गुरुवार, सितंबर 03, 2015

बिहार में धूम मचा रही है लेके आजा बैंड बाजा ए पवन राजा

कई सिनेमाघरों में बना रिकॉर्ड


भोजपुरी की बहुचर्चित व अश्लीलता रहित फ़िल्म लेके आजा बैंड बाजा ए पवन राजा इन दिनों बिहार के विभिन्न सिनेमाघरो में धूम मचा रही है । सीतामढ़ी, नवादा , हाजीपुर सहित कई सेंटर में तो फ़िल्म सफलता का कीर्तिमान स्थापित कर रही है । सबसे बड़ी बात तो यह बात है की भोजपुरी से मुह मोड़ चुकी महिलाओं का हुजूम फ़िल्म को देखने आ रही है ।
नार्थ ईस्ट में 135 फिल्मो का निर्माण कर चुकी क्रिस्प एक्सिम्प प्राइवेट लिमिटेड की पहली भोजपुरी फ़िल्म लेके आजा बैंड बाजा ए पवन राजा बीती शुक्रवार को बिहार में रिलीज़ हुई है । रिलीज़ के 15 दिन पूर्व से ही फ़िल्म की अभिनेत्री ख्याति, बताशा चाचा के नाम से मशहूर प्रसिद्द कॉमेडियन मनोज टाइगर , खलनायक संजय पांडे , सोनिया मिश्रा आदि कलाकार बिहार के गाँव और कसबो में दर्शको से खासकर महिला दर्शको से मिलकर उन्हें इस फ़िल्म के बारे में बता रहे थे और उन्होंने उन्हें भरोसा दिलाया की फ़िल्म पूरी तरह अश्लीलता रहित है और कोई भी दृश्य ऐसा नहीं है जिसे देखकर किसी को नज़रे चुराने की नौबत आये । इसी का नतीजा है की फ़िल्म रिलीज़ होने के बाद महिला दर्शको में उत्साह देखा जा रहा है ।सीतामढ़ी स्थित आर डी पैलेस के संचालक संजीव सिंह के अनुसार महिलाओ की इतनी भीड़ सिनेमा हॉल में लंबे अरसे के बाद देखने को मिल रही है और फ़िल्म ने यहाँ सफलता का नया रिकॉर्ड बनाया है  । नवादा के निभा हॉल में भी सिनेमा हॉल ने कलेक्शन का नया रिकॉर्ड बनाया है । हाजीपुर  के नेशनल सहित सभी रिलीजिंग सेंटर पर कमोबेश  यही स्थिति है । लेके आजा बैंड बाजा ए पवन राजा में सुपरस्टार पवन सिंह व् ख्याति की रोमांटिक जोड़ी है जबकि अन्य प्रमुख भूमिका में  मनोज टाइगर , संजय पांडे , विनोद मिश्रा, अनूप अरोरा , सोनिया मिश्रा , दिलीप सिन्हा , पल्लवी सिंह आदि हैं । अभिनेत्री ख्याति ने बताया की दर्शको को कई तरफ का गिफ्ट भी दिया जा रहा है । उल्लेखनीय है की क्रिस्प एक्सिम्प प्राइवेट लिमिटेड की दूसरी अश्लीलता रहित फ़िल्म बलमुआ तोहरे खातिर भी बनकर तैयार है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें