चर्चित धारावाहिक सूर्यपुत्र कर्ण में गांधारी की भूमिका निभा रही भोजपुरी फिल्मो की लकी अदाकारा स्मृति अब अपने पाठशाला यानि स्कूल के कारण चर्चा में हैं । आप सोच रहे होंगे की स्मृति अब शिक्षा के क्षेत्र में उतर गयी है तो बिलकुल सही सोच रहे हैं क्योंकि अब उन्होंने बच्चों को पढ़ाने का काम शुरू कर दिया है । दरअसल यहाँ बात हो रही है उनकी आने वाली फ़िल्म सुहाग की । सुहाग में स्मृति का देसी व वेस्टर्न दोनों ही रूप दर्शको को देखने को मिलेगा क्योंकि शिक्षिका की भूमिका में वो जहां पूरी तरह देसी लुक में हैं वही गानों में उनका वेस्टर्न लुक ज्यादा है । स्मृति इस फ़िल्म में अपनी भूमिका को काफी चैलेंजिंग मानती है । निर्देशक अजय श्रीवास्तव की इस फ़िल्म का निर्माण भी खुद अजय श्रीवास्तव ने विनय तिवारी के साथ मिलकर किया है । सुहाग में स्मृति के अपोजिट हैं भोजपुरिया गायकी के सिरमौर अभिनेता पवन सिंह जो पढाई से दूर भागने वाले निठल्ले युवक की भूमिका में हैं । उल्लेखनीय है की स्मृति सिन्हा को हिट फिल्मो का पर्याय माना जाता है और इसकी एक महत्वपूर्ण वजह है उनका अभिनय । अभिनय की हर विधा में स्मृति को महारथ हासिल है । भूमिका चाहे जैसी भी हो स्मृति अपने अभिनय से उसमे जान डाल देती है । बहरहाल स्मृति की सुहाग बनकर तैयार है और जल्द ही यह दर्शको के समक्ष होगी ।
गुरुवार, सितंबर 03, 2015
स्मृति की पाठशाला Smrity Sinha in Suhag
चर्चित धारावाहिक सूर्यपुत्र कर्ण में गांधारी की भूमिका निभा रही भोजपुरी फिल्मो की लकी अदाकारा स्मृति अब अपने पाठशाला यानि स्कूल के कारण चर्चा में हैं । आप सोच रहे होंगे की स्मृति अब शिक्षा के क्षेत्र में उतर गयी है तो बिलकुल सही सोच रहे हैं क्योंकि अब उन्होंने बच्चों को पढ़ाने का काम शुरू कर दिया है । दरअसल यहाँ बात हो रही है उनकी आने वाली फ़िल्म सुहाग की । सुहाग में स्मृति का देसी व वेस्टर्न दोनों ही रूप दर्शको को देखने को मिलेगा क्योंकि शिक्षिका की भूमिका में वो जहां पूरी तरह देसी लुक में हैं वही गानों में उनका वेस्टर्न लुक ज्यादा है । स्मृति इस फ़िल्म में अपनी भूमिका को काफी चैलेंजिंग मानती है । निर्देशक अजय श्रीवास्तव की इस फ़िल्म का निर्माण भी खुद अजय श्रीवास्तव ने विनय तिवारी के साथ मिलकर किया है । सुहाग में स्मृति के अपोजिट हैं भोजपुरिया गायकी के सिरमौर अभिनेता पवन सिंह जो पढाई से दूर भागने वाले निठल्ले युवक की भूमिका में हैं । उल्लेखनीय है की स्मृति सिन्हा को हिट फिल्मो का पर्याय माना जाता है और इसकी एक महत्वपूर्ण वजह है उनका अभिनय । अभिनय की हर विधा में स्मृति को महारथ हासिल है । भूमिका चाहे जैसी भी हो स्मृति अपने अभिनय से उसमे जान डाल देती है । बहरहाल स्मृति की सुहाग बनकर तैयार है और जल्द ही यह दर्शको के समक्ष होगी ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें