शुक्रवार, अप्रैल 30, 2010

पायरेसी रोकने वीनस का अनूठा उपक्रम


वीडियो पायरेसी आज फिल्म जगत की एक बड़ी समस्या बनकर उभरी है । जागरूकता और कड़े क़ानून के वावजूद इस पर अंकुश लगाने में सरकार व फिल्म जगत विफल रही है। प्रसिद्द संगीत कंपनी वीनस ने अब इस पर अंकुश लगाने हेतु एक अनूठे उपक्रम की शुरुवात की है। वीनस म्यूजिक के चंपक जैन ने साल २००९ की रवि किशन , पवन सिंह स्टारर सुपर हिट भोजपुरी फिल्म रंगबाज़ दरोगा की वीसीडी खरीदने वालो को इनाम देने का फैसला किया । फिल्म की वीसीडी के साथ एक इनामी कूपन संलग्न किया गया। इनाम स्वरुप विजेताओ को एयर कंडीशन , फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन, डीवीडी प्लेयर, सहित सैकड़ो इनाम दिए जाने की घोषणा की गयी। ये प्रयोग सफल रहा और अचानक ओरिजनल वीसीडी खरीदने वालो की तादात बढ़ गयी । पिछले दिनों भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन ने लोटरी द्वारा विजेताओ की घोषणा की । इसके तहत दिल्ली की पूनम, अजमेर के रमेश गुप्ता, बिहार के शंकर प्रसाद चौरसिया , चंडीगढ़ के देश राज, हाजी पुर के शिव शंकर, बिहार के ही रामजी सिंह, दिल्ली की खुशबू, हरियाणा के योगेन्द्र यादव, सूरत के धर्मेन्द्र पटेल, मेघालय की रीता गुप्ता, असाम के आशीष गुप्ता, बंगाल की वेलूर और मुंबई की सीमा पाठक को विजेता घोषित किया गया। चंपक जैन के अनुसार सभी विजेताओ को पांच मई से पहले उनका इनाम उन्हें भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा की वो आगे भी इस तरह का प्रयोग करते रहेंगे। सुपर स्टार रवि किशन ने वीनस की सराहना करते हुए कहा की वे पायरेसी रोकने हेतु किये गए हर अभियान में वीनस के साथ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें