शनिवार, अप्रैल 17, 2010
दिल’’ के सेट पर‘‘हरे राम हरे राम, हरे कृष्णा हरे राम’’
बर्फीवाला विद्यालय का प्रेक्षागृह लड़के-लड़कियों से पूरा भरा हुआ है। मंच पर भी आधा दर्जन मेल-डांसरों का जमावड़ा हो चुका है। अब इंतजार किसका है? जो इनको लीड कर सके, जो मुख्य गायक है, उसी की प्रतीक्षा है! जो इनको लीड कर सके, जो मुख्य गायक है, उसी की प्रतीक्षा है। पर उसकी तो तबीयत ही खराब है? अब क्या होगा? होगा कुछ नहीं, वो देखो आ रहा है, एक बांका नौजवान है। कौन है ये? ये है अमर! अभी-अभी तो आया है इस कॉलेज में, देखे इसमें भी तिना है दम! और देखते ही देखते अमर ने तो रंग जमा दिया और शुरू हो गया - ‘‘हरे राम हरे राम हरे कृष्णा हरे राम’’ केहू से दिल यदि जोड़ड भाई जनमो जनम ले ना छोड़ा भाई! और देते ही देखते अमर ने कछ ऐसा रंग जमाया कि पूरा होल तो सीटियों से गूंजने लगा। इसका सबसे ज्यादा असर तो छोरियों पर हुआ। कॉलेज की ब्यूटी क्वीन मानी जानेवाली रानी का तो दिल ही बेकाबू हो गया। दिल में तीर कुछ ऐसा लगा कि वह अपनी भी आधा दर्जन सहेलियां के साथ आ गयी मंच पर और साथ-साथ शुरू हो गया हरे राम हरे राम .....।
यह नजारा था ऋषि इंटरनेशनल प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही चर्चित निर्माता अशोक गुप्ता की नई फिल्म ‘‘दिल’’ का जिसे निर्देशित कर रहे हैं एम॰ आई॰ राज। फिल्म में अमर की भूमिका निभा रहे हैं जूनीयर निरहुआ प्रवेशलाल यादव और रानी बनी हैं नं॰-1 अदाकारा पाखी हेगड़े। फिल्म में प्रवेश-पाखी की जोड़ी हैं। बकौल निर्माता अशोक गुप्ता यह म्युजिकल रोमांटिक फिल्म हैं। निर्देशक एम॰ आई॰ राज के अनुसार रानी (पाखी) अमर (प्रवेश) को दिल तो दे देती हैं, मगर बीच में एक दुर्घटना घट जाती है और रानी के जीवन का रंग ही बदल जाता हैं। फिर कैसे सारी बातें ठीक होती हैं इसके लिए ‘‘दिल’’ के रिलीज का प्रतिक्षा करना पड़ेगा। फिल्म में महानायक कुणाल सिंह दादा की यादगार भूमिका में नजर आएगें। फिल्म में मनोज टाईगर की जोड़ी रितु पाण्डे के साथ नजर आयेगी वही अयाज खान, मेहनाज, स्वाति वर्मा (विशेष भूमिका) व अवधेश मिश्रा की भी महत्वपूर्ण भूमिकाएँ हैं। फिल्म के गीतकार प्यारेलाल यादव ‘‘कवि जी’’, एस॰ के॰ चैहान, संगीतकार मधुकर आनंद, नृत्य कानू मूखर्जी, कथा-पटकथा एम॰ आई॰ राज, संवाद एस॰ के॰ चैहान, छायंकन अक्रम खान, एक्शन शकील शेख, संवादक कोमल वर्मा, सह-निर्माता हरीश गुप्ता हैं। सह-निर्माता हरीश गुप्ता के अनुसार फिल्म की पूरी शुटिंग इस माह पूरी कर ली जाएगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें