बुधवार, जनवरी 11, 2012
‘‘शनिबाबा रखिहऽ लाज हमार’’ की शूटिंग प्रारंभ
शनि के बारे में आम धारणा यह है कि जब किसी इंसान के जीवन में आते हैं तो साढ़े सात साल तक आदमी परेशान रहता है। शनि की साढ़े साती, साढ़े सात साल तक चलती है। लेकिन शायद लोगों को कम ही पता होगा कि शनि न्याय के देवता हैं जो जैसा कर्म करता है उसी के हिसाब से उसे फल देते हैं। ‘शनिबाबा रखिहऽ लाज हमार’ शीर्षक से निर्माता महेश जी. थाटीकोण्डा एवं अर्जुन जी. थाटीकोण्डा, सागर फिल्म्स कंबाइन के बैनर तले भोजपुरी फिल्म का निर्माण कर रहे हैं और इसके निर्देशक जेड सुरेश शंकर हैं। हाल ही में इस फिल्म की 12 दिवसीय शूटिंग मड आईलैण्ड के वेटा हाउस, सिमरन बंगला एवं चांदीवली स्टूडियो, मुंबई में चल रही है।
इस फिल्म में अजीत आनंद, तुलिस सिंह, ललितेश झा, गिरीश शर्मा, नीलिमा सिंह, संगीता वर्धन, पुष्पराज सिंह, संजय वर्मा, मास्टर आदित्य, बेबी वैष्णवी, बेबी कारुण्याश्री की प्रमुख भूमिका हैं। इस फिल्म में आईटम गर्ल सीमा सिंह और पंकज केसरी मेहमान भूमिका में नजर आयेंगे। इस फिल्म के गीतकार अशोक घायल, फणीन्द्र राव और सुमित कुमार श्रीवास्तव, संगीतकार अशोक घायल, नृत्य कानू मुखर्जी, एक्शन जब्बार भाई, कैमरामैन नीतू इक़बाल, साउण्ड रिकार्डिस्ट नाटू भाई एवं सह-निर्माता आर.डी. चैहान हैं। इस फिल्म की कहानी फिल्म के निर्देशक जेड सुरेश शंकर ने लिखी है, जबकि पटकथा प्रभाकर झा व मनोज गुप्ता तथा संवाद अंजनी श्रीवास्तव ने लिखे हैं। फिल्म के निर्देशक जेड सुरेश शंकर ने बताया कि इस फिल्म में हमारे अंचल की सांस्कृतिक विरासत बरक़रार दिखेगी और यह फिल्म हमारी सभ्यता-संस्कृति का दर्पण साबित होगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें