शीर्षक पढ़कर आपको लग रहा होगा की अगर ननिहाल का जिक्र होगा तो मामा भांजा तो होंगे ही क्योंकि ननिहाल के मुख्य किरदार तो मामा भांजा ही होते हैं, लेकिन यहां जिस ननिहाल का जिक्र हो रहा है कहने को तो फ़िल्मी है लेकिन हकीकत के काफी करीब है। जी हां यहां जिक्र हो रहा है मशहूर अभिनेता गोविंदा के परिवार यानि ननिहाल की। ननिहाल नाम की एक फिल्म बनी है जिसका निर्देशन कर रहे हैं राकेश सिंह व अरुण भोसले। राकेश सिंह की पहचान एक लेखक की है लेकिन वो गोविंदा के मौसेरे भाई है। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं विनय आनंद जो गोविंदा और राकेश सिंह दोनों के भांजे हैं। मामा भांजे का ये सिलसिला यहीं ख़तम नहीं हो रहा है ..फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में हैं प्रमोद सिंह और कीर्ति कुमार । गोविंदा के सगे बड़े भाई कीर्ति कुमार इस फिल्म में अभिनय भी कर रहे हैं साथ ही उन्होंने इस फिल्म के लिए गाना भी गाया है। प्रमोद सिंह गोविंदा के ममेरे भाई हैं। इस तरह वो भी विनय आनंद के मामा हैं। फिल्म की पूरी शूटिंग बनारस में हुई है जो इन सारे किरदारों का ननिहाल है। यानी रील और रियल दोनों ही जिंदगी में ननिहाल अपने शीर्षक को चरितार्थ करती है। निर्देशक राकेश सिंह के अनुसार आज कल जहाँ सगे भाइयो के बीच भी दीवार खड़ी हो जाती है वैसे में एक फिल्म में एक परिवार के इतने लोगो के साथ प्रेम के साथ काम करने का अनुभव काफी अच्छा रहा है। यह पूछे जाने पर की क्या ननिहाल की कहानी आपके ननिहाल के इर्द गिर्द है ? उन्होंने कहा की नहीं यह आम ननिहाल की कहानी है। उन्होंने बताया की ननिहाल की शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन का काम लगभग पूरा हो चूका है । ननिहाल के मुख्य अभिनेता और ननिहाल के सबसे छोटे सदस्य यानी भांजा विनय आनंद भी ननिहाल को लेकर खासे उत्साहित हैं। बकौल विनय ये मेरी खुशकिस्मती है की मेरा पूरा ननिहाल मेरे साथ है। विनय ने कहा की फिल्म की पूरी यूनिट अगर परिवार के सदस्य हो तो काम करने का मजा दुगुना हो जाता है। ननिहाल के अन्य किरदारों में मोनालिसा, राकेश पांडे, ब्रिजेश त्रिपाठी आदि शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें