सोमवार, फ़रवरी 28, 2011

रवि किशन को नाज़िर हुसैन सम्मान


भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन को विश्व भोजपुरी सम्मलेन द्वारा नाज़िर हुसैन सम्मान देने की घोषणा की गयी है. रवि किशन को यह सम्मान भोजपुरी सिनेमा की स्वर्ण जयंती पर दिल्ली में आयोजित समारोह में यह सम्मान दिया जायेगा. पूर्वांचल एकता मंच के अध्यक्ष शिव जी सिंह द्वारा जारी विह्याप्ती के अनुसार आगामी ९ और १० अप्रैल को दिल्ली के दादा देव मेला ग्रौंद में दो दिवसीय विश्व भोजपुरी सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है. इस समारोह में रवि किशन के अलावा भोजपुरी फिल्म जगत से जुड़े कई लोगो को भी समानित किया जायेगा. शिव जी सिंह के अनुसार भोजपुरी सिनेमा के प्रचार प्रसार एवं उनकी लोकप्रियता की वृद्धि में रवि किशन का योगदान उल्लेखनीय रहा है इसीलिए संस्था ने उन्हें भोजपुरी सिनेमा के उदय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वर्गीय नाज़िर हुसैन की स्मृति में नाज़िर हुसैन सम्मान से नवाजने का फैसला किया है. उल्लेखनीय है की भोजपुरी फिल्मो के तीसरे चरण की पहली फिल्म सैयां हमार से अपनी भोजपुरिया पारी शुरू करने वाले रवि किशन अभी तक १४० फिल्मो में काम कर चुके हैं. उन्हें लगातार पांच बार भोजपुरी फिल्म अवार्ड में सर्वश्रेष्ट अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. इसके अलावा हाल ही में उन्हें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमण सिंह के हाथो कला सम्राट सम्मान, बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार के हाथो बिहार रत्न शिखर सम्मान मिल चुका है .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें