सोमवार, मई 07, 2012

रवि किशन के हाथ फिर आया रिमोट



भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन ने बरसों पहले अपने हाथ में रिमोट लिया था तो बॉक्स ऑफिस पर हंगामा बरप गया है . अब एक बार फिर से रवि किशन ने अपने हाथो में रिमोट लेकर उसी इतिहास को दोहराने की तैयारी शुरू कर दी है . उल्लेखनीय है की भोजपुरी फिल्मो के इतिहास में दस बड़ी सफल फिल्मो में से एक थी भोजपुरी फिल्मो के शो मैन मोहनजी प्रसाद की फिल्म पंडित जी बतायीं ना बियाह कब होई .  फिल्म के गानों ने जबरदस्त धूम मचाई थी और दर्शको की भारी भीड़ सिनेमा घरो में उमड़ी  थी . उस फिल्म का एक गाना था - तोहार लहंगा उठा देब रिमोट से , जो आज भी भोजपुरिया कार्यक्रमों में जम कर तालियाँ बटोरता है. अब उसी गाने का नया अंदाज़  जल्द ही दर्शको को देखने को मिलेगा अलट्युरा फिल्म की पहली भोजपुरी फिल्म रणवीर में. इस गाने को संगीतबद्ध किया है गुनवंत सेन ने .  निर्देशक फ़िरोज़ खान,  निर्माता अनिल सुन्कारना व मनीषा कृष्णा की इस फिल्म में रवि किशन के अपोजिट तीन तीन नायिका हैं जिनमे काजल राघानी,  कृषा खंडेलवाल व इशा खान शामिल हैं. पंडित जी बतायीं ना बियाह कब होई वाले गाने में रवि किशन जहां नगमा का लहंगा रिमोट से उठाते हैं वहीँ रणवीर के गाने में नगमा की जगह काजल राघानी हैं . रवि किशन के अनुसार रणवीर के सभी गाने दर्शको को झूमने पर मजबूर कर देंगे और फ़िरोज़ खान ने उसे बड़े ही खुबसूरत अंदाज़ में फिल्माया है जो दर्शको को बहुत पसंद आने वाले हैं. उल्लेखनीय है की   अलट्युरा फिल्म्स तेलगु फिल्म इंडसट्रीज़  की जानी मानी फिल्म निर्माण कंपनी ए के इंटरटेनमेंट व 14 रील्स इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की सहयोगी कंपनी है.इसी माह बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही इस फिल्म में रवि किशन, काजल राघानी, कृशा खंडेलवाल, इशा खान, ब्रिजेश त्रिपाठी, जी. रवि कुमार, अनूप अरोड़ा,  हैरी जोश, राकेश त्रिपाठी, फ़रीन, अभिलाषा, शीतल , मेरी आदि मुख्य भूमिका में है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें