गुरुवार, जनवरी 27, 2011

रामपुर के लक्ष्मण को मिली भरी सफलता


भोजपुरी फिलमों का स्वर्णिम दौर चल रहा है। भोजपुरी का कैनवास भी बड़ा हुआ है। अब भोजपुरी फिल्मों की कहानियाँ भी गाँव, ठाकूर, खेत खलिहान से अलग हटकर बन रही है। इसी कड़ी में भोजपुरी में पहली बार अब्बास-मस्तान स्टाईल की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म बनी है ‘‘रामपुर के लक्ष्मण’’।
26 जनवरी से सम्पूर्ण बिहार, झारखंड में रिलीज़ हुई इस फिल्म को भारी सफलता मिली है । सुपर स्टार रवि किशन व निर्देशक हैरी फर्नांडिस का जादू बॉक्स ऑफिस पर सर चढ़ कर बोल रहा है. मधुर संगीत से सुसज्जित इस फिल्म के हर गाने पर दर्शक झूम रहे हैं. एन. सी. इन्टर प्राईजेज के बैनर तले बनी निर्माता चंदन सिंह की इस फिल्म की कहानी है रामपुर गाँव के लक्ष्मण की जो शहर में अपने माँ के इलाज के लिए आता हे और पुलिस के गिरफ्त में आ जाता है। फिर वे अपने ऊपर लगे आरोपों से कैसे निकल पाता है यही रहस्य है। इस फिल्म में रामपुर के लक्ष्मण के टाईटल भूमिका निभा रहे है भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन।फिल्म में सुपरस्टार रवि किशन के साथ पाँच नायिकाँए अक्षरा सिंह, गुंजन पंत, संगीता तिवारी, अनारा गुप्ता व दिव्या द्विवेद्वी है। फिल्म में सिकदंर.खरबंदा, माया यादव, समीर खान, किशन देव व अवधेश मिश्रा की अन्य मुख्य भूमिकाए है। फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है, हैरी फर्नाडिस ने जो इससे पहले कई बड़ी हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके है। फिल्म में कुल 10 गीत है जिसें लिखा है प्यारेलाल यादव ‘कवि’ सच्चिदानंद कवच, श्याम देहाती व राकेश सिंह ने वही कर्णप्रिय संगीत है गुणवंत सेन का। फिल्म में एक्शन का जबरदस्त तड़का भी देखने को मिलेगा। फिल्म के छायंकन प्रमोद पाण्डेय, संवाद लेखक के मनोज सिंह, एक्शन निर्देशन आर.पी. यादव है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें