मंगलवार, नवंबर 08, 2011

जब डबिंग में रो पड़े अजय दीक्षित


भोजपुरी फिल्मो के बेटवा बाहुबली यानी की एक्शन स्टार अजय दीक्षित भोजपुरिया परदे पर भले ही एक्शन दृश्यों में गुंडों पर वार करते हुए खूंखार नज़र आते हैं लेकिन रियल लाइफ में वो काफी इमोशनल हैं. इसका ताज़ा उदाहरण हाल ही में निर्देशक ए.आर.एस.सरकार की फिल्म बागी की डबिंग के दौरान देखने को मिला. लीक से हटकर आम भोजपुरी फिल्मो से अलग मात्र बीस घंटो की अनोखी कहानी वाली इस फिल्म की डबिंग पिछले दिनों मुंबई में चल रही थी . एक दृश्य में पिता पुत्र का संवाद था . एक मजबूर पिता और एक बागी बेटे के इस संवाद में अजय दीक्षित इतने भावुक हो गए की उनकी आँखों से आंसू निकालने लगे. निर्देशक सरकार ने अजय दीक्षित की मनो : स्थिति को समझते हुए कुछ देर के लिए डबिंग रोक दी. अजय दीक्षित के अनुसार फिल्म में कई दृश्य ऐसे हैं जिसे देखकर दर्शक अपने आंसू रोक नहीं पायेंगे. ईंट भत्ते पर काम करने वाले मजदूरों पर बनी इस फिल्म में अजय दीक्षित के साथ नवोदित रानू पाण्डे मुख्य भूमिका में हैं. निर्माता शकील खान - मंसूर आज़मी की इस फिल्म के अन्य मुख्य कलाकारों में विजय खरे, सीमा सिंह, श्रवण सक्सेना, मनोज दवेदी, रोज़ा, विजय शुक्ला, शंकर सिंह, आदि शामिल हैं. फिलहाल फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है और जल्द ही फिल्म प्रदर्शन के लिए तैयार होंगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें