रविवार, जुलाई 17, 2016

वृक्षारोपण से रवि किशन ने की जन्मदिन की शुरुवात


भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन ने इस साल के अपने जन्मदिन को यादगार बना दिया । सुबह उठते ही अपने माता पिता के आशीर्वाद के बाद उन्होंने अपने कॉम्पलेक्स के बाहर एक पेड़ लगा कर पर्यावरण का सन्देश देते ही जन्मदिन की शुरुवात की । वृक्षारोपण समारोह का आयोजन गो ग्रीन फाउंडेशन के द्वारा किया गया था । इस मौके पर उन्होंने लोगो से अपील भी की घर में नए सदस्यों  के आगमन पर एक वृक्ष अवश्य लगाएं । इसके पूर्व जन्मदिन की पूर्व संध्या पर रवि किशन को उनके कुछ नज़दीकी लोगो ने सरप्राइज़ पार्टी दी जिनमे दक्षिण भारतीय फ़िल्म जगत से जुड़े कुछ लोगो के अलावा भोजपुरी फ़िल्म जगत के कई जाने माने लोग शामिल हुए जिनमे दिनेश लाल यादव निरहुआ , रानी चटर्जी , पाखी हेगड़े , अंजना सिंह ,  आम्रपाली दुबे , मधु शर्मा ,  संगीता तिवारी , गुंजन पंत , पूनम दुबे , अर्चना सिंह , निर्माता अभय सिन्हा , राहुल कपूर , विवेक रस्तोगी, समीर आफताब , राजन मोदी ,   सनोज मिश्रा , उदय भगत , प्रशांत निशांत आदि मौजूद थे । उल्लेखनीय है की रविवार सुबह से ही उन्हें सोशल मीडिया पर और व्यक्तिगत रूप से बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है । सभी कलाकारों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें