भोजपुरिया महानायक रवि किशन के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं। एक तरफ़ मेगा स्टारर हिन्दी फ़िल्म लक में उनके अभिनय का डंका बज रहा है, वहीँ दूसरी तरफ भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्रीज में भी वे एक नया इतिहास रचने जा रहे हैं। जी हाँ प्रसिद्द उपन्यासकार शरतचंद्र के उपन्यास पर आधारित फ़िल्म देवदास में वे देवदास की भूमिका निभाने जा रहे हैं। प्रसिद्द लेखक शरत चंद्र के चर्चित उपन्यास देवदास पर अभी तक कुल तीन फिल्मे हिन्दी में बन चुकी है । पहली फ़िल्म में के.एल.सहगल दूसरी में दिलीप कुमार और तीसरी फ़िल्म में शाहरुख़ खान ने नाकाम प्रेमी देवदास की भूमिका निभाई थी। अब एक बार फिर देवदास बनने जा रहा है, लेकिन ये देवदास हिन्दी में नही बल्कि भोजपुरी में होगा और इसमे मुख्य भूमिका यानी देवदास की भूमिका में होंगे भोजपुरी के महानायक रवि किशन । लगभग ४० हिन्दी और सौ भोजपुरी फ़िल्म कर चुके रविकिशन को भोजपुरी का सदाबहार अभिनेता माना जाता है। भोजपुरी के अन्य अभिनेताओ से उमर में बड़े रविकिशन की खासियत है की वो आज भी उनसे छोटे दीखते हैं, चाहे रोमांटिक भूमिका हो या एक्शन आज भी उनका कोई जोड़ नही है। भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्रीज के उतार चडाव का भी उनपर कोई असर नही पड़ा है । यही वजह है की उनके खाते में आज भी अन्य व्यस्त अभिनेताओ की तुलना में दुगुनी फिल्मे हैं। ख़ुद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से भोजपुरी के महानायक का खिताब पा चुके रविकिशन की बहुचर्चित हिन्दी फ़िल्म लक का विशेष शो हिन्दी फ़िल्म इंडस्ट्रीज के तमाम दिगज्जो ने देखा और सबने रवि किशन के अभिनय की सराहना की यहाँ तक की साउथ के दिग्गज स्टार कमल हसन ने तो रवि किशन को फ़ोन कर उन्हें बधाई दी और कहा की हमलोग जल्द ही साथ में काम कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है की रविकिशन इन दिनों हिन्दी फ़िल्म इंडस्ट्रीज के बड़े बड़े दिग्गजों की फिल्मो में काम कर रहे हैं। जहाँ तक भोजपुरी की बात है उन्होंने बताया की किसी भी हाल में वो भोजपुरी फ़िल्म करना बंद नही करेंगे। यही नही पिछले एक सप्ताह में उन्होंने ५ नई भोजपुरी फिल्मे साइन की है । इन फिल्मो में एक फ़िल्म देवदास भी है जिसका निर्माण सिग्मा सिनेविजन के बैनर तले निर्माता उमेश सिंह व निर्देशक किरण कान्त वर्मा कर रहे हैं। उमेश सिंह के अनुसार जब भोजपुरी में देवदास बनाने की बात चली तो देवदास की भूमिका के लिए पूरी फ़िल्म इंडस्ट्रीज में हमें एक मात्र नाम रविकिशन का ही आया क्यूंकि इस भूमिका के लिए हमें स्टार के साथ साथ कलाकार भी चाहिए था। रवि किशन ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की मुझे खुशी है की मैं उस भूमिका को निभाने जा रहा हूँ, जिसे दिलीप साहब और शाहरुख़ खान ने निभाया है । बहरहाल भोजपुरी में देवदास बनाने की घोषणा से पूरी फ़िल्म इंडस्ट्रीज में हलचल मच गई है।
उल्लेखनीय है की रविकिशन इन दिनों हिन्दी फ़िल्म इंडस्ट्रीज के बड़े बड़े दिग्गजों की फिल्मो में काम कर रहे हैं। जहाँ तक भोजपुरी की बात है उन्होंने बताया की किसी भी हाल में वो भोजपुरी फ़िल्म करना बंद नही करेंगे। यही नही पिछले एक सप्ताह में उन्होंने ५ नई भोजपुरी फिल्मे साइन की है । इन फिल्मो में एक फ़िल्म देवदास भी है जिसका निर्माण सिग्मा सिनेविजन के बैनर तले निर्माता उमेश सिंह व निर्देशक किरण कान्त वर्मा कर रहे हैं। उमेश सिंह के अनुसार जब भोजपुरी में देवदास बनाने की बात चली तो देवदास की भूमिका के लिए पूरी फ़िल्म इंडस्ट्रीज में हमें एक मात्र नाम रविकिशन का ही आया क्यूंकि इस भूमिका के लिए हमें स्टार के साथ साथ कलाकार भी चाहिए था। रवि किशन ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की मुझे खुशी है की मैं उस भूमिका को निभाने जा रहा हूँ, जिसे दिलीप साहब और शाहरुख़ खान ने निभाया है । बहरहाल भोजपुरी में देवदास बनाने की घोषणा से पूरी फ़िल्म इंडस्ट्रीज में हलचल मच गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें