गुरुवार, सितंबर 03, 2015

आईटम क्वीन सीमा को मिला डांसिंग क्वीन का अवार्ड


चंचल चुलबुली हँसमुख नटखट आईटम क्वीन के नाम से मशहूर सीमा सिंह को डांसिंग क्वीन के ख़िताब से नवाजा गया गया है. यह अवार्ड मुंबई में आयोजित सबरंग फिल्म सम्मान समारोह में सीमा सिंह को विगत कई वर्षो से भोजपुरी सिनेमा में मोहक नृत्य के जरिये सिनेप्रेमियों के दिलों में एक खास जगह बनाने के लिए दिया गया है. पिछले दिनों मुंबई की सामाजिक सांस्कृतिक संस्था अभियान के सहयोग से  भोजपुरी पंचायत पत्रिका का तृतीय वार्षिक समारोह सबरंग-2015 आयोजित किया गया था. यह कार्यक्रम फ़िल्म सम्मान समारोह के रूप में मुम्बई के नवीन भाई ठक्कर सभागार, विले पार्ले (प.) में संपन्न हुआ. समारोह में फ़िल्मी कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा साथ ही फ़िल्म, साहित्य, राजनीति तथा सामाजिक सरोकारों से जुड़े तमाम लोगों को सम्मानित किया गया.

गौरतलब है कि सीमा सिंह ने पहला सर्वश्रेष्ठ नृत्यांगना (आईटम डांसर) का अवार्ड 2008 में अपने नाम किया था, तब से अब तक इन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. अब तक 400 से अधिक भोजपुरी फिल्मों में अभिनय व नृत्य कर चुकी ये जहां एक कुशल नृत्यांगना हैं वहीँ बेहतरीन अदाकारा भी हैं. ये कई सुपर हिट भोजपुरी फिल्मों में आकर्षक अभिनय एवं मोहक नृत्य से दर्शकों दिल में अलग मुकाम हासिल कर चुकी हैं. इतना ही नहीं 2011 रियलिटी शो नाच नचाईया धूम मचईया में सभी टॉप की अभिनेत्रियों को पछाड़ कर सर्वश्रेष्ठ विजेता बनी थीं. सीमा सिंह ने अब तक भोजपुरी, हिन्दी, मराठी, गुजराती, तमिल, बंगाली, राजस्थानी आदि क्षेत्रीय भाषाओँ में आइटम डांस जलवा बिखेर चुकी हैं. अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश, बिहार और मुंबई में सफल प्रदर्शित भोजपुरी फिल्म राजा बाबू में इनके चुलबुले अभिनय और नृत्य को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं. साथ ही साथ और भी कई भोजपुरी फिल्मों में इनका आईटम डांस दर्शकों को खूब लुभा रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें