एक निजी समाचार चैनल ने भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार रविकिशन का मोबाइल नंबर हैक कर लिया और खुद उनके ही नंबर से उन्हें फोन कर उन्हें अचरज में डाल दिया । यही नहीं चैनल ने उनके मोबाइल के फ़ोन बुक से नंबर लेकर उन्हें फ़ोन भी किया गया। हुआ यूँ की समाचार चैनल न्यूज़ २४ ने साइबर क्राइम पर दो घंटे की एक स्टोरी तैयार की थी , वो बताना चाहते थे की आज की तारीख में किसी का भी मोबाइल का नंबर दुरूपयोग हो सकता है। शुक्रवार की रात चैनल ने उन्हें खुद उनके नम्बर से फोन किया । रविकिशन अचरज में पड़ गए की ऐसा कैसे हो सकता है। यही नहीं उसके बाद रविकिशन के फ़ोन पर सम्भावना सेठ , दलेर मेहंदी का भी फोन आया , लेकिन सारे फ़ोन न्यूज़ चैनल के दफ्तर से हो रहे थे। रवि ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की मैं हैरत में हूँ की ऐसा कैसे हुआ । इस तरह तो कोई भी किसी को बदनाम कर सकता है। किसी भी नामचीन लोगो की इज्जत नीलाम हो सकती है । यही नहीं आतंकवादी इसे देश को तबाह करने के लिए प्रयोग कर सकते हैं। इस घटना से परेशान रविकिशन ने तो पहले न्यूज़ चैनल को इस खुलासे के लिए बधाई दी, फिर अपने कई राजनितिक दोस्तों से फोन पर बात कर इस मुद्दे को संसद में उठाने की मांग की ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें