सोमवार, फ़रवरी 28, 2011

हर हर महादेव और होलियाना मिजाज


वाराणसी, प्रतिनिधि : अस्सीघाट रविवार को होलियाना मस्ती में नहाया रहा। ढोल मजीरा और हर हर महादेव का उद्घोष। देशी-विदेशी महिलाएं, बच्चे और पुरुषों की टोली। इसमें भभूत से सने साधुओं का भी अल्हड़पन। इस दौरान अभिनेत्री साक्षी तंवर और अभिनेता सौरभ शुक्ला को अपने बीच पाकर लोग गदगद थे। यहां प्रख्यात साहित्यकार डॉ. काशीनाथ की रचना को निर्देशक डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी सिल्वर स्क्रीन के मन मिजाज में ढाल रहे थे। सवेरे से शाम तक घाट की सीढि़यां, गंगा का किनारा व आस-पास का इलाका मानो फिल्म सिटी में तबदील हो गया हो। कट-कैमरा-लाइट एक्शन की आवाज शाम तक गूंजती रही। फिल्म यूनिट सवेरे ही घाट पर पहुंची और तैयारियों में लग गई। थोड़ी ही देर में वहां भीड़ जमा हो गई। सुबह दस बजे घाट के उपरी हिस्से में मुंबई से आए कलाकार अनिल सक्सेना को हजामत बनाते फिल्माया गया। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद सीन फिल्माया गया। इस बीच सेट पर कहानी घर-घर की धारावाहिक में बड़ी बहू पार्वती भाभी के रूप में पहचान बना चुकी साझी तंवर पहुंची। क्षेत्रीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। फिल्म सत्या के जगत मामू यानि सौरभ शुक्ला भी सेट पर पहुंचे। उन पर पंडा के रूप में कुछ सीन फिल्माए गए। उन्होंने फुर्सत के पलों में प्रशंसकों से मुलाकात की। साथ ही चाय की चुस्की ली और इच्छुकजनों के साथ फोटो खिचवाई। दूसरे शॉट में बनारस का होलियाना अंदाज कैमरे में कैद किया गया। इसमें देशी- विदेश कलाकार गालों पर लाल गुलाल लगाए ढोल मजीरा बजा रहे थे। घाट की सीढि़यों पर भी लाल-पीले गुलाल को उड़ा कर माहौल में रंग भरा गया। उधर, घाट पर स्थित वट वृक्ष की पूजा के दृश्य में जगत मामू सौरभ शुक्ला पंडा की भूमिका में सजे। विदेशी युवतियों को घाट पर माला -फूल व चुडि़यां खरीदने का भी सीन शूट किया गया। इस दौरान सुरक्षा व व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया था। सन्नी देओल और रवि किशन इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं।
courtsy - Dainik jagran

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें