बुधवार, फ़रवरी 02, 2011

अब निर्माता की भूमिका में रवि किशन


भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन भले ही आज के दिनों ग्लेमर वर्ल्ड के व्यस्तम अभिनेताओ में से एक हैं लेकिन उन्होंने अभिनय के अलावा अब फिल्म निर्माण की दिशा में भी कदम बढ़ा दिया है और अपने प्रोडक्शन हाउस रवि किशन प्रोडक्शन के बैनर तले दो भोजपुरी फिल्मो के निर्माण की घोषणा की है . पहली फिल्म की शूटिंग भी इसी महीने शुरू होने वाली है. रवि किशन प्रोडक्शन की पहली फिल्म है कैसन पियवा के चरित्तर बा और दूसरी फिल्म है शूटर शुक्ला . कैसन पियवा ....से भोजपुरी फिल्मो के सुप्रसिद्ध लेखक संतोष मिश्रा निर्देशन की दिशा में कदम रख रहे हैं.संतोष मिश्रा ने अपने लेखन की शुरुवात भी रवि किशन की फिल्म प्रीत न जाने रीत से की थी और अब वो निर्देशन की शुरुवात भी रविकिशन की होम प्रोडक्शन की फिल्म से कर रहे हैं . फिल्म में रवि किशन मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म के गानों की रिकोर्डिंग संगीत निर्देशक मधुकर आनंद ने पूरी कर दी है और कलाकारों का चयन जारी है. रवि किशन प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म शूटर शुक्ला का निर्देशन कर रहे हैं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक आनंद दी. गहतराज . इस फिल्म के संगीतकार राज सेन व लेखक संतोष मिश्रा हैं. फिल्म की शूटिंग मार्च में होगी. हालांकि रवि किशन ने हिंदी फिल्मो की प्रसिद्द कंपनी बाबा आर्ट के साथ मिलकर एक सफल फिल्म का निर्माण किया था लेकिन इस बार उन्होंने खुद की फिल्म निर्माण कंपनी शुरू कर दी है. रवि किशन के अनुसार रवि किशन प्रोडक्शन निरंतर फिल्मो का निर्माण करता रहेगा . यह पूछे जाने पर की भोजपुरी, हिंदी, सहित अन्य भाषाओ की लगभग ४० फिल्मो के साथ वो अपने होम प्रोडक्शन के लिए कितना वक़्त दे पाएंगे ?? रवि किशन ने कहा की उनकी सारी फिल्मो का वक़्त निर्धारित है किसी अन्य फिल्मो पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. बहरहाल रवि किशन के इस कदम से भोजपुरी फिल्म जगत में उत्साह का माहोल है और लोगो को भरोसा है की अभिनय के साथ साथ वो बतौर निर्माता भी काफी सफल रहेंगे .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें