शुक्रवार, जुलाई 02, 2010
बिहार पुलिस का मनोबल बढ़ाने आ रहा है ‘‘सत्यमेव जयते’’
आम तौर पर भोजपुरी फिल्मों में लटके-झटके, द्विअर्थी संवादों का बोलबाला रहता है। संदेशपरक फिल्मों का अभाव रहता है, लेकिन निर्माता अनिल सिंह व भोजपुरी फिल्म जगत के मशहूर निर्देशक बबलू सोनी लेकर आ रहे हैं एक ऐसी फिल्म जो ना सिर्फ समाज की गंभीर समस्याओं पर प्रहार करती है, बल्कि पुलिस फोर्स का मनोबल भी बढ़ाती है। ‘‘सत्यमेव जयते’’ नाम की इस फिल्म में भोजपुरी फिल्मों के सदाबहार सुपरस्टार रवि किशन मुख्य भूमिका में है। रवि किशन की भूमिका एक जांबांज पुलिस ऑफिसर की है जो भ्रष्ट नेता (रणधीर सिंह) व बाहुबली (अनुपम श्याम) के खिलाफ अकेले जंग छेड़ देता है। रवि किशन की जांबांजी से प्रेरित हो पुरा पुलिस फोर्स उनका साथ देता है। ‘‘सत्यमेव जयते’’ में रवि किशन के अपोजिट हैं नवोदित अदाकारा अक्षरा। निदेशक बबलू सोनी के अनुसार सत्यमेव जयते मनोरंजन से भरी एक संपूर्ण भोजपुरी फिल्म है। फिल्म के सभी गाने गर्णप्रिय है। जिसे संगीतबद्ध किया है राजेश-रजनीश ने। फिल्म में दो आयटम सांग है जिसे भोजपुरी की चर्चित अदाकारा रानी चटर्जी व स्वाति वर्मा पर फिल्माया गया है। ‘‘सत्यमेव जयते’’ आगामी 9 जुलाई को रिलीज हो रही है। फिल्म के अन्य मुख्य कलाकारों में ब्रजेश त्रिपाठी, मनोज द्विवेदी, हरिशरण, सुनील बिहारी आदि शामिल है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें