मंगलवार, जनवरी 12, 2010

भोजपुरी फिल्म निर्माण में उतरी अमेरिकन कंपनी



भोजपुरी फिल्म जगत के गौरव में एक और अध्याय जुड़ गया है, क्योंकि अवार्ड विनिंग फिल्म फॉरचुन टेलर सहित सात बेहतरीन फिल्मो का निर्माण कर चुकी इंडो - अमेरिकन कंपनी पन फिल्म्स ने तीन तीन भोजपुरी फिल्म निर्माण की घोषणा की है और पहली फिल्म की शुरुवात भी हो चुकी है। पहली फिल्म में पन फिल्म्स ने भोजपुरी के सुपर स्टार रविकिशन को कास्ट किया है और अगले हफ्ते से फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो रही है। इस अनाम फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं धीरज सिंह जिन्होंने राम गोपाल वर्मा सहित हिंदी के कई दिग्गजों के साथ काम किया है। यही नहीं भोजपुरी फिल्म के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब पूरी फिल्म विदेशी डिजिटल तकनीक और रेड वन कैमरे पर शूट हो रही है। फॉरचुन टेलर को इंडो अमेरिका फिल्म फेस्टिवल में साल २००६ में पुरस्कृत किया गया था, उस फिल्म सहित सात अन्य फिल्मो को निर्देशित कर चुकी तेजस्वनी कदम पन फिल्म्स से जुडी है और अपने अनुभव को भोजपुरी फिल्म में उतारने की मंशा रखती हैं। यही नहीं पन फिल्म्स का इरादा भोजपुरी फिल्म जगत को अंतर राष्ट्रीय बाज़ार भी उपलब्ध कराना है। रविकिशन , निर्मल पांडे, शिखा, ब्रिजेश त्रिपाठी, नीलिमा सिंह, सीमा सिंह, विनोद मिश्र, शमीम खान व फूल सिंह अभिनीत इस फिल्म के संगीतकार राजेश- रजनीश, गीतकार विनय बिहारी, पटकथा व संवाद लेखक सुरेंदर मिश्र हैं। पन फिल्म्स साल २०१० में अपनी तीनो ही भोजपुरी फिल्मो को रिलीज़ कर रही है। मकर संक्रांति के अवसर पर पहली फिल्म का मुहूर्त गुजरात के राज पीपला में संपन्न होने वाला है। बहरहाल पन फिल्म्स के भोजपुरी फिल्म निर्माण में उतरने से निसंदेह भोजपुरी का गौरव काफी बढ़ गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें