रविवार, जनवरी 24, 2010

अनाथ बच्चो के हाथो फिल्म का म्यूजिक रिलीज़



आम तौर पर किसी भी फिल्म का म्यूजिक किसी न किसी बड़े स्टार या नामी हस्तियों द्वारा रिलीज़ किया जाता है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है की किसी फिल्म का म्यूजिक हिन्दू और मुस्लिम दो अलग अलग कौम के अनाथ बच्चो द्वारा रिलीज़ किया गया। जी हाँ न्यू फेस ऑफ़ इंडिया प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित फिल्म न्यू फेस ऑफ़ इंडिया का मकसद ही गरीब अनाथ बच्चो को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है। यही वजह है की फिल्म का म्यूजिक सूरज और इस्माइल नाम के दो अनाथ बच्चो द्वारा रिलीज़ किया गया। फिल्म के निर्माता एम.एस.खतीब और निर्देशक एम.एस.खतीब एवं रमेश शर्मा हैं। एम.एस.खतीब ने बताया की आम तौर पर फिल्म निर्माण का मकसद पैसा और नाम कमाना है, लेकिन हमारा मकसद फिल्म से आये पैसो को गरीब और अनाथ बच्चो के भविष्य का निर्माण करना है। उन्होंने बताया की फिल्म का नाम भी इसी उद्देश्य से रखा गया है क्योंकि हम जरुरत मंद बच्चो की पढाई लिखाई में योगदान देकर उन्हें अपने देश का नया चेहरा बनाना चाहते हैं। देश की सामजिक समस्याओ का भी इस फिल्म में बखूबी चित्रण किया गया है। हम लोग आतंकवाद की चर्चा तो करते हैं लेकिन आतंकवाद का समूल नष्ट करने के कोई भी उपाय नहीं करते हैं। खतीब के अनुसार फिल्म समाज का दर्पण होता है इसीलिए फिल्मकारों को चाहिए की समाज की सही तस्वीर पेश करने के साथ साथ समाज की बुराइयों को दूर करने का भी प्रयास करें। न्यू फेस ऑफ़ इंडिया का म्यूजिक अनाथ बच्चो द्वारा जारी करने के सम्बन्ध में उन्होंने बताया की हमने एक नई शुरुवात की है , जब फिल्म का विषय वस्तु उनपर आधारित है तो उनका यहाँ होना ज़रूरी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें