ग्यारह मुल्को की पुलिस डान के पीछे है, लेकिन डान को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। कल्पना कीजिये यही डायलाग अगर इस तरह कहा जाये ग्यारह मुलक्न के पुलिस डान के पीछे पडल बा, लेकिन डान के पकडल मुश्किल नइखे नामुमकिन बा। जी हाँ कुछ ऐसा ही होने जा रहा है क्योंकि अब भोजपुरी में डान बनने जा रहा है । भोजपुरी के इस डान की कहानी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन वाली डान की कहानी होगी। अमिताभ बच्चन वाली यानी डान की भूमिका में भोजपुरी के अमिताभ बच्चन यानि की रवि किशन होंगे वहीँ जीनत अमान वाली भूमिका में होंगी भोजपुरी की सुपर अदाकारा नगमा । रवि किशन व नगमा की जोड़ी चार साल बाद एक बार फिर से परदे पर आने वाली है । पेन एन कैमरा के बैनर तले निर्माता महमूद खान व निर्देशक राज कुमार आर.पांडे की इस फिल्म की विधिवत लौन्चिंग गुरूवार की मुंबई में आयोजित एक भव्य समारोह में की गयी । रवि किशन ने बताया की डान के पहले चरण की शूटिंग इसी माह लन्दन में होगी । चार साल बाद नगमा के साथ अभिनय करने के सम्बन्ध में उन्होंने कहा की हम दोनों के साथ वाली कोई अच्छी स्क्रिप्ट नहीं आने के कारण ही उन्होंने साथ साथ काम नहीं किया । रवि किशन ने साफ़ शब्दों में कहा की वो महानायक अमिताभ बच्चन के कद के आगे काफी छोटे हैं इसीलिए उनसे मेरी तुलना नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा की वो चाहेंगे की भोजपुरी की डान में वो पहले बने डान की नक़ल न कर कुछ नया करेंगे। इस मौके पर रवि किशन - नगमा, मुंबई कोंग्रेस अध्यक्ष कृपा शंकर सिंह, एम.एन.एस.के उपाध्यक्ष वागीश सारस्वत , भोजपुरी फिल्मो के जाने माने निर्माता अलोक कुमार , निर्देशक के.डी.सुशिल उपाध्याय, हैरी फर्नांडिस, एस.एस.ललित, अभिनेता ब्रिजेश त्रिपाठी, पंकज त्रिपाठी, विकास श्रीवास्तव, अभिनेत्री संगीता तिवारी , लवी रोहतगी, आदि मौजूद थे। डान के अन्य कलाकारों का चयन किया जा रहा है। बहरहाल भोजपुरी फिल्मो के दीवानों के लिए ये ख़ुशी की बात है की अब डान भोजपुरी में बात करेगा और कहेगा - रानी जानेलु हमरा के जंगली बिलाड़ बहुत पसंद बा.....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें