सोमवार, जनवरी 11, 2010

रविकिशन बने साल का नंबर १ सितारा

महुआ न्यूज़ का सर्वे

भोजपुरी के पहले मनोरन्जन चैनल महुआ और उनकी सहयोगी न्यूज़ चैनल महुआ न्यूज़ ने भोजपुरी के सदाबहार सुपर स्टार रविकिशन को साल २००९ का नंबर १ सितारा घोषित किया है। महुआ न्यूज़ ने ये सर्वे भोजपुरिया दर्शको से टेली वोटिंग और एस एम एस के जरिये करवाया था। महुआ न्यूज़ द्वारा मिली जानकारी के अनुसार चैनल को मिले अधिकाधिक मत रविकिशन को मिले । उल्लेखनीय है की रविकिशन भोजपुरी फिल्म जगत के एक मात्र कलाकार हैं जिन्होंने लगातार चार साल बेस्ट एक्टर का अवार्ड से नवाजा गया है। यही नहीं राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित एक मात्र भोजपुरी फिल्म उदित नारायण की कब होई गवना हमार में रविकिशन मुख्य भूमिका में थे। साल २००९ में रविकिशन की आठ भोजपुरी फिल्मे रिलीज़ हुई जिनमे से पांच फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त व्यवसाय किया है। साल २०१० में रविकिशन की संभावित रिलीज़ फिल्मो की संख्या २४ है जिनमे १७ फिल्मे भोजपुरी की है। रविकिशन इन दिनों भोजपुरी फिल्मो के अलावा हिंदी फिल्मो और छोटे परदे पर भी काफी व्यस्त है। हिंदी फिल्म जगत में वो मणिरत्नम , श्याम बेनेगल, राम गोपाल वर्मा , टी.पि.अग्रवाल जैसे बड़े फिल्मकारों के साथ काम कर रहे हैं। यही नहीं , हाल ही में करण जौहर ने एनडीटीवी के अंग्रेजी न्यूज़ चैनल एनडीटीवी २४/७ में रविकिशन को साल २०१० का सरप्राइज पैक बताया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें