
अब भोजपुरी फिल्म निर्देशित करेंगे दयाल निहलानी
अंधायुद्ध , गेम्बलर और करमयोद्धा जैसी फिल्म निर्देशित कर चुके सुप्रसिद्ध निर्देशक दयाल निहलानी अब अपने ही मिजाज की एक भोजपुरी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं . इस फिल्म की शूटिंग सिलवासा में चल रही है . फिल्म में सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन और दक्षिण भारतीय फिल्मो की अभिनेत्री मधु मुख्य भूमिका में हैं , जबकि उनका साथ दे रहे हैं ब्रिजेश त्रिपाठी और राजन मोदी . गंभीर विषयों पर फिल्म बनाने के लिए मशहूर रहे दयाल निहलानी प्रसिद्ध निर्देशक श्याम बेनेगल के साथ बरसो तक काम कर चुके दयाल निहलानी के भोजपुरी फिल्म जगत में आने से भोजपुरी फिल्मो की स्थिति में बदलाव आना तय हो चुका है. रवि किशन ने इस पर अपनी प्रतिक्रियता व्यक्त करते हुए कहा की डायल निहलानी के साथ काम करने मेरे लिए सौभाग्य की बात है , उन्होंने आगे कहा की डायल जी का भोजपुरी फिल्मो में आने से हिंदी के अन्य अच्छे निर्देशक इस भोजपुरी फिल्मो का निर्देशन को इच्छुक होंगे .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें