रविवार, जुलाई 17, 2016

मोकामा ज़ीरो किलोमीटर के बाद अब पटना जंक्शन



भोजपुरी फिल्मो के संकट मोचन कहे जाने वाले प्रसिद्द फ़िल्म फाइनेंसर व निर्माता  सुजीत तिवारी ने मोकामा के बाद अब पटना की कहानी को फ़िल्मी परदे पर उतारने का फैसला किया है । मोकामा 0 किलोमीटर के निर्माण के बाद उन्होंने अपनी नयी फ़िल्म पटना जंक्शन की शुरुवात कर दी है । मुम्बई के एम्पायर स्टूडियो में फ़िल्म का भव्य मुहूर्त फ़िल्म के टाइटल सांग की रिकॉर्डिंग से हुई । इस गाने का संगीत दिया है मधुकर आनंद ने जबकि लिखा है श्याम देहाती ने जबकि इस गाने को गाया जुबली स्टार निरहुआ ने । सी पी आई मूवीज के बैनर तले बनने जा रही इस फ़िल्म के लेखक निर्दशक है संतोष मिश्रा , कार्यकारी निर्माता हैं इंद्रजीत शर्मा और प्रचारक हैं उदय भगत । फ़िल्म में निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी है जबकि अन्य मुख्य कलाकारों का चयन किया जा रहा है । मुहूर्त के अवसर पर भोजपुरी फ़िल्म जगत के कई नामी गिरामी लोगो ने शिरकत की जिनमे अभिनेत्री अंजना सिंह , अर्चना सिंह ,  रीतिका शर्मा , दिया सिंह , प्रियंका महाराज, कैसर इदरीसी , बिहार विधानसभा के सदस्य संजय  यादव , निर्माता सुनील बूबना , निर्देशक जगदीश शर्मा , असलम शेख ,  रवि कश्यप आदि मौजूद थे । इस मौके पर पत्रकारो से बातचीत करते हुए निर्माता सुजीत तिवारी ने बताया पटना जंक्शन भी मोकामा 0 किलोमीटर की तरह आम भोजपुरी फिल्मो से अलग होंगी ।

वृक्षारोपण से रवि किशन ने की जन्मदिन की शुरुवात


भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन ने इस साल के अपने जन्मदिन को यादगार बना दिया । सुबह उठते ही अपने माता पिता के आशीर्वाद के बाद उन्होंने अपने कॉम्पलेक्स के बाहर एक पेड़ लगा कर पर्यावरण का सन्देश देते ही जन्मदिन की शुरुवात की । वृक्षारोपण समारोह का आयोजन गो ग्रीन फाउंडेशन के द्वारा किया गया था । इस मौके पर उन्होंने लोगो से अपील भी की घर में नए सदस्यों  के आगमन पर एक वृक्ष अवश्य लगाएं । इसके पूर्व जन्मदिन की पूर्व संध्या पर रवि किशन को उनके कुछ नज़दीकी लोगो ने सरप्राइज़ पार्टी दी जिनमे दक्षिण भारतीय फ़िल्म जगत से जुड़े कुछ लोगो के अलावा भोजपुरी फ़िल्म जगत के कई जाने माने लोग शामिल हुए जिनमे दिनेश लाल यादव निरहुआ , रानी चटर्जी , पाखी हेगड़े , अंजना सिंह ,  आम्रपाली दुबे , मधु शर्मा ,  संगीता तिवारी , गुंजन पंत , पूनम दुबे , अर्चना सिंह , निर्माता अभय सिन्हा , राहुल कपूर , विवेक रस्तोगी, समीर आफताब , राजन मोदी ,   सनोज मिश्रा , उदय भगत , प्रशांत निशांत आदि मौजूद थे । उल्लेखनीय है की रविवार सुबह से ही उन्हें सोशल मीडिया पर और व्यक्तिगत रूप से बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है । सभी कलाकारों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है ।


बुधवार, जुलाई 13, 2016

आलोक कुमार के पदचिह्नों पर चलना है - विकास

भोजपुरी फ़िल्म जगत में उत्साही और फ़िल्म के लिए समर्पित युवाओं का आगमन हो चुका है । उन्ही में से एक हैं विकास कुमार । विकास ने इसी साल अपनी फ़िल्म निर्माण कंपनी पूर्वांचल टाकिज की स्थापना की और भोजपुरी की दो बड़ी फिल्मो का निर्माण कर डाला । विकास की पहली फ़िल्म साजन चले ससुराल 2 इसी माह 22 जुलाई को रिलीज़ हो रही है जबकि बेटा भी प्रदर्शन के लिए तैयार है । साजन चले ससुराल 2 में जहां खेसारी लाल यादव और स्मृति सिन्हा की जोड़ी है वहीँ बेटा में जुबली स्टार निरहुआ , आम्रपाली दुबे और अंजना सिंह मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म निर्माण की हर बारीकियों को समझने के बाद इस क्षेत्र में उतरने वाले विकास से उनके सफ़र पर विस्तृत चर्चा हुई । प्रस्तुत है कुछ अंश -
भोजपुरी फिल्मो में निर्माताओं का भविष्य कितना सुरक्षित है , क्योंकि अक्सर निर्माताओं के डूबने की बात की जाती है ? 
मुझे नहीं लगता की निर्माताओं का भविष्य सुरक्षित नहीं है । दरअसल फ़िल्म निर्माण एक कला है जूनून है । जो इसे मानकर फ़िल्म बनाते हैं उन्हें ज्यादा समस्या नहीं आती पर भोजपुरी की यह विडम्बना है की यहाँ जुनूनी निर्माताओं की कमी है । यहाँ ऐसे लोग अधिक हैं जो इसकी चकाचौध देख कर इस क्षेत्र में उतरते हैं । बिना जानकारी के किसी भी क्षेत्र में उतरना खतरनाक होता है । वैसे भोजपुरी में इन दिनों कुछ युवाओं ने आकर भोजपुरी के भविष्य की अच्छी उम्मीद जगाई है । प्रवेश लाल , राहुल खान, समीर आफताब, अनंजय रघुराज और अजय श्रीवास्तव   युवा निर्माता है और उन्होंने खुद को सिद्ध किया है । अब मेरी बारी है ।
अपनी फिल्मो के बारे में बताइये ?
मेरी दो फिल्में बन कर तैयार है । साजन चले ससुराल 2 इसी महीने रिलीज़ हो रही है । दुसरी फ़िल्म बेटा अंतिम चरण में है और जल्द ही प्रदर्शित होगी । साजन चले ससुराल 2   भोजपुरी की पहली ऐसी सिक्युवल फ़िल्म है जिसकी कहानी पहली फ़िल्म की कहानी के बाद शुरू होती है । संयोगिता फ़िल्म के आलोक कुमार ने उस फ़िल्म का निर्माण किया था और मैं भी बतौर कार्यकारी निर्माता उस फ़िल्म से जुड़ा था । दोनों ही फिल्मो में खेसारी लाल यादव और स्मृति सिन्हा हैं और दोनों के ही निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं । फ़िल्म एक फैमिली ड्रामा और रिश्तों के उतार चढ़ाव पर केंद्रित है । दुसरी फ़िल्म बेटा में निरहुआ , आम्रपाली और अंजना सिंह मुख्य किरदार में हैं । निर्देशक हैं विशाल वर्मा । बेटा में हर वो रंग है जिसे दर्शक पसंद करते हैं ।
कहा जाता है की आपकी दोनों ही फिल्मो में आलोक कुमार की छाप है ?
बिलकुल और होना भी चाहिए । मेरा उनके साथ दस फिल्मो का रहा है । राजा भोजपुरिया से लेकर गंगा जमना सरस्वती तक मैं संयोगिता फिल्म्स से जुड़ा रहा हूँ और आलोक कुमार से ही मैंने निर्माण की हर बारीकियों को सीखा है । सच कहें तो मैं उनके ही पदचिन्हों पर चल रहा हूँ । फ़िल्म देखकर दर्शको को उनकी ही फिल्मो का आभास होगा ।
अगला सफ़र निर्देशन की ओर तो नहीं ?
ऐसा मैंने अभी तक सोचा नहीं है क्योंकि खाना बनाने की हर विधि को जानना और उसे थाली में परोसने में बहुत अंतर होता है । भोजपुरी में अच्छे अच्छे निर्देशक हैं और जिनका जो काम है वही करना चाहिए ।
अगली योजना क्या है ?
दो तीन विषयों पर काम चल रहा है । एक फ़िल्म के प्री प्रोडक्शन का काम पूरा भी हो चुका है । जल्द ही उसकी घोषणा कर दी जायेगी । वो मल्टी स्टारर फ़िल्म होगी और अभी उसकी घोषणा करना जल्दबाजी होगी ।

शुक्रवार, जुलाई 08, 2016

राम लखन में मेरे कई शेड्स ----शुभी शर्मा

भोजपुरी फिल्मों की ड्रीम  गर्ल कही जाने वाली शुभी शर्मा इन दिनों अपनी फ़िल्म राम  लखन को लेकर काफी चर्चा है । निरहुआ इंटरटेनमेंट की इस फ़िल्म में वो लंबे अरसे के बाद अपने को स्टार प्रवेश लाल के साथ दिखने वाली है । शुभी ने अपने भोजपुरी फ़िल्म सफ़र की शुरुवात प्रवेश लाल के ही साथ फ़िल्म चलनी के चालल दुल्हा से की थी । हाल ही में इस फ़िल्म का पोस्टर सोशल मीडिया में रिलीज़ किया गया । पोस्टर पर जुबली स्टार निरहुआ , आम्रपाली दुबे और प्रवेश लाल के साथ अलग अलग अंदाज़ में शुभी शर्मा नज़र आई । शुभी से उनकी फ़िल्म राम लखन सहित फ़िल्मी सफ़र पर विस्तृत चर्चा हुई । प्रस्तुत है कुछ अंश . ..
आप अपने पहले को स्टार प्रवेश लाल के साथ एक बार फिर आ रही है ।इस बार क्या अंदाज़ होगा आप लोगो का ?
मैंने अपना फ़िल्मी सफ़र प्रवेश लाल के साथ ही शुरू किया था और उनके व्यवहार के कारण और सपोर्टिंग नेचर के कारण वे मेरे अच्छे दोस्त बन गए हैं । हमने साथ साथ कई फिल्में की लेकिन प्रवेश लाल की फ़िल्म निर्माण में व्यस्तता के कारण वे परदे से दूर हो गए । ढाई साल के अंतराल पर उन्होंने अपने होम प्रोडक्शन की फ़िल्म राम लखन में अपने बड़े भाई निरहुआ के साथ लखन की भूमिका से वापसी का फैसला किया । उनके इस फैसले से सभी खुश थे और जब उन्होंने मुझे अपने अपोजिट साइन की तो लगा एक बार फिर हमारा साथ लंबा चलने वाला है ।
किस तरह की फ़िल्म है राम लखन
राम लखन एक पारिवारिक फ़िल्म है जिसे आप हर घर की कहानी कह सकते हैं । जिस तरह हर गाँव में होता है कुछ लोगो को भाई भाई का प्यार , सास बहु का प्यार , देवरानी जेठानी का प्यार रास नहीं आता । वैसे लोग अक्सर अपनों के बीच दीवार खड़ी करने का काम करते हैं  लेकिन प्यार का आधार भरोसा पर टिका हो तो रिश्तों में दरार पैदा करना आसान नहीं होता ।
फ़िल्म को लेकर कितनी आशावान हैं आप ?
कई ऐसे पहलू होते हैं जो किसी भी फ़िल्म की सफलता का कारण बनते हैं । जहां तक मेरा मानना है राम लखन अपने में एक परिपूर्ण फ़िल्म है । एक तो फ़िल्म की कहानी और उसका फिल्मांकन बहुत अच्छा है । निर्देशक सतीश जैन की सारी फिल्में अच्छी होती है । राम लखन को भी उन्होंने बहुत ही प्यार से सजाया है । लोगो को अपनी माटी की खुशबू के साथ नयापन भी देखने को मिलेगा ।
अपनी अन्य फिल्मो के बारे में बताइये ? 
मेरी कई फिल्में आने वाली है जिसमे राज कुमार पांडे की दुल्हन चाही पाकिस्तान से , सनोज मिश्रा की धर्म के सौदागर , राजपूत फ़िल्म फैक्ट्री की तीन बुरबक आदि शामिल है ।
“दुल्हन चाही पाकिस्तान से” मोहब्बत की सच्ची दास्ताँ है।  अपनी मोहब्बत को पाने के लिए धर्म , आतंक की दीवार को तोड़  कर एक प्रेमी किस तरह अपनी मोहब्बत का दीदार करता है यही  इसका सार है।  फिल्म आतंक पर भी एक तमाचा है। धर्म के सौदागर में मैं पहली बार एक मुस्लिम लड़की की भूमिका में हूँ जबकि तीन बुरबक में कुछ अलग अंदाज़ में मैं हूँ ।

मंगलवार, जुलाई 05, 2016

‘साजन चले ससुराल 2’ के ट्रेलर - गानों की धूम

पूर्वांचल टॉकीज के बैनर तले निर्माता विकास कुमार व निर्देशक प्रेमांशु सिंह की  भोजपुरी फ़िल्म ‘साजन चले ससुराल 2’ का ट्रेलर और गाना  यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। खेसारी लाल यादव और स्मृति सिन्हा अभिनीत इस फ़िल्म को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। हालांकि यह फ़िल्म साजन चले ससुराल का सीक्वल है लेकिन यह बाकि कि भोजपुरी सीक्वल फिल्मों से हट कर है।  यह फिल्म 22 जुलाई से सिनेमाघरों में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही है। उल्लेखनीय है की वर्ल्ड   वाइड रिकॉर्ड ने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया है और लोगो की फिल्म के प्रति उत्सुकता को देखते हुए रोज़ एक गाना यु ट्यूब पर रिलीज़ कर रही है , जिसे अपलोड होते ही भारी संख्या में दर्शक मिल रहा है।   इस फ़िल्म के निर्देशक हैं प्रेमांशु सिंह हैं निर्माता है विकास कुमार। फ़िल्म के संगीतकार हैं अविनाश झा घुँघरू जबकि गीतकार है प्यारे लाल कवि जी , श्याम देहाती , आज़ाद सिंह , अरविन्द तिवारी, विभाकर पांडे और पवन पांडे । फ़िल्म के लेखक हैं मनोज के कुशवाहा व एडिटर जीतेन्द्र सिंह जीतू हैं। फ़िल्म के मुख्य कलाकारों में खेसारी लाल यादव, स्मृति सिन्हा, अनूप अरोरा , प्रकाश जैस, अयाज़ खान , विनोद मिश्रा , किरण यादव , माया यादव , विकास सिंह वीरप्पन , सी पी भट्ट, अभय राय और अतिथि भूमिका में अक्षरा सिंह की मौजूदगी है। फिल्म के प्रचारक हैं उदय भगत।