सलमान खान की फिल्म वांटेड ने बिहार के दर्शको की जम कर वाह वाही लूटी थी , अब उसी तर्ज पर भोजपुरी की एक फिल्म सत्यमेव जयते भोजपुरिया दर्शको का दिल जीत रही है. नौ जुलाई को बिहार के मात्र सोलह सिनेमा घरो में रिलीज़ हुई इस फिल्म की मांग अचानक इतनी बढ़ गयी है की अगले सप्ताह इसके सिनेमाघरों की संख्या बढ़कर ३० हो गयी है और कई शहरो के सिनेमाघरों के मालिक फिल्म का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं. श्रीमती रमा देवी प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माता अनिल सूर्यनाथ सिंह व निर्देशक बबलू सोनी की इस फिल्म में भोजपुरी के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन व नवोदित अक्षरा की रोमांटिक जोड़ी है , वहीँ खलनायक की भूमिका में हैं अनुपम श्याम जो इन दिनों छोटे परदे के धारावाहिक प्रतिज्ञा से दर्शको का दिल जीत रहे हैं. पेशे से भवन निर्माता अनिल सिंह अपनी पहली ही फिल्म की सफलता से काफी खुश हैं और कहते हैं जब मैंने फिल्म निर्माण का फैसला किया था और बड़ी बजट की फिल्म सत्यमेव जयते बनाने का फैसला किया तब सभी कहते थे पैसा कमाना है तो अश्व्लीलता से भरपूर फिल्म बनाऊ, लेकिन मैंने फैसला कर लिया था की ऐसी फिल्म बनाऊंगा जो भोजपुरी फिल्मो में मिशाल के रूप में याद की जाये. उन्होंने कहा की मैं पैसा कमाने के लिए भोजपुरी फिल्म जगत में नहीं आया था बल्कि अच्छी फिल्म बनाना ही मेरा मकसद है. निर्देशक बबलू सोनी ने इसे सच कर दिखाया .
गुरुवार, जुलाई 15, 2010
भोजपुरिया वांटेड
सलमान खान की फिल्म वांटेड ने बिहार के दर्शको की जम कर वाह वाही लूटी थी , अब उसी तर्ज पर भोजपुरी की एक फिल्म सत्यमेव जयते भोजपुरिया दर्शको का दिल जीत रही है. नौ जुलाई को बिहार के मात्र सोलह सिनेमा घरो में रिलीज़ हुई इस फिल्म की मांग अचानक इतनी बढ़ गयी है की अगले सप्ताह इसके सिनेमाघरों की संख्या बढ़कर ३० हो गयी है और कई शहरो के सिनेमाघरों के मालिक फिल्म का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं. श्रीमती रमा देवी प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माता अनिल सूर्यनाथ सिंह व निर्देशक बबलू सोनी की इस फिल्म में भोजपुरी के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन व नवोदित अक्षरा की रोमांटिक जोड़ी है , वहीँ खलनायक की भूमिका में हैं अनुपम श्याम जो इन दिनों छोटे परदे के धारावाहिक प्रतिज्ञा से दर्शको का दिल जीत रहे हैं. पेशे से भवन निर्माता अनिल सिंह अपनी पहली ही फिल्म की सफलता से काफी खुश हैं और कहते हैं जब मैंने फिल्म निर्माण का फैसला किया था और बड़ी बजट की फिल्म सत्यमेव जयते बनाने का फैसला किया तब सभी कहते थे पैसा कमाना है तो अश्व्लीलता से भरपूर फिल्म बनाऊ, लेकिन मैंने फैसला कर लिया था की ऐसी फिल्म बनाऊंगा जो भोजपुरी फिल्मो में मिशाल के रूप में याद की जाये. उन्होंने कहा की मैं पैसा कमाने के लिए भोजपुरी फिल्म जगत में नहीं आया था बल्कि अच्छी फिल्म बनाना ही मेरा मकसद है. निर्देशक बबलू सोनी ने इसे सच कर दिखाया .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें