बुधवार, सितंबर 28, 2016

इंडिवूड कार्निवल में सम्मानित हुए रवि किशन


भोजपुरी फ़िल्म जगत के इतिहास में एक पन्ना और जुड़ गया जब अंतर्राष्ट्रीय इंडिवूड फ़िल्म कार्निवल में भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन को भोजपुरी फ़िल्म जगत में अतुलनीय योगदान के लिए और इसके प्रसार में बढ़ावा देने के लिए सम्मानित किया गया । हैदराबाद के रामोजी राव फिल्मसिटी में आयोजित इस समारोह में रवि किशन ने भोजपुरी फ़िल्म जगत का प्रतिनिधित्व किया था ।समारोह में रवि किशन के हाथो प्रख्यात फ़िल्म मेकर श्याम बेनेगल और अपर्णा सेन को सम्मानित किया गया । इसके अलावा भोजपुरी फ़िल्म जगत पर उन्होंने 80 देशो के प्रतिनिधियों के समक्ष अपने विचार भी रखे । समारोह में केंद्रीय मंत्री बैंकैया नायडू की मौजूदगी में उन्हें सम्मानित भी किया गया । सम्मान से पूर्व रवि किशन के फ़िल्मी सफ़र का एक ए वी भी चलाया गया । छोटे से गाँव के इस बड़े अभिनेता के इस सफ़र पर वहा मौजूद देश विदेश के लोगो ने ताली बजाकर स्वागत किया । अपने सम्मान से अभिभूत रवि किशन ने बताया की यह पल उनके लिए ख़ास था क्योंकि उन्होंने अपनी फ़िल्म इंडस्ट्रीज की बात दुनिया के बड़े बड़े फिल्मकारों के समक्ष रखी । उल्लेखनीय है की रवि किशन दक्षिण भारतीय फ़िल्म जगत में भी खासे लोकप्रिय हैं । दुनिया के 80 देशो से आये निर्माता निर्देशक और वितरकों के इस महाकुम्भ में रवि किशन  हमेशा की तरफ अपने रंग में दिखे । बहरहाल , अंतर्राष्ट्रीय इंडीवुड फ़िल्म कार्निवल में रवि किशन की भागीदारी और उन्हें मिले सम्मान से भोजपुरी फ़िल्म जगत में हर्ष का माहौल है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें