गुरुवार, जून 07, 2012

सिनेपोलिस में गूंजा प्यार जिंदाबाद


  • बरसो पहले अमिताभ बच्चन व रजनीकांत को लेकर कई बड़ी हिट फिल्म बना चुकी तेलगु की सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माण कंपनी श्री राघवेन्द्र फिल्म्स ने  लम्बे अरसे बाद  एक बार फिर उत्तर भारत की ओर रुख किया है और प्यार जिंदाबाद  नाम की एक फिल्म का निर्माण किया है. आठ मई को रिलीज़ हो रही इस फिल्म का प्रीमियर गुरुवार  को  पटना के प्रसिद्द सिनेपोलिस में किया गया. . इस मौके पर फिल्म के अभिनेता पंकज केसरी,  अभिनेत्री सजल शर्मा, फिल्म के संगीतकार सिद्दार्थ श्रीवास्तव सहित पटना की कई जानी मानी हस्तियाँ मौजूद थे.  फिल्म में पंकज केसरी , सेज़ल शर्मा, सारा रोमांटिक भूमिका हैं . जैसा की फिल्म के नाम से ही ज़ाहिर होता है  प्यार जिंदाबाद सच्चे प्यार को पाने के लिए एक युवक के संघर्ष की कहानी है जिसमे रोमांस और एक्शन का अद्भूत मिश्रण है .  श्री राघवेन्द्र इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी प्यार जिंदाबाद के निर्माता काशी जी. और निर्देशक हैं मोहन राव. फिल्म के संगीतकार सिद्दार्थ श्रीवास्तव, गीतकार श्याम जी श्याम व लेखक राजीव यादव हैं. फिल्म के अन्य प्रमुख कलाकारों में हीरालाल यादव, सिद्दार्थ शर्मा व राजीव यादव शामिल है. फिल्म की पूरी शूटिंग हैदराबाद के रामोजी राव फिल्म सिटी में हुई है. निर्माता काशी जी. के अनुसार प्यार जिंदाबाद उनकी पुरानी हिंदी फिल्मो की तरह ही सधी हुई स्क्रिप्ट पर बनी फिल्म है जिसमे मनोरंजन का भरपूर मसाला है जिसके कारण दर्शक इसे अवश्य पसंद करेंगे. उन्होंने आगे कहा की पंकज केसरी , सेज़ल शर्मा की जोड़ी ने बहुत ही अच्छा काम किया है उनके अभिनय से फिल्म में चार चाँद लग गया है.  अभिनेता पंकज केसरी के अनुसार श्री राघवेन्द्र इंटरटेनमेंट की फिल्म में काम करना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है . बिहारी अभिनेता पंकज केसरी ने आगे बताया की बिहार उनकी जन्मभूमि है इसीलिए वो अपना कोई भी फ़िल्मी कार्यक्रम बिहार में ही करना पसंद करते हैं. प्यार जिंदाबाद कल से सिनेपोलिस सहित बिहार के कई सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें