मंगलवार, जनवरी 03, 2012

‘प्रीत ना जाने कवनो रीत’’ को यूं सर्टिफिकेट


भोजपुरी फिल्मो को अगर यूं सर्टिफिकेट मिले तो इसे अनहोनी ही कही जाएगी क्योंकि पिछले दस साल में कुछ ही फिल्मो को यह सर्टिफिकेट मिला है लेकिन मंतोष फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘प्रीत ना जाने कवनो रीत’ को सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के ‘‘यू’’ क्लियर सर्टीफिकेट दिया है । भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में यह अविश्वनीय बात तो नहीं है परंतु एक अच्छी शुरूआत तो हुई है, जो एक साफ-सुथरी संपूर्ण पारिवारिक फिल्म का निर्माण किया गया है। सभ्य समाज में भोजपुरी फिल्म का नाम सुनते ही लोग नाक-भौं सिकोड़ने लगते हैं, मगर अब इस फिल्म को देखकर सभी दिल व दिमाग से देखने का नजरिया बदल जायेगा, क्योंकि यह फिल्म पारिवारिक एवं सामाजिक स्तर पर मनोरंजनपूर्ण उत्तरप्रदेश व बिहार के सभी सिनेमाघरों में एक साथ शीघ्र ही प्रदर्शित की जा रही है। फिल्म के निर्माता-निर्देशक मंतोष पंडित के अनुसार फिल्म की कहानी के साथ ही साथ संगीतकार नूतन-पंकज का संगीत भी बहुत ही कर्णप्रिय है। फिल्म के निर्माता-निर्देशक मंतोष पंडित, सह निर्माता रामेश्वर पंडित, लेखक विनय कुमार ‘विमल’, गीत आर के हरियाणवी, अरूण तिवारी, विनय कुमार विमल, संगीत नूतन पंकज, छायांकन ऋषि राज भाटिया, मारधाड़ जान, रंजन सिंह, नृत्य आर्यन, रंजन सिंह, संकलन शंकर के पाण्डे का है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में मंतोष पंडित, स्वीटी मिश्रा, अमरीश त्रिपाठी, आकृति सिंह, राम कृपाल चौबे , पूजा वर्मा और रंजित सिंह जबकि सह कलाकार हैं रोहित सिंह, जान, डी. सी. तिवारी, समीर, राजकुमार साहनी, बबलू तिवारी और हेमंत ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें