सोमवार, जुलाई 13, 2009
बिरहा सम्राट विजय लाल की बियाह
बिरहा गायकी में अपना सिक्का जमा चुके विजय लाल यादव ने भी अभिनय के क्षेत्र में कदम रखते हुए कई फिल्मो में काम कियाहै, लेकिन बतौर मुख्य अभिनेता उनकी पहली फ़िल्म बियाह - द फूल इंटरटेनमेंट इसी शुक्रवार मुंबई में रिलीज़ हो रही है। बिहार और उत्तर प्रदेश में अच्छा कारोबार कर चुकी इस फ़िल्म का निर्माण माडर्न म्यूजिक कंपनी के बैनर तले निर्माता अरिमर्दन सिंह व निर्देशक विजेंद्र आकांक्षा ने किया है। बियाह द फूल इंटरटेनमेंट गाँव में शादी वियाह में अड़ंगा लगाने वालो की कहानी पर आधारित है। फ़िल्म में विजय लाल यादव का साथ दे रही है लवी रोहतगी। फ़िल्म के अन्य कलाकारों में प्रसिद्द गीतकार बिपिन बहार , लोकगायक आनंद मोहन, दिवाकर द्वेवेदी , गौतम तूफ़ान, लूदडू दीवाना और सोनू सिंह सुरीला आदि हैं। फ़िल्म में लोक गायकों की भरमार है। दिवाकर द्वेवेदी उत्तर प्रदेश के प्रसिद्द लोक गायक माने जाते हैं। ढेर सारे गायकों को फ़िल्म में शामिल करने के सम्बन्ध में अरिमर्दन सिंह का कहना है की हर गायकों का अपना एक श्रोता वर्ग है, और बिहार यु.पी.में फ़िल्म हिट कराने में इन गायकों का भी अपना एक अहम् योगदान है। विजय लाल यादव के अनुसार इस फ़िल्म से उन्हें दर्शको का काफी प्यार मिला है। बहरहाल विजय लाल यादव को पुरा भरोसा है की उनकी फ़िल्म को मुंबई में भी अच्छा व्यवसाय मिलेगा ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें