सोमवार, दिसंबर 14, 2009

रवि जानना चाहते हैं सोनिया और बिग बी का पूर्व जन्म का राज



कुछ सप्ताह पहले एनडीटीवी इमेजिन पर शुरू हुए रोमांचक टीवी शो राज पिछले जन्म का की टीआरपी के उछाल मारने के साथ ही कई सिलिब्रिटी में अपने पिछले जन्म की बातें जानने की चाह बढ़ गई है। हाल ही में बिपाशा वसु ने भी ऐसी इच्छा जाहिर की और पता चला है कि कई अन्य सिलिब्रिटी ने भी शो के कर्ता-धर्ताओं से संपर्क साधा है। इस शो का संचालन जाने-माने अभिनेता व भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रविकिशन शुक्ल कर रहे हैं। चूंकि रवि इन दिनों एक भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में वाराणसी व भदोही के प्रवास पर हैं लिहाजा इस मुद्दे पर रविवार को उनकी प्रतिक्रिया मिल गई। यह पूछे जाने पर कि सिलिब्रिटी की लंबी लिस्ट में आप सबसे पहले किसका पिछला जन्म जानना चाहेंगे, वह तपाक से बोले- सोनिया गांधी और अमिताभ बच्चन (बिग बी)। इस अतिजिज्ञासा के पीछे उनका अलग तर्क है। कहते हैं- सोनिया गांधी चाहतीं तो पति की मौत के बाद दोनों बच्चों के साथ इटली चली जातीं लेकिन उन्होंने भारत में रहकर न केवल अपने परिवार को संबल दिया बल्कि देश को नई दिशा देने में भूमिका निभा रही हैं। उनके त्याग और समर्पण से ऐसा लगता है कि पिछला जन्मस्थल भारत ही रहा। यहां की माटी में उन्होंने जो शक्ति व संस्कार पाया, वह आज भी उनके कार्य व्यवहार से परिलक्षित होता है। दूसरे अमिताभ बच्चन का इसलिए कि 67 साल की उम्र में भी पा सरीखी फिल्म कर उन्होंने यह साबित कर दिया कि उनकी यह ऊर्जा केवल एक जन्म की नहीं बल्कि कई जन्मों से हासिल है। निश्चय ही पिछले जन्म में भी उन्होंने कोई बड़ा काम किया होगा, जो आज उनके हर व्यवहार में नजर आता है। वह नए अभिनेताओं के प्रेरणाFोत तो हैं ही, कहीं उनसे ज्यादा ऊर्जावान भी। रवि का मानना है कि दोनों शख्सियत का राज जानने की इच्छा हर हिन्दुस्तानी की होगी। शो के बारे में उनका कहना है कि यह अनूठा है और हॉट सीट पर बैठे व्यक्ति की चेतना का ध्यान तकनीक के जरिए उनके पिछले जन्म में ले जाया जाता है। शो के जरिए अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं मिल रहा? इस सवाल पर रविकिशन कहते हैं- मैं जौनपुर की केराकत तहसील के बिसुई गांव के जाने-माने पुजारी पं. श्यामनारायण शुक्ल का बेटा हूं और काफी धार्मिक भी। बचपन से ही मुझे ऐसे संस्कार मिले हैं और मेरा इसमें पूर्ण विश्वास है। वैज्ञानिक तथ्य भी है कि व्यक्ति के जीवन में उसके कर्मो की मुख्य भूमिका होती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें