रविवार, जुलाई 17, 2016

मोकामा ज़ीरो किलोमीटर के बाद अब पटना जंक्शन



भोजपुरी फिल्मो के संकट मोचन कहे जाने वाले प्रसिद्द फ़िल्म फाइनेंसर व निर्माता  सुजीत तिवारी ने मोकामा के बाद अब पटना की कहानी को फ़िल्मी परदे पर उतारने का फैसला किया है । मोकामा 0 किलोमीटर के निर्माण के बाद उन्होंने अपनी नयी फ़िल्म पटना जंक्शन की शुरुवात कर दी है । मुम्बई के एम्पायर स्टूडियो में फ़िल्म का भव्य मुहूर्त फ़िल्म के टाइटल सांग की रिकॉर्डिंग से हुई । इस गाने का संगीत दिया है मधुकर आनंद ने जबकि लिखा है श्याम देहाती ने जबकि इस गाने को गाया जुबली स्टार निरहुआ ने । सी पी आई मूवीज के बैनर तले बनने जा रही इस फ़िल्म के लेखक निर्दशक है संतोष मिश्रा , कार्यकारी निर्माता हैं इंद्रजीत शर्मा और प्रचारक हैं उदय भगत । फ़िल्म में निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी है जबकि अन्य मुख्य कलाकारों का चयन किया जा रहा है । मुहूर्त के अवसर पर भोजपुरी फ़िल्म जगत के कई नामी गिरामी लोगो ने शिरकत की जिनमे अभिनेत्री अंजना सिंह , अर्चना सिंह ,  रीतिका शर्मा , दिया सिंह , प्रियंका महाराज, कैसर इदरीसी , बिहार विधानसभा के सदस्य संजय  यादव , निर्माता सुनील बूबना , निर्देशक जगदीश शर्मा , असलम शेख ,  रवि कश्यप आदि मौजूद थे । इस मौके पर पत्रकारो से बातचीत करते हुए निर्माता सुजीत तिवारी ने बताया पटना जंक्शन भी मोकामा 0 किलोमीटर की तरह आम भोजपुरी फिल्मो से अलग होंगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें