शुक्रवार, जुलाई 09, 2010

सत्यमेव जयते की शानदार शुरुवात



बिहार पुलिस को सम्मान देने की बात कहने वाली निर्माता अनिल सिंह व भोजपुरी फिल्म जगत के मशहूर निर्देशक बबलू सोनी की बहुचर्चित फिल्म सत्यमेव जयते शुक्रवार को बिहार में रिलीज़ हुई , जहां दर्शको ने उसे हाथो हाथ उठा लिया है। इस फिल्म में भोजपुरी फिल्मों के सदाबहार सुपरस्टार रवि किशन मुख्य भूमिका में है। रवि किशन की भूमिका एक जांबांज पुलिस ऑफिसर की है जो भ्रष्ट नेता (रणधीर सिंह) व बाहुबली (अनुपम श्याम) के खिलाफ अकेले जंग छेड़ देता है। रवि किशन की जांबांजी से प्रेरित हो पुरा पुलिस फोर्स उनका साथ देता है। ‘‘सत्यमेव जयते’’ में रवि किशन के अपोजिट हैं नवोदित अदाकारा अक्षरा। निदेशक बबलू सोनी इसके पूर्व बांके बिहारी एम एल ए व बिहारी माफिया जैसी चर्चित फिल्म बना चुके हैं। फिल्म के सभी गाने इन दिनों भोजपुरी जगत में धूम मचा रही है। रवि किशन की भूमिका इस फिल्म में अद्वित्य है। खुद रवि किशन का कहना है की उनकी भूमिका व काम उनके बीस साल के कैरियर में उनके दस पसंदीदा किरदार में से एक है। फिल्म में दो आयटम सांग है जिसे भोजपुरी की चर्चित अदाकारा रानी चटर्जी व स्वाति वर्मा पर फिल्माया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें