पूर्वांचल टॉकीज के बैनर तले निर्माता विकास कुमार व निर्देशक प्रेमांशु सिंह की भोजपुरी फ़िल्म ‘साजन चले ससुराल 2’ का ट्रेलर और गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। खेसारी लाल यादव और स्मृति सिन्हा अभिनीत इस फ़िल्म को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। हालांकि यह फ़िल्म साजन चले ससुराल का सीक्वल है लेकिन यह बाकि कि भोजपुरी सीक्वल फिल्मों से हट कर है। यह फिल्म 22 जुलाई से सिनेमाघरों में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही है। उल्लेखनीय है की वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड ने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया है और लोगो की फिल्म के प्रति उत्सुकता को देखते हुए रोज़ एक गाना यु ट्यूब पर रिलीज़ कर रही है , जिसे अपलोड होते ही भारी संख्या में दर्शक मिल रहा है। इस फ़िल्म के निर्देशक हैं प्रेमांशु सिंह हैं निर्माता है विकास कुमार। फ़िल्म के संगीतकार हैं अविनाश झा घुँघरू जबकि गीतकार है प्यारे लाल कवि जी , श्याम देहाती , आज़ाद सिंह , अरविन्द तिवारी, विभाकर पांडे और पवन पांडे । फ़िल्म के लेखक हैं मनोज के कुशवाहा व एडिटर जीतेन्द्र सिंह जीतू हैं। फ़िल्म के मुख्य कलाकारों में खेसारी लाल यादव, स्मृति सिन्हा, अनूप अरोरा , प्रकाश जैस, अयाज़ खान , विनोद मिश्रा , किरण यादव , माया यादव , विकास सिंह वीरप्पन , सी पी भट्ट, अभय राय और अतिथि भूमिका में अक्षरा सिंह की मौजूदगी है। फिल्म के प्रचारक हैं उदय भगत।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें