गुरुवार, सितंबर 20, 2012

भक्ति भाव में डूबे भोजपुरिया सितारे

 महाराष्ट्र में  गणेशोत्सव का वो ही महत्व है जो बिहार में छठ का और इन दिनों वहाँ   गणेशोत्सव  की धूम है ऐसे में महाराष्ट्र में बसे भोजपुरिया सितारे भी उसी रंग में रंग गए हैं और भक्ति भाव में डूब गए हैं. वैसे तो  सार्वजनिक  गणेशोत्सव दस दिनों का त्यौहार है पर अपने अपने घरो में भगवान गणेश की पूजा करने वाले लोग उन्हें अपनी सुविधानुसार डेढ़ दिन या पांच दिन के लिए स्थापित करते हैं. भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार रवि किशन के यहाँ डेढ़ दिनों के लिए बाप्पा विराजमान होते हैं और यह परंपरा लगभग दस वर्षों से चली आ रही है , पर इस वर्ष   गणेशोत्सव  में वो अपने घर पर नहीं बल्कि चंडीगढ़ में हिंदी फिल्म लकी कबूतर की शूटिंग में व्यस्त है. उन्होंने सोशल नेटवर्क साईट और अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगो को   गणेशोत्सव की बधाई दी है. अभिनेता विनय आनंद भी गणेश भक्त है और बचपन से ही उनके यहाँ भगवान गणेश विराजमान होते आये हैं. उन्होंने बताया की उनका बचपन उनके मामा अभिनेता गोविंदा के यहाँ बीता था और होश सँभालते ही उन्होंने हर वर्ष अपने घर में भगवान गणेश को विराजमान होते देखा और यह परंपरा उन्होंने अपने घर में भी कायम रखी है . भोजपुरी की हॉट केक कही जाने वाली अभिनेत्री अंजना सिंह की भगवान गणेश में गहरी आस्था है . यही वजह है की अपने मुंबई आगमन के साथ ही उन्होंने अपने घर में भगवान गणेश को विराजमान करना शुरू कर दिया और लगातार तीसरी बार उनके घर भगवान गणेश विराजमान हुए हैं. वो कहती हैं वो आज जो भी हैं उनके पीछे भगवान गणेश की ही कृपा दृष्टि है .  अभिनेत्री संगीता तिवारी के यहाँ भी भगवान गणेश पांच दिनों के लिए विराजमान हैं. मुंबई में ही पली बढ़ी इस बिहारी बाला के यहाँ यह सिलसिला बरसो से जारी है . भोजपुरिया खलनायिकी के सिरमौर अवधेश मिश्रा के यहाँ पिछले नौ साल से भगवान गणेश विराजमान हो रहे हैं. वो भी अपनी सफलता का श्रेय भगवान गणेश और साईं बाबा को देते हैं. इसी तरह प्रसिद्द निर्देशक जगदीश शर्मा और बौबी सिंह के यहाँ भी गणपति की धूम है . जगदीश शर्मा के यहाँ जहाँ पचीस साल से यह सिलसिला चल रहा है वहीँ बौबी सिंह के घर इस साल से यह सिलसिला शुरू हो रहा है . 

रविवार, सितंबर 16, 2012

रांची में अंजन के रोड शो में गुंजन



भोजपुरी फिल्मो की जानी मानी अभिनेत्री गुंजन पन्त ने रांची में अंजन टीवी के रोड शो में अपना जलवा बिखेरा. रविवार को लगभग २०० छोटी बड़ी गाड़ियों का काफिला रांची के विभिन्न सडको से गुजरा . इस शो का उद्देश्य नए मनोरंजन चैनल अंजन टीवी का प्रोमोशन करना था.  इस मौके पर अंजन टीवी के चैनल हेड मंजीत हंस और कंटेंट हेड रजनी सिंह भी मौजूद थे.
रविवार की सुबह अंजन टीवी के गाड़ियों का काफिला जब रांची की सडको पर निकाला तो लोगो में काफी उत्सुकता देखी गयी . अभिनेत्री गुंजन पन्त ने कई जगह इस काफिले में भाग लिया और मौजूद लोगो से सीधा संवाद स्थापित किया. उन्होंने लोगो से सवाल पूछे और सही जवाब देने पर गिफ्ट भी बांटे.  अंजन टीवी के चैनल हेड ने इस अनूठे रोड शो के सम्बन्ध में बताया की  40 दिनों में उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के 40 शहरों में 5000 कि.मी. की दूरी तय करते हुए 30 सितम्बर को सफलतापूर्वक खत्म होगा . इस रोड शो का नारा होगा, ‘जियो हर पल’ और यही चैनल का टैग लाइन भी है। हमारा उद्देश्य है कि लोग हमारे अत्यंत विचारशील, विलक्षण एवं सुंदर कार्यक्रमों द्वारा प्रेरित हों और भरपूर आनंद लें. चैनल के हेड मंजीत हंस विश्वास पूर्वक कहते हैं, जब भी हम कोई बड़ा कार्यक्रम करते हैं तो हम हर एक के अशीर्वाद की कामना करते हैं। इस रोड शो के द्वारा हम उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखण्ड के लोगों का आशीर्वाद पाना चाहते हैं.

मंगलवार, सितंबर 04, 2012

LAHOO KE DO RANG – Editing Completed


Editing of Anil & Anil films Entertainment in association with yash 999 movie’s Lahoo Ke Do has been completed at park Avenue under the supervision of editor Jeetendra Singh Jeetu . The film is being produced by Anil Kushwaha & Kailash Kesarwani, directed by Manjul Thakur, story-screenplay-dialogue by Manoj K. Kushwaha, music by Sonu Anand, lyrics by Pyarelal yadav, Krishna Bedardi and Vinay Belaur, cinematography by Pramod pandey, action by Dilip Yadav. It stars – Khesari lal Yadav, Rajesh Raj, Anjana Singh, Priya Sharma, Sanjay Pande, Ayaz khan, Ratnesh Baranvaal, Kiran Yadav, Sujeet Sarthak, Pushpendra Singh, Prem Dube, Shivam Bihari , Khushmit Gil and others.  

शनिवार, सितंबर 01, 2012

अच्छे कार्यक्रम हमारी प्राथमिकता - रजनी सिंह


हम ना किसी से प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं और ना ही किसी से आगे बढ़ने की हमारी योजना है , हम सही दिशा और सही सोच के साथ भोजपुरी जगत में कदम रख रखे हैं और अच्छे सन्देशप्रद कार्यक्रम देना हमारी पहली प्राथमिकता होगी . यह कहना है भोजपुरी के नए मनोरंजन चैनल अंजन टी वी की कंटेंट हेड रजनी सिंह का. मोतिहारी में  भोजपुरी में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने अंजन टीवी के कार्यक्रमों की रूप रेखा स्थानीय पत्रकारों के समक्ष रखी. 
उल्लेखनीय है की हाल में में लौंच हुए अंजन टीवी ने अपने चैनल के बारे में आम लोगो तक पहुचाने के लिए बिहार , उत्तर प्रदेश व झारखण्ड के विभिन्न शहरो में कार्यक्रम आयोजित किये हैं. इसी कड़ी में चैनल की कंटेंट हेड रजनी सिंह मोतिहारी में मौजूद थी. उन्होंने आगे बताया की लोगों में भोजपुरी के प्रति रुझान बहुत बढ़ता जा रहा है और इसी तरह से इसके आकर्षणपूर्ण मनोरंजन प्रदान वाली इण्डस्ट्री का भी विस्तार हो रहा है. चैनल हेड मंजीत हंस ने एक लम्बे सर्वेक्षण के बाद अंजन टीवी को आम दर्शको के समक्ष रखने की योजना बनायीं. अंजन टीवी  भोजपुरी भाषा में विशेष रूप से भावी पीढ़ी के मनोरंजन हेतु समर्पित होगी . यह चैनल ए.ए.पी. मीडिया का उपक्रम है, जिसका उद्देश्य है - उच्च क्वालिटी के अनुपम और उत्कृष्ट रूप् से सुनियोजित भोजपुरी के मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत करना। यह चैनल चैबीसों घंटे मनोरंजन करेगा, जिसमें - भोजन, स्वास्थ्य, संगीत, फिल्म्स, सोप्स, रियलिटी शोज़, कोमेडी, यात्रा और लाइफ़ स्टाइल से सम्बन्धित विविध कार्यक्रम रहेंगे। रियलिटी शोज़ के अधिकतर कार्यक्रमों में भोजपुरी इण्टस्ट्री की जानी-मानी हस्तियों उद्घोषक  के रूप में नजर आयेंगी और उनको नयापन देने और मनोरंजक बनाने हेतु भी इनका सहयोग लिया जायेगा। साथ-साथ चैनल हर दिन ढेर साले नये-नये कार्यक्रमों का भी समावेश करेगा।