेजस्वी कदम ने. पन फिल्म प्रस्तुत जरा देब दुनिया तोहरा प्यार में एक ऐसा फ़िल्मी अनुभव है जो दर्शकों की उम्मीदों को बदलकर भोजपुरी फिल्म में मनोरंजन का एक नया दौर शुरू करने का वादा करता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें