वैसे तो भोजपुरी फिल्म जगत में गायकों का ही बोलबाला है । ऐसे कम ही स्टार हैं जिन्होंने अपने अभिनय के बल पर बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाई है। इन स्टारों में अब एक नया नाम जुड़ गया है राजीव दिनकर का। राजीव की पहली फिल्म लाट साहब पिछले दिनों बिहार में रिलीज़ हुई । बड़े बड़े सितारों की फिल्मो एवं ऋतिक रोशन की काइट्स के कारण लाट साहब मात्र तीन प्रिंट से ही रिलीज़ हुई , लेकिन दुसरे सप्ताह में इस फिल्म को आठ और तीसरे सप्ताह में दस अतिरिक्त थियेटरो में रिलीज़ किया गया । एक ओर जहाँ ऋतिक की काइट्स बिहार में बॉक्स ऑफिस पर ओंधे मूह गिरी वहीँ लाट साहब धीरे धीरे सफलता के पथ पर अग्रसर है। किसी किसी थियेटर में तो इस फिल्म का कलेक्शन बड़ी बड़ी फिल्मो से भी अधिक है। कोरियोग्राफर से अभिनेता बने राजीव इकलौते ऐसे स्टार हैं जिसकी फिल्म जगत में तीन फिल्मो के साथ एंट्री हो रही है । राजीव की रविकिशन , जैकी श्रोफ अभिनीत बलिदान १८ जून को एवं एक अन्य फिल्म कबहू छुटे ना इ साथ अगले महीने रिलीज़ हो रही है। बहरहाल राजीव की अभिनय क्षमता ने उसे भोजपुरी के नए स्टार के रूप में स्थापित कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें