मंगलवार, नवंबर 29, 2011

शत्रुघ्न सिन्हा, धर्मेन्द्र, हेमा मालिनी, गोविंदा, रवि किशन, निरहुआ, उदित नारायण और सोनाक्षी सिन्हा को नहीं मिली इनामी राशि


भोजपुरी के एक मात्र मनोरंजन चैनल महुआ के खिलाफ अब बकायादार खुल कर सामने आने लगे हैं. पैसा डूबने के दर से अब तक चुप्पी साधे रखने वाले धारावाहिक निर्माताओ ने भी अब महुआ के खिलाफ अदालती कार्यवाई का मन बना लिया है , वहीँ चर्चित शो कौन बनेगा करोडपति के होस्ट शत्रुघ्न सिन्हा ने महुआ के खिलाफ सिने एंड टीवी आर्टिस्ट असोसिएशन ने लिखित शिकायत दर्ज करवाई है . सूत्रों के अनुसार के बनी करोडपति के होस्ट शत्रुघ्न सिन्हा का महुआ पर ६६ लाख, धर्मेन्द्र , हेमा मालिनी के २५ लाख, गोविंदा के २५ लाख, सोनाक्षी सिन्हा के २५ लाख और भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार रवि किशन के १२.५० लाख रूपये, निरहुआ के १२.५० लाख , गायक उदित नारायण के ३ .२० लाख रूपये बकाया है. महुआ के रवैये से नाखुश हेमा मालिनी ने बताया की यह एक शर्मनाक बात है की कोई चैनल उनके द्वारा जीती गयी इनामी राशी को देना नहीं चाहती , उन्होंने कहा की वो जल्द ही इस मामले को सिने एंड टीवी आर्टिस्ट असोसिएशन में ले जाएगी. इधर गोविंदा और रवि किशन ने भी स्वीकार है की उन्हें इनामी राशि का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है , जबकि वो राशि चेरिटी के लिए जाना है. इस सम्बन्ध में जब महुआ के मुंबई हेड पंकज तिवारी से बात करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने फोन उठाना भी ज़रूरी नहीं समझा , बहरहाल प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गयी कारवाई से पहले से ही कमर तुडवा बैठी महुआ के दामन पर एक और दाग लग गया है. उल्लेखनीय है की महुआ के लिए धारावाहिक का निर्माण कर चुके कई प्रोडक्शन हाउस का महुआ पर करोडो रुपयों का बकाया है.

सोमवार, नवंबर 28, 2011

SHANI BABA RAKHEEHA LAAJ HAMAAR – All Songs Taped

All the eight songs of Love Art Films & Sagar Films Combine’s Shani baba Rakheeha Laaj Hamaar has been recorded recently at A.B. Sound, under the baton of music director Ashok Ghayal. The songs, rendered by Udit Narayan, Sadhna Sargam, Indu Sonali, Saira Khan, Sumit Baba, Uday Narayan, Pradeep Pandit and Vinay Anand. The songs, were penned by Ashok Ghayal, Fanindra Rao & Sumit Kumar shrivastav. The film is being jointly produced by R.D. Chauhan, Mahesh G. Thatikonda & Arjun G. Tthatikonda and directed by Z. Suresh Shankar from his own story . It has screenplay by Prabhakar Jha & Manoj Gupta and dialogues by Anjani Shrivastav. Cast and other credits are under finalization. The film will mounts the sets in last week of December with a regular shooting spell.

“KAB JAGOGE” – 10 days shooting Completed

The 10 - days shooting schedule of Punam Production Entertainment’s Kab Jagoge has been completed at different locations of Jaunpur (U.P.) recently. The film is being produced by R. K. Nishad and directed by Anil Lahari. It stars – Sujeet Kapur, Sagar Anjana, Rashmi Srivastav, Ajay Shanu, Amit Lal yadav, Pappu Yadav, Satyaprakash Dubey, T.N. Vishwakarma, Prachi Kundan and Birbal. It is written by Sagar Anjana and has cinematography by Heera Saroj, lyrics by Jignesh Bhramar & Guddu Lahari and music by Ganesh Pandey & Ghunghroo.

Viraj Bhatt in “MAIDAN-E-JUNG”

Viraj Bhatt has been signed as lead role in Isha Harsh Film’s “MAIDAN-E-JUNG” The film is being produced by Kalpesh Vardhan Jain & Rajsree Singh and directed by Mithilesh Avinash. It has screenplay dialogue by Shubham Sagar. has music by Gunvant Sen, lyrics by Vinay Bihari & Ashok Sinha, action by Heeralal Yadav and cinematography by Jagminder Hundal. It has also co stars, Rajni Mehta, Babloo Yadav, Heera Yadav, Vinod Gope, and Subham sagar. The leading lady yet to be finalized.

GULAB THEATRE – All Songs Recorded

All the 9 songs of Zafar Kamal Films & PNP Creation’s Gulab Theatre has been recorded at Platinum Recording Studio, Goregaon (w.) recently, under the baton of music director C.Vanveer. The songs, rendered by Udit Narayan, Sadhana Sargam, Dr. Neha Rajpal, Manoj Mishra, Aishwarya Majmudaar, Suresh Shukla, Amar Anand and Indu Sonali. The film is being Produced by Mehdi Hasan and written- directed by Qamar Hajipuri . It has cinematography by Triloki Chaudhary. Co- producer: Gufran Ahmad. It stars, Vinay Anand, Kalpana Shah, Sumit Baba, Kshitij Prakash, Arjun Singh and Vijay Khare. The film will mount the sets next week with a regular shooting spell.

AAJ KE GAUTAM GOVINDA – ANNOUNCED

After the success of Trinetra , Raj Chopra, Shad Kumar and Pratima D. Mishra have proudly announced next film Aaj ke Gautam Govinda to be made under the banner of Infinity Entertainment & R.N.C. Combine . The film is being Cinematographed and Directed by Shad Kumar. The star cast and credits are being finalized very soon.

DEEPA NARAYAN Sings for Two Hindi Films

Popular Playback singer Deepa Narayan sung for two Hindi films titled Janleva 555 and Mahanga Kafan recently. Janleva 555 to be produced by Kalpana Pandit and written-directed by Sandip Malani , under the banner of the House of Pandits . Raja Hassan was co singer with Deepa Narayan. She also rendered her voice for producer Alok’s Mahanga kafan, under the baton of music director Amir Ali and songs penned by Suroor Lucknowi . Others singers are Udit Narayan, Kumar Shanu and Jaspinder Narula.

चुन्नू बाबू सिंगापुरी के गानों की रिकोर्डिंग


चीन के निर्माता के. एस. टेन्ग द्वारा निर्मित, पोलोनिया एन्टरटेनमेन्ट के बैनर तले निर्माणाधीन फिल्म ’’चुन्नूबाबू सिंगापुरी’’ का गीत रिकार्डिंग संपन्न हुआ। इस फिल्म का टाइटल गीत खुद चुन्नूबाबू सिंगापुरी ने ही गाया है, जिसमें उन्होंने पहली बार भोजपुरी सिने संगीत जगत में ‘‘फोक’’ के साथ-साथ ‘‘रैप’’ का भी प्रयोग किया है। अन्य गीतों को गाया है उदित नारायण, रूप कुमार राठौड़, अलका याज्ञनिक, कल्पना, इन्दू सोनाली, खुश्बू जैन, आलोक कुमार, मोहन राठौर एवं रीमा नुपुर ने। तथा संगीत से संवारा है छोटे बाबा नें एंव गीत लिखे हैं- प्यारे लाल यादव, राजेश मिश्रा व अशोक सिन्हा ने।
इस फिल्म के निर्देशक हैं मनोज श्रीपति झा तथा मुख्य कलाकार हैं चुन्नूबाबू सिंगापुरी, प्रिया शर्मा, राखी त्रिपाठी, नेहा श्री, आनन्द मोहन, धर्मेंन्द्र सिंह, सारिका संघमित्रा, द्विव्या द्विवेदी, जे.के. सिंह, विनोद मिश्रा, संजीव झा और बालेश्वर सिंह। मारधाड़ - हीरा यादव का है तथा आईटम गीत पर नृत्य सीमा सिंह कर रही हैं।

शुक्रवार, नवंबर 25, 2011

Senior Woman journalist held in Mumbai for conspiring to kill J Dey


Senior crime reporter Jigna Vora was arrested by the Mumbai police crime branch on Friday in connection with the murder of veteran journalist J Dey, who had been gunned down by a group of six assailants allegedly deputed by underworld don Chhota Rajan at Powai on June 11. Vora, who works for well known English daily Asian Age's Mumbai edition, was part of the conspiracy that had been hatched in the run-up to the heinous murder which had sent shockwaves across the country.

Before her, the crime branch had arrested 10 more persons, including top cricket bookie Vinod Ashrani and key Chhota Rajan sharpshooter Satish Kalya in connection with the murder and invoked the stringent Maharashtra Control of Organised Crime Act (MCOCA) to the case. Vora would be produced in the designated MCOCA court later during the day where police would seek her further custody.
Meanwhile, sources in the crime branch disclosed that during investigation, the crime branch sleuths came across a series of telephonic conversations between Vora and Rajan prior to the murder.
"She was instrumental in providing Dey's motorcycle registration number and the route/s the scribe usually took to reach his office or home at Powai," sources said.
Sources claimed that Vora had e-mailed two articles written by Dey in Mid Day in May-June this year. Rajan had claimed, following Dey's murder that Dey had painted him in bad light through those articles which smacked of his "Gaddari" (betrayal) and switching loyalty to his rival Chhota Shakeel gang.
Sources in the Rajan gang however, claimed that Dey had crossed swords with Vora ever since the latter started getting closer to Rajan's close aide Farid Tanasha. Vora was jealous of Dey's proximity to Tanasha, who Dey knew since over a decade, and the duo had a face off outside Tanasha's house in Tilak Nagar last year. Farid was gunned down by shooters allegedly deputed by his friend-turned foe in the gang, Bharat Nepali, in June last year.
Courtesy - Ht Mumbai

Hot Poonam Pandey new Photo shoot




गुरुवार, नवंबर 24, 2011

बिहारी अस्मिता सम्मान 17 दिसंबर को



रिंकू घोष, अवधेश मिश्रा, सुदीप पाण्डे , उदय भगत को मिलेगा सम्मान

बिहारी हेल्प लाइन व राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक बिहारी खबर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किये जाने वाले बिहारी अस्मिता सम्मान २०११ की घोषणा कर दी गयी है. 17 दिसंबर को पटना के श्री कृष्णा मेमोरियल हॉल में भव्य समारोह में चयनित लोगो को सम्मानित किया जायेगा. बिहारी हेल्प लाइन के संस्थापक अध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार चयन समिति ने शिक्षाविद डॉ.पी.एन.सिंह, विश्व प्रसिद्द लीची जूस के जनक के.पी.ठाकुर, व्यवसाई विकास वर्मा, बिहार फ़ौंडेशन मुंबई चेप्टर के सचिव एहसान कुरैशी, भोजपुरी फिल्म अभिनेता सुदीप पाण्डेय, अवधेश मिश्रा, अभिनेत्री रिंकू घोष को इस सम्मान के लिए चुना है. फिल्म पत्रकार व जाने माने फिल्म प्रचारक उदय भगत का चयन विशेष सम्मान के लिए किया गया है. चयन समिति में उद्ध्योगपति कुमार बिहारी पाण्डेय, अभिनेता कुनाल सिंह, बिहारी हेल्प लाइन के कार्यकारी अध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह, मुंबई अध्यक्ष संजीव राणा, संयोजक अनूप नारायण सिंह, कार्यकारिणी सदस्य मनोज सिंह राजपूत शामिल थे.

बुधवार, नवंबर 23, 2011

अंजना सिंह को मिली दोहरी सफलता


भोजपुरी फिल्म जगत में कम समय में ही अग्रीम पंक्ति की अभिनेत्रियो में शामिल हो चुकी चर्चित अदाकारा अंजना सिंह पहली ऐसी अभिनेत्री बन गयी है जिनकी लगातार रिलीज़ दो फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाया है . इनदिनों हैदराबाद में शूटिंग कर रही अंजना की पहली रिलीज़ फिल्म थी फौलाद , जिसने बिहार में सफलता का डंका बजाने के बाद मुंबई में प्रवेश किया और सबकी जुबान पर छा गया. फौलाद में उसके अपोजिट थे रवि किशन . फौलाद का गुबार अभी थमा भी नहीं था की उनकी दूसरी फिल्म ट्रक ड्राइवर ने ऐसा तूफ़ान मचाया की हर ओर अंजना की ही चर्चा होने लगी . ट्रक ड्राइवर में अंजाना के अपोजिट थे पवन सिंह . दोनों ही फिल्मो में अंजना के अभिनय , नृत्य, और अदाकारी ने दर्शको के दिलो पर भी अपना जादू चला दिया है. आज उनकी गिनती अगर एक परिपूर्ण अभिनेत्री के रूप में हो रही है तो उसके पीछे उसकी मेहनत और काम के प्रति इमानदारी ही है. बहरहाल भोजपुरी के सभी बड़े दिग्गज के साथ अभिनय कर रही अंजना का सपना है की वो ऐसा काम करें जिससे आने वाले कई सालो तक लोग उसे याद रखे .

राजीव दिनकर का डबल सेलिब्रेशन


भोजपुरी फिल्मो के डांसिंग स्टार राजीव दिनकर के लिए यह महिना डबल सेलिब्रेशन का महिना है , क्योंकि उनकी दो दो फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है . छठ के अवसर पर रिलीज़ हुई उनकी फिल्म केहू हमसे जीत ना पाई उत्तर प्रदेश में सुपर हिट साबित हुई है तो पिछले शुक्रवार रिलीज़ हुई उनकी फिल्म सुगना ने जबरदस्त ओपनिंग हासिल की है . केहू हमसे जीत ना पाई में राजीव लोटन नाम के युवक की भूमिका में हैं जो अपने दोस्तों के साथ रवि किशन की अगुआई में देश के दुश्मनों के खिलाफ जंग छेड़ देता है . उत्तर प्रदेश में यह फिल्म दर्शको की पसंद की कसौटी पर खड़ी उतरी है और राजीव सहित सभी कलाकारों का काम दर्शको द्वारा पसंद किया जा रहा है . इधर बिहार में रिलीज़ हुई सुगना को अच्छी शुरुवात मिली है. एक विकलांग लाचार युवक की भूमिका में राजीव ने जान डाल दी है. फिल्म देखकर निकाल रहे लोग राजीव के अभिनय की तारिफ करते अघाते नहीं है. बहरहाल राजीव के लिए यह माह डबल सेलिब्रेशन का अवसर लेकर आया है.

समाज के भ्रष्टाचार के खिलाफ एलान


समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार व सामजिक कुरीतियों पर भोजपुरी फिल्मों के मेगास्टार मनोज तिवारी ‘‘मृदुल’’ व ‘‘आशिकी’’ फेम राहुल राय भोजपुरी फिल्म ‘‘ऐलान’’ ला रहे है। राहुल राय प्रोडक्शनस् के बैनर तले बनी इस फिल्म के माध्यम से वर्तमान समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को दिखाया गया है। इस फिल्म का निर्माण राहुल राय ने ही किया हैं वही फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है नवोदित धीरज कुमार नें। फिल्म में मनोज तिवारी ‘‘मृदुल’’, राहुल राय, योगेन्द्र तिवारी, मोनिका सिंह, लवलीना, लवी रोहतगी, मनोज टाईगर, गजेन्द्र चैहान, आलोक यादव व विष्णु शंकर बेलू की प्रमुख भूमिकाएँ हैं। फिल्म के बारे में सिनेस्टार राहुल राय बताते हैं की यह फिल्म भोजपुरी फिल्मों को नई दिशा देगी। फिल्म के गीतकार सच्चिदानंद कवच, संगीतकार गुणवंत सेन, लेखक सत्येन्द्र स्वामी हैं। फिल्म का प्रदर्शन 25 नवम्बर से सम्पूर्ण बिहार में मशहुर निर्माता-निर्देशक व वितरक सुनील बूबना द्वारा किया जा रहा है।

रवि किशन की देवदास २५ नवम्बर से


शरत चंद्र चट्टोपाध्यायं के मशहूर उपन्यास 'देवदास' पर अब भोजपुरी भाषा में भी फिल्म देखी जा सकती है। फिल्म में भोजपुरी फिल्मो के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले अभिनेता रवि किशन जहां देवदास की भूमिका में हैं वहीँ पारो की भूमिका में अक्षरा सिंह व चंद्रमुखी की भूमिका में मोनालिसा है. यह फिल्म २५ नवंबर को बिहार में रिलीज़ हो रही है.
फिल्म की शुरुआत फ्लैशबैक से होती है जब पारो (पार्वती) और चंद्रमुखी अपनी वृद्घावस्था में देवदास को याद करती हैं। फिल्म के कई दृश्यों व डायलॉग काफी उम्दा तरीके से फिल्माए गए हैं। भोजपुरी भाषा में 'कोठी न रास आइल त हम कोठा के आसरा ले लेलीं..' जैसे संवाद फिल्म देखने वालों को जरूर पसंद आएंगे। फिल्म के गानों को उदित नारायण, साधना सरगम, सपना अवस्थी ने अपनी आवाज देकर मधुर बना दिया है।
नदिया के पनिया में झांकेला सूरज देव..व जिनगी के बगिया में लागल रे चिनिरिया..जैसे गाने दर्शकों को लुभाएंगे। बकौल निर्देशक शरत चंद्र ने अपने ननिहाल बिहार के भागलपुर में जन्म लिया था। उन्होंने कहा कि यह फिल्म भोजपुरी भाषा को प्रतिष्ठा दिलाने की ओर एक खूबसूरत पहल है। किरंकांत वर्मा का दावा है की फिल्म का हर दृश्य फिल्म में जान डाल देता है.

मोहित ने किया दर्शको को मोहित


भोजपुरिया परदे पर अपनी अदाकारी से फिल्म जगत में एक अलग पहचान बना चुके मोहित घई इन दिनों उत्तर प्रदेश के भोजपुरिया दर्शको को मोहित कर रहे हैं. उनकी हालिया रिलीज़ केहू हमसे जीत ना पाई इन दिनों सिनेमाघरों में दर्शको की भारी भीड़ खींच रही है . भोजपुरी की इस पहली मल्टी स्टारर फिल्म में उनके साथ रवि किशन, रिंकू घोष, राजीव दिनकर, सुशील सिंह, मनोज टाइगर , महेश राजा और हिन्तेंद्र पाण्डेय आदि कलाकार हैं. साल २००७ की सबसे बड़ी हिट कही जाने वाली भोजपुरी फिल्म यू पी बिहार बम्बई एक्सप्रेस से अपना फ़िल्मी सफ़र शुरू करने वाले मोहित घई , भोजपुरी के उन गिने चुने कलाकारों में से एक हैं जो भोजपुरी के अलावा हिंदी फिल्म जगत में भी काम कर रहे हैं. उनकी दो हिंदी फिल्म कोयला माफिया और सिर्फ रोमांस लव बाई चांस जल्द ही दर्शको के समक्ष होगी. कोयला माफिया में वो नेगेटिव रोल में हैं, इस सम्बन्ध में मोहित का कहना है की एक कलाकार हर तरह का रोल करना चाहता है , बड़े बड़े सितारे भी नेगेटिव रोल कर चुके हैं. केहू हमसे जीत ना पी की सफलता से उत्साहित मोहित कहते हैं की अच्छी फिल्म को दर्शको का प्यार मिलता ही है. बहरहाल मोहित घई इस फिल्म के जरिये जल्द ही बिहार और मुंबई के दर्शको को मोहित करने वाले हैं.

बिना गाये रह नहीं सकता - पवन सिंह


आरा का छोरा पवन सिंह - भोजपुरी सिनेमा के प्रांगण में पवन पुरवईया की तरह सन्-सनन् करते हुए दाखिल हुआ और देखते ही देखते यह अनजान-सा युवक बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ने लगा। ‘‘रंगली चुनरिया तोहरे नाम की’’ से अपनी अभिनय यात्रा शुरू करनेवाले पवन को ‘‘प्रतिज्ञा’’ में दिनेषलाल यादव ‘निरहुआ’ का साथ मिला और कहना न हो - राम-बलराम की तरह दोनों ने फिल्म को ‘सुपर हिट’ बना दिया। दोनों को समान लाभ मिला। पवन सिंह के फिल्मों की तो लाईन लग गयी। पवन की फिल्मों के हिट होने का एक कारण उनकी चयन करने की समझ भी रही। पवन ने हमेषा आम आदमी के मनोरंजनवाली फिल्मों को प्राथमिकता दी। पवन की प्रमुख फिल्मों में - ‘‘ओढ़निया कमाल करें’’, ‘‘तोहार नईखे कौनो जोड़ तू बेजोड़ बाड़ू हो’’, ‘‘भईया के साली, ओढ़निया वाली’’, ‘‘सईया के साथ मड़ईया में’’, ‘‘देवरा बड़ा सतावेला’’ के नाम उल्लेखनीय हैं। लोकगायक से नायक बनने की भोजपुरी सिनेमा में जो परंपरा बन रही थी, उसे पवन ने मजबूती से आगे बढ़ाया। मनोज तिवारी, दिनेषलाल की तरह पवन सिंह को भी भोजपुरी दर्षकों ने स्टार बना दिया आज पवन सफलता की गारंटी हैं। पवन सिंह का दबदबा बाॅक्स आॅफिस पर पूर्ववत् बना हुआ है। इस वर्ष भी ‘कत्र्तव्य’, ‘जंग’, ‘तू जान हऊ हमार’, ‘लड़ाई ल अंखियां ए लौडे राजा’ जैसी सुपरहिट फिल्में पवन सिंह के खाते में ही गयी हैं। पवन सिंह की छठ पर प्रदर्षित हुई दो फिल्में इन दिनों बिहार में धमाल मचा रही है। इस अलबेले अभिनेता से हुए साक्षात्कार का संपादित अंष आपके लिए प्रस्तुत है:-
बॉक्स ऑफिस पर पूरे साल आपका ही डंका बजता रहा। क्या यह सफलता अगले वर्ष भी जारी रहेगी?
मातारानी की कृपा और आपके आषीर्वाद से जारी रहना चाहिए। लगभग आधी दर्जन फिल्में इस वर्ष प्रदर्षित होंगी और मेरे ख्याल से सब एक से बढ़कर एक है।
दीपावली-छठ पर आपकी फिल्में जरूर आती हैं और वह सफल भी होती हैं। इस वर्ष भी आपकी दो फिल्में दीपावली पर धमाका मचा रही है? क्या कहेंगे?
पिछले साल छठ पूजा में ‘दरार’ और ‘देवर भाभी’ प्रदर्षित हुई थी, इस वर्ष ‘इंसाफ’ और ‘ट्रक ड्राईवर’ का डंका बज रहा है। दोनों ही फिल्में लाजबाव है। इंसाफ में मैं और मनोज (तिवारी) भैया पहली बार साथ-साथ आये है। दूसरी फिल्म राजकुमार पांडेय की ‘‘ट्रक ड्राईवर’’ है, जो उनकी शैली में एक बेहतरीन फिल्म बनी है।
इंसाफ के साथ आपको तीनों वरिष्ठ कलाकारों के साथ काम करने का सपना पूरा हो गया?
हाँ, दिनेषजी के साथ ‘प्रतिज्ञा’, रविजी के साथ ‘देवरा बड़ा सतावेला’ और मनोज जी के साथ आनेवाली फिल्म ‘इंसाफ’ में मैंने तीनों सुपर स्टार्स के साथ काम करने का कीर्तिमान बना लिया। दिनेषजी के साथ एक और हंगामखेज फिल्म आ रही है - ‘खून-पसीना’। यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा की दिषा बदल देगी।
‘इंसाफ’ की चर्चा कुछ ज्यादा ही हो रही है?

हाँ, फिल्म ही इतनी अच्छी है कि चर्चा होनी लाजिमी है। मुझे गर्व है कि जिनको सुनते हुए, पर्दे पर देखते हुए, जवान हुआ, आज उनके ही साथ कामकरने का सौभाग्य मिला है। ‘इंसाफ’ एक अलग फिल्म है, जो हर वर्ग के दर्षकों का दिल जीत लेगी। निर्माता अभय सिन्हा की इस फिल्म के निर्देषक अजय श्रीवास्तव हैं।
आगे और कौन-कौन सी फिल्में हैं?

रविभूषणजी के निर्देषन में निर्माता मनोज कुमार चैधरी की फिल्म ‘डकैत’ की शूटिंग बड़ोदरा में हाल ही में पूरी हुई है। फिर दौलत ठाकुर की फिल्म ‘डोली चढ़के दुल्हन ससुराल चली’ है, जिसे निर्देषित कर रहे हैं रामेष्वर मिश्र। अक्षरा सिंह के साथ ‘बजरंग’ हैं, तो अभय सिन्हा-नासिर जमाल की -लावारिस’ भी है। अनिल अजिताभ के निर्देषन में भी काम कर रहा हूँ जिस फिल्म का नाम है - ‘एक दूजे के लिए’। अरविंद चैबे की ‘रंगबाज राजा’ भी बनकर तैयार हैं।
अभिनेता के रूप में इतना आगे निकल गये हैं, फिर लोकगायक पवन तो पीछे छूट गये होंगे?
ऐसा कभी नहीं होगा। बिना गाऐ मैं रह नहीं सकता। अपनी फिल्मों में ओर दुर्गापूजा छठ में स्टेज शो में आना और गाना नहीं भूलता।

दीपा नारायण का ‘‘जानलेवा’’ अंदाज़


दीपा नारायण की अदा जानलेवा हो, न हो, लेकिन, उनके गाने का अंदाज़, उसका असर ज़रूर जानलेवा है। दीपा नारायण ने हिन्दी फिल्मों में भले ही हंगामा नहीं बरपाया हो, लेकिन, भोजपुरी, नेपाली और बंगला-उड़िया फिल्मों में तो इनके नाम का डंका बजता है, इनकी आवाज़ का जादू सर चढ़कर बोलता है। अभी हाल ही में प्रदर्शित हुई मैथिली फिल्म ‘सजना के अंगना में सोलह सिंगार’ के सारे गाने गली-गली में बज रहे हैं और दीपा मिथिलांचन की चहेली गायिका बनी हई हैं। लेकिन, जिस गाने के लिए मैडम को जानलेवा सिंगर कहा जा रहा है, वह एक हिन्दी फिल्म का गाना है। देव चैहान के संगीत निर्देशन में दीपा ने जो गाना गाया है, उसका मुखड़ा भी कम जानलेवा नहीं। ध्यान दें-
‘‘सूनी कोठरिया मुझको झिंझोरा, जालिम ने क्यूं मेरी बंहिया मरोड़ा’’
और जानते हैं फिल्म का नाम क्या है? फिल्म का नाम भी कुछ कम नहीं। नाम है ‘‘जानलेवा 555’’ और हाऊस आॅफ पंडित के बैनर तले बन रही इस हिन्दी फिल्म की निर्मात्री कल्पना पंडित एवं लेखक-निर्देशक संदीप मलानी हैं।
दीपा नारायण फिर से हिन्दी फिल्मों में व्यस्त हो गयी हैं। ‘‘जानलेवा 555’’ के बाद जिस फिल्म के लिए दीपा ने अपनी आवाज़ दी है उसका शीर्षक भी कुछ कम नहीं। निर्माता आलोक की इस फिल्म का नाम हैं ‘मंहगा कफन’, जिसके लिए आमिर अली के संगीत निर्देश में सुरूर लखनवी के गीत के लिए दीपा नारायण ने अपनी आवाज़ दी। इस फिल्म में उदित नारायण, कुमार शानू और जसपिंदर नरुला साथी गायक-गायिका हैं। ‘‘जानलेवा 555’’ में दीपा के साथ राजा हसन ने भी गाया है। लेकिन, हिन्दी फिल्मों में व्यस्त होने के बावजूद दीपा नारायण का भोजपुरी फिल्मों से नाता पूर्ववत् बना हुआ है और नाता रहे भी क्यों नहीं, राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजी गयी पहली भोजपुरी फिल्म ‘‘कब होई गवनवा हमार’’ की निर्मात्री दीपा नारायण ही तो थीं, जिसमें उनके गाये गाने गांव-गांव बजते रहे।

सोमवार, नवंबर 21, 2011

अब भोजपुरी बोलेंगे बैडमैन गुलशन ग्रोवर ....


हिंदी फिल्मों में अपने धांसू डायलौग से नायकों के छक्के छुड़ानेवाले बैडमैन यानि गुलशन ग्रोवर अब भोजपुरी नायकों की खबर लेंगे..... भोजवूड में उनके निशाने पर होंगे दिनेशलाल यादव 'निरहुआ'... गंगा और गंगोत्री जैसी फ़िल्में बनानेवाले निर्माता दीपक सावंत की अगली फिल्म "गंगा देवी" में गुलशन ग्रोवर पहली बार भोजपुरी दर्शकों के सामने होंगे.... निर्देशक अभिषेक चड्ढ़ा की इस फिल्म में इनके अलावा पाखी हेगड़े, गिरीश शर्मा के अलावा जया बच्चन भी एक खास रोल में नज़र आएँगी.... इस फिल्म की शूटिंग लगभग कम्प्लीट हो चुकी है ...

शनिवार, नवंबर 19, 2011

शूटिंग के दौरान घायल हुए रवि किशन ट्रक से भिड़ी कार ... पैरों में आई चोट


भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन आज तडके बनारस में हिंदी फिल्म इसक की शूटिंग के दौरान ट्रक चालाक की लापरवाही के कारण दुर्घटना के शिकार हो गए. उनके पैर में गंभीर चोटें आई है . प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी मिल गयी है .
रवि किशन इनदिनों प्रतीक बब्बर के साथ बनारस में इसक की शूटिंग कर रहे हैं. शनिवार तडके फिल्म की शूटिंग ब्रिज पर चल रही थी . दृश्य के अनुसार रवि किशन की इन्ड़ेवोर गाडी और सामने से आ रही ट्रक को आमने सामने नियत स्थान पर रूकना था, लेकिन शोट शुरू होते ही ट्रक के ड्राइवर ने नियत स्थान पर ब्रेक मारने में असफल रहे जिसके कारण रवि किशन की गाडी का अगला भाग ट्रक से भीड़ गया. भिडंत काफी तेज थी .स्थिति को भापते हुए रवि किशन ने निकालने का प्रयास किया लेकिन उनके पैरों में गंभीर चोटें आ गयी . उन्हें तत्काल डॉक्टर की मदद लेनी पड़ी . रवि किशन ने बताया की उनके पैरो में चोटें तो आई है लेकिन बाबा विश्वनाथ का लाख लाख शुक्र है की कहीं फ्रेक्चर नहीं हुआ है. उन्होंने आगे बताया की उन्हें तो एक बार लगा की शायद मौत उनके सामने खड़ी है लेकिन महादेव की कृपा रही की उन्हें ज्यादा कुछ नहीं हुआ . डाक्टरों ने रवि किशन को कुछ दिनों के लिए आराम की सलाह दी है. इधर हादसे की खबर मिलते ही भोजपुरी फिल्म जगत में दुःख का माहौल छा गया. सबने उनके जल्दी से ठीक होने की कामना की है.

गुरुवार, नवंबर 17, 2011

Hamar Devdas is releasing on 18 th November


१८ नवम्बर से रवि किशन की देवदास
शरत चंद्र चट्टोपाध्यायं के मशहूर उपन्यास 'देवदास' पर अब भोजपुरी भाषा में भी फिल्म देखी जा सकती है। फिल्म में भोजपुरी फिल्मो के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले अभिनेता रवि किशन जहां देवदास की भूमिका में हैं वहीँ पारो की भूमिका में अक्षरा सिंह व चंद्रमुखी की भूमिका में मोनालिसा है. यह फिल्म 18 नवंबर को बिहार में रिलीज़ हो रही है.
फिल्म की शुरुआत फ्लैशबैक से होती है जब पारो (पार्वती) और चंद्रमुखी अपनी वृद्घावस्था में देवदास को याद करती हैं। फिल्म के कई दृश्यों व डायलॉग काफी उम्दा तरीके से फिल्माए गए हैं। भोजपुरी भाषा में 'कोठी न रास आइल त हम कोठा के आसरा ले लेलीं..' जैसे संवाद फिल्म देखने वालों को जरूर पसंद आएंगे। फिल्म के गानों को उदित नारायण, साधना सरगम, सपना अवस्थी ने अपनी आवाज देकर मधुर बना दिया है।
नदिया के पनिया में झांकेला सूरज देव..व जिनगी के बगिया में लागल रे चिनिरिया..जैसे गाने दर्शकों को लुभाएंगे। बकौल निर्देशक शरत चंद्र ने अपने ननिहाल बिहार के भागलपुर में जन्म लिया था। उन्होंने कहा कि यह फिल्म भोजपुरी भाषा को प्रतिष्ठा दिलाने की ओर एक खूबसूरत पहल है। किरंकांत वर्मा का दावा है की फिल्म का हर दृश्य फिल्म में जान डाल देता है.

शनिवार, नवंबर 12, 2011

नौंटकीवाली से अधिक लोकप्रिय होगी नयी मुन्नी- दीपक दुबे


जीतेश दुबे की फिल्म ‘‘मुन्नीबाई नौटंकीवाली’’ में सिर्फ रानी चटर्जी के ही जलवों की चर्चा नहीं हुई थी, उसमें एक बांका नौजवान भी था, जिसने दर्शकों पर अपनी गहरी छाप छोड़ी थी। ये युवक था - दीपक दुबे। ‘‘मुन्नी बाई’’ के बाद दीपक एक एक्शन एक्टर के रूप में ‘‘बृजवा’’ में छा गए और भोजपुरी सिनेमा के सितारों की सूची में शुमार हो गए। ‘‘मुन्नी बाई नौटंकीवाली’’ से अधिक लाभ ‘‘बृजवा’’ ने दिया और दीपक को कई नये आफर्स मिल गये। फिर ‘‘तू ही मोर बालमा’’ ‘‘मार देब गोली केहू ना बोली’’ सरीखी फिल्में आयीं। दीपक सर्वत्र सराहे गए। ‘‘मुन्नी बदनाम भईल सैंया तोहरे खातिर’’ के मुहुर्त के अवसर पर दीपक दुबे से हुई बातचीत के संक्षिप्त अंश प्रस्तुत हैः
एक बार फिर ‘‘मुन्नी’’ का साथ मिल रहा है आपको, यह नौटंकीवाली की अगली कड़ी है अथवा ‘‘दबंग’ के गाने का असर?
इसका उत्तर सीधे-सीधे हाँ ना में थोड़ा मुश्किल है। इस फिल्म में ‘‘मुन्नी बाई नौटंकीवाली’’ वाली जोड़ी है यानी मैं फिर रानी चटर्जी के साथ हूँ, इसलिए यह सवाल और भी पेचीदगी पैदा करता है। हाँ, ‘‘मुन्नी बाई नौटंकीवाली’’ की तरह यह नयी मुन्नी भी कहीं न कहीं उन्हीं हालातों में पहुँचती है, लेकिन परिस्थितियाँ अलग हैं। एक स्पष्ट समानता है कि दोनों मुन्नियाँ नाचती हैं। रही बात ‘दबंगी’’ के गीत ‘‘मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए’’ का तो ये थोड़ा संयोग भी है। वैसे मुन्नीबाई पहले बन चुकी है इसलिए आप ये नहीं कह सकते कि हमने सिर्फ दबंग के गानों को कैश करना चाहा है और सबसे सही उत्तर तो निर्देशक अजय कुमार ही दे सकते हैं।
‘‘बृजवा’’, ‘‘मार देब गोली.....’’ का दीपक दुबे ‘‘मुन्नी बाई नौटंकीवाली’’ से बिल्कुल अलग था। इसमें किस दीपक का असर है?
इसमें अलग दीपक दुबे मिलेगा। एक टपोरी की भूमिका में दिखूंगा ।
‘‘तू ही मोर बालमा’’ में बात कुछ अलग ही थी, हास्य रस में पगी थी फिल्म। आपको किस तरह की भूमिका ज्यादा आसान लगी?
पहली फिल्म में तो बस सबकुछ निर्देशक के इशारे पर ही करना होता है, फिर कैमरे की आदत पर जाती और अपना ‘‘बेस्ट’’ देने की कोशिश करता है। एक कलाकार के रूप में कामेडी और एक्शन दोनों ही बातें समान रूप से असर करती हैं।
रवि किशन जैसे सीनियर स्टार के साथ आपने ‘‘मार देब गोली केहू ना बोली’’ में काम किया। क्या कुछ सीखने को मिला?
रवि जी अत्यंत समर्पित कलाकार हैं। उनसे तो बहुत कुछ सीखा जा सकता है। लेकिन सबसे सीख ये कि वह सेट पर डायरेक्टर के एक्टर होते हैं; कहीं भी रवि किशन नहीं रहते। यह एक कलाकार के समर्पण भाव का परिचायक है।
‘‘मुन्नी बदनाम भईल सैंया तोहरे खातिर’’ के बारे में कुछ और बतायें?
श्री कृष्णा क्रियेशंस कृत ‘‘मुन्नी बदनाम भईल सैंया तोहरे खातिर’’ एक कंपलीट मसाला फिल्म है, जिसे जीतेश दुबे प्रस्तुत कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण पायल दुबे कर रही हैं वहीं फिल्म के निर्देशन की कमान अजय कुमार ने संभाली है। फिल्म इसी साल दिसम्बर में फ्लोर पर जायेगी।

गुरुवार, नवंबर 10, 2011

CHALBAAZ CHULBUL PANDEY – EDITING START


Editing of Preetiraj film entertainment’s Chalbaaz chulbul Pandey started recently under the supervision of editor Nakul Prasad. Mamta Pawan jha is the presenter of this film. Producer – N. Ahuja, Story- Director – T. Bobby Singh, Screenplay – Dialogue by Rakesh Tripathi, Lyrics- Shyam ji shyam, Krishna Pandey, Music – Sawan Kumar, Cameraman – Anil Dhanda, Dance – Ricky Gupta and Santosh Kumar. Editor – Nakul Prasad, it stars – T. Bobby Singh, Manoj pandey, Rakhi Tripathi, Ritu Mehra, Umesh Singh, Alok Yadav, Gopal Rai, Sonu Jha, Pawan Jha, Matru Singh, Arjun Singh, Sanjeev Mishra, Purnela, Jyoti and Sunita Yadav.

“SASURO KABHO DAMAD RAHAL” – TOWARDS FIRST COPY


First print of Shiv Bum Picture’s SASURO KABHO DAMAD RAHAL will be out this week at Q Lab. The film is being produced by – Shiv Kumar S. Gupta, Director – Shailesh Srivastav, Co – Producers - Rajesh Jaiswal & Jaldhari Yadav, Exec. Producer – Zafar Khan , story –screenplay and dialogues by Vinod Mishra, music by – Aman Shlok, lyrics by - Ashok Shivpuri, Arvind Tiwari & Amrendra Arpan. cinematography by Jayanto Ghosh, choreography by Bhupi & Gyan Singh & editing by Manoj Sankla . It stars – Guddu Rangeela, Shakti Kapoor, Sangeeta Tiwari , Poonam Sagar, Anand Mohan, Seema singh, shiv kumar s. gupta, Rajan modi, Zafar khan, Motilal yadav, Komal kumar Arya, Harish H..kumar, Shaila khan and Poonam Gautam ( in Item song)

“PREM LAGAN” – BG MUSIC COMPLETED


Back ground music of Rock Film’s Prem Lagan is completed recently . The Film is being Produced by Ramakant Prasad and Directed by Nitesh Singh Nirmal. It stars Ajeet Anand, Pooja Singh, Zafar Khan, Suwanti Banarjee, Bipin Bahar, Jai Singh, Manish Mahiwal & Sachin Gupta ( Child Artist) . Cinematographer – Shiv Shakti, Choreographer – Abhijeet Manish - Mritunjay . Music - Lovely Sharma and Govind Ojha. Singers are Udit Narayan, Suresh wadekar, Sadhana Sargam, Aalok Kumar, Mohan Rathod, Indu Sonali, Supriya Joshi, Khushboo Jain and Manoj

“GORIYA KE GORE GORE GAAL” Is in Censor


R.N. Enterprises’s “GORIYA KE GORE GORE GAAL” is in Censor for Certification this week. The film is being written-directed by S.S. Lalit and produced by Ravi Shankar Tiwary. It has screenplay by S.S. Lalit & Ras Bihari Pandey, music by Rajesh Lalit & Vinod Gwaar, lyrics by Bipin Bahar, Ras Bihari Pandey & S.S. Lalit. dialogues by Lalit Shukla, choreography by Gyan Singh, action by Riyaz Sultan and cinematography by Arun Mishra. Co-producer : Suman Kumar Mehta, Exec. Director: Sawan Verma. It stars, Uttam Kumar, Lovi Rohatgi, Ravi Shankar Tiwary. Ritu Pandey, Monika Verma, Raj Mehta, Liliput, Ramesh Goel, D.P. Pandey, Salim Ansari, Neeraj Badshah and Seema Singh (item song).

“KAB JAGOGE” – 15 days shooting progresses


The second and last 15 days shooting schedule of Punam Production Entertainment’s Kab Jagoge is in currently progress from 02 Nov., 2011 at different locations of Jaunpur (U.P.). The film is being produced by R. K. Nishad and directed by Anil Lahari. It stars – Sujeet Kapur, Sagar Anjana, Rashmi Srivastav, Ajay Shanu, Amit Lal yadav, Pappu Yadav, Satyaprakash Dubey, T.N. Vishwakarma, Prachi Kundan and Birbal. It is written by Sagar Anjana and has cinematography by Heera Saroj, lyrics by Jignesh Bhramar and Guddu Lahari and music by Ganesh Pandey and Ghunghroo.

मंगलवार, नवंबर 08, 2011

Faulaad on 11-11-11


11-11-11 को मुंबई में रिलीज़ होगी रवि किशन की फौलाद
भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन का फौलादी इसी शुक्रवार यानी 11-11-11 को मुंबई में रिलीज़ हो रही है. साल २०११ की सबसे चर्चित और बिहार में धूम मचा रही फिल्म फौलाद का निर्माण .श्री ब्रिजेश्वरी फिल्म्स के बैनर तले निर्माता रजनीश गुप्ता ने किया है जबकि इस फिल्म का निर्देशन किया है प्रसिद्द कैमरामेन फिरोज खान ने . फिल्म में जहां रविकिशन का एक्शन लोगो को हैरत में डाल देगा वहीँ सुशील सिंह की भूमिका भी दर्शको को रोमांचित करेगी. इन दोनों के बीच छोटे परदे के राजा भैया अर्थात प्रकाश जैस का अंदाज दर्शको को गुदगुदायेगा. भोजपुरी खलनायकी के दो शहंशाह अवधेश मिश्रा और ब्रिजेश त्रिपाठी की जुगलबंदी भी इस फिल्म में बेजोड़ है. इस फिल्म से भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक बनी अभिनेत्री अंजना सिंह पहली बार परदे पर नजर आएँगी . फिल्म के अन्य प्रमुख कलाकारों में हैरी जोश, रत्नेश बरनवाल, रितु पाण्डेय, राजेश तोमर और किरण यादव हैं. फिल्म के सभी गाने कर्णप्रिय हैं जिन्हें संगीत बद्ध किया है राजेश रजनीश ने और बोल लिखे हैं बिपिन बहार, श्याम देहाती और प्यारेलाल कवि ने. फौलाद के लेखक संजय राय , सह निर्मात्री रितु गुप्ता व कार्यकारी निर्माता के.एम.सिंह ( कन्हैया ) हैं. फौलाद के सम्बन्ध में रवि किशन का कहना है की फौलाद एक सम्पूर्ण फिल्म है जिसे भोजपुरिया दर्शक अवश्य पसंद करेंगे.

जब डबिंग में रो पड़े अजय दीक्षित


भोजपुरी फिल्मो के बेटवा बाहुबली यानी की एक्शन स्टार अजय दीक्षित भोजपुरिया परदे पर भले ही एक्शन दृश्यों में गुंडों पर वार करते हुए खूंखार नज़र आते हैं लेकिन रियल लाइफ में वो काफी इमोशनल हैं. इसका ताज़ा उदाहरण हाल ही में निर्देशक ए.आर.एस.सरकार की फिल्म बागी की डबिंग के दौरान देखने को मिला. लीक से हटकर आम भोजपुरी फिल्मो से अलग मात्र बीस घंटो की अनोखी कहानी वाली इस फिल्म की डबिंग पिछले दिनों मुंबई में चल रही थी . एक दृश्य में पिता पुत्र का संवाद था . एक मजबूर पिता और एक बागी बेटे के इस संवाद में अजय दीक्षित इतने भावुक हो गए की उनकी आँखों से आंसू निकालने लगे. निर्देशक सरकार ने अजय दीक्षित की मनो : स्थिति को समझते हुए कुछ देर के लिए डबिंग रोक दी. अजय दीक्षित के अनुसार फिल्म में कई दृश्य ऐसे हैं जिसे देखकर दर्शक अपने आंसू रोक नहीं पायेंगे. ईंट भत्ते पर काम करने वाले मजदूरों पर बनी इस फिल्म में अजय दीक्षित के साथ नवोदित रानू पाण्डे मुख्य भूमिका में हैं. निर्माता शकील खान - मंसूर आज़मी की इस फिल्म के अन्य मुख्य कलाकारों में विजय खरे, सीमा सिंह, श्रवण सक्सेना, मनोज दवेदी, रोज़ा, विजय शुक्ला, शंकर सिंह, आदि शामिल हैं. फिलहाल फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है और जल्द ही फिल्म प्रदर्शन के लिए तैयार होंगी.

Insaaf - Grand opening in Bihar


‘‘इंसाफ’’ की शानदार ओपनिंग
भोजपुरी फिल्मों के प्रसिद्ध निर्माता अभय सिन्हा निर्मित व भोजपुरी के सुपरस्टार मनोज तिवारी व पवन सिंह मुख्य अभिनित ‘‘इंसाफ’’ छठ पूजा के शुभ अवसर पर बिहार के लगभग 25 सिनेमाघरों में शानदार ओपनिंग के साथ प्रदर्षित की गई है। फिल्म को आरा, छपरा, मोतिहारी, सीतामढ़ी, में रिकार्डतोड़ ओपनिंग मिली है। फिल्म को देखने सिनेमा हाल में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। याशी फिल्मस् प्रा. लि. के बैनर तले बनी इस फिल्म में पहली बार मनोज तिवारी व पवन सिंह एक साथ नजर आ रहे है। इस सम्पूर्ण पारिवारिक मनोरंजक फिल्म के निर्देषक हैं अजय श्रीवास्तव। फिल्म ने शिल्पी छपरा में में रिकार्ड 42,000/- रू0 की ओपनिंग प्राप्त की है। फिल्म में गजेन्द्र चैहान, संगीता तिवारी, कृषा खंडेलवाल, उर्वशी चौधरी , सिद्धार्थ राय, रवि उज्जैन व प्रिया पाण्डे की अन्य प्रमुख भूमिकाएँ है। फिल्म के माध्यम से यह बताया गया हैं की ‘‘इंसाफ’’ एक ऐसी प्रणाली है जिसके तले अपनों का भी सिर कलम किया जाता है।

Dil Deewana Launched


‘‘दिल दीवाना’’ की संगीतमय शुरूआत
आदि शक्ति इंटरटेनमेन्ट प्रस्तुत श्री रामेष्वर इन्टर¬प्राईजेज के बैनर तले बन रही ‘‘दिल दीवाना’’ की संगीतमय शुरूआत पिछले दिनों मुम्बई के एम. फोर. यू. स्टुडियो में की गई। इस अवसर पर मशहूर गायक उदित नारायण के स्वर में गाना रिकार्ड किया गया। फिल्म के गीतकार, संगीतकार, पटकथा, कथा व संवाद लेखक विनय बिहारी हैं। फिल्म का निर्माण अनिल अचरेकर कर रहे हैं वही निर्देषन की कमान संभाली है भागीरथी स्वान ने। फिल्म में विराज भट्ट, कुंवर विक्रांत, काजल रधानी, धर्मा व ब्रजेष त्रिपाठी की प्रमुख भूमिकाएं हैं। फिल्म के छायाकार अषोक राव व प्रचारक प्रषांत-निषांत हैं फिल्म के मुर्हूत के अवसर पर पब्लिसिटी डिजाईनर नरसू विषेष रूप से उपस्थित थे।

Bhojpuria Action Star Kunwar Vikrant


एक्शन हीरो के रूप में लोकप्रिय हो रहे कुंवर विक्रांत
भोजपुरी फिल्मों के नये सितारे कुंवर विक्रांत एक्शन नायक के रूप में लोकप्रिय हो रहे हैं। कुंवर विक्रांत के एक्शन दर्शको को काफी पसंद भी आ रहा है . वे विक्रांत के ‘‘कुरूक्षेत्र’’, ‘कर्त्तव्य ’’ व ‘‘गुंडईराज’’ में किए गए एक्शन दृश्य के कायल हो गए हैं। शायद इसलिए निर्माता भी विक्रांत को अब उस तरह की भूमिका के लिए ही अधिक चुन रहे हैं. विक्रांत का कम्पलीट एक्षन अवतार अब उनके कई फिल्मों में देखने को मिलेगा। विक्रांत अभय सिन्हा की ‘‘बिदेसिया’’ में जुबली स्टार निरहुआ से दो दो हाथ करते दिखेंगे वही ‘‘ऐलान-ए-जंग’’ में जंग का ऐलान करते दिखेंगे। विक्रांत कहते हैं कि मुझे हर तरह की भूमिकाएँ निभाने की चाहत हैं। विक्रांत की अभी ‘‘लागल प्यार के बुखार’’, ‘‘हमार लव स्टोरी’’, ‘‘मेहरारू बिना रतिया कैसे कटी’’ जल्द ही रिलीज होनेवाली फिल्म है। यही नही वे जल्द ही पर एक और एक्शन सितारे विराज भट्ट के साथ ‘‘दिल दिवाना’’ में धूम धारका का तड़का लगातें दिखेंगे।

Aag - Ego Andhi --- Ready for release


‘‘आग - एगो आँधी’’
भोजपुरी स्टार पंकज केसरी व नई भोजपुरी सिने तारिका रीतिका शर्मा भोजपुरी पर्दे पर ‘‘आग - एगो आँधी’’ लेकर आ रहे हैं। डी. जे. मूवी इंटरटेनमेंस के बैनर तले बन रही इस फिल्म में भ्रष्ट राजनीति का चित्रण किया गया है व बताया गया है कि कैसे आज के बेरोजगारों को राजनेता अपने फायदे के लिए गलत राहों पर ले जाते हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है रामाशंकर ने। फिल्म के निर्माता दीपक जैन, संगीतकार सिद्धार्थ - शालिनी, गीतकार अशोक सिन्हा, राकेश सिंह व अरविंद तिवारी है। फिल्म में खतरनाक एक्शन देखने को मिलेगा जिसे फिल्माया है हीरा यादव ने। फिल्म में पंकज केसरी, रीतिका शर्मा, जय यादव, अनारा गुप्ता, उदय श्रीवास्तव, विपिन सिंह, अनुशा, सोनू सिंह व हीरा यादव की प्रमुख भूमिकाएँ है। फिल्म में कशिश का आईटम गीत हैं। फिल्म के निर्देशक रामाकांत प्रसाद के मुताबिक यह फिल्म दर्शकों के दिलो पर राज करेगी।

सोमवार, नवंबर 07, 2011

रवि किशन की हेट्रिक


भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन की हालिया रिलीज़ पियवा बड़ा सतावेला बिहार में रिकोर्ड बनाने के पथ पर अग्रसर है. छठ के अवसर पर बिहार me रिलीज़ हुई इस फिल्म के निर्देशक राज कुमार पाण्डे हैं. इस जबरदस्त शुरुवाती आरम्भ के साथ ही रवि किशन ने इस साल अपनी हेट्रिक पूरी कर ली है. इस साल २६ जनवरी को रिलीज़ हुई उनकी फिल्म रामपुर के लक्ष्मण के बाद उनकी अगली फिल्म संतान नौ सितम्बर को और फौलाद सोलह सितम्बर को रिलीज़ हुई थी. संतान जहाँ पारिवारिक फिल्म थी वहीँ फौलाद मसाला फिल्म . दोनों को ही दर्शको ने काफी पसंद किया . अब २ नवम्बर को रिलीज़ हुई पियावा बड़ा सतावेला की शुरुवात उन दोनों फिल्मो से भी अच्छी है. पिछले साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म देवरा बड़ा सतावेला में भी रवि किशन और रानी चटर्जी की जोड़ी थी , पियावा .... में भी यही जोड़ी है. भोजपुरी फिल्म जगत की दो बड़े सितारों से सजी इस फिल्म के बारे में कहा जा रहा है की फिल्म देवरा बड़ा सतावेला की ही राह पर है. बहरहाल पियवा के जबरदस्त शुरुवात से भोजपुरी फिल्म जगत में ख़ुशी का माहौल है .

अजय और सफारी


भोजपुरी फिल्मो के एक्शन स्टार अजय दीक्षित को गाड़ियों का शौक़ीन माना जाता है , पिछले दो साल में बेटवा बाहुबली, नज़रिया तोहसे लागी , पापी के पाप काहे गंगा धोये और करेंट मारे गोरिया जैसी सफल व चर्चित फिल्म दे चुके अजय दीक्षित के पास गाडियों की कोई कमी नहीं है . सबसे मजे की बात तो यहाँ है की मुंबई में रह रहे अजय भारत में कहीं भी जाएँ तो वो अपनी गाडी को ही प्राथमिकता देते हैं, चाहे उनका घर जौनपुर हो या फिल्म वितरण का शहर पटना . लगभग आधा दर्ज़न गाड़ियों के मालिक का आजकल पसंदीदा गाडी बना है टाटा सफारी . सफारी खरीदने के सम्बन्ध में अजय ने बताया की एक बार वो बिहार के एक गाँव में शूटिंग कर रहे थे पूरी यूनिट गाँव में ठहरी थी लेकिन उन्हें और फिल्म की हिरोइन गुंजन कपूर को छपरा में ठहराया गया था. जहाँ से रोजाना वो सफारी से जाते थे . एक दिन शूटिंग समाप्त कर वापसी के वक़्त उन्होंने ड्राइवर से आग्रह कर खुद सफारी चलने का निर्णय लिया . उस दिन उन्होंने पहली बार सफारी चलाया था. अजय को वह ड्राइव इतनी पसंद आई की उन्होंने मुंबई आते ही सफारी खरीद ली. इस दीपावली वो अपने गाँव जौनपुर इसी सफारी के साथ गए हैं. खुद अजय कहते हैं वो अपनी गाडी से ही कहीं जाना पसंद करते हैं चाहे वो मुंबई से कितना भी दूर क्यों ना हो .

दो महारथियों का महामुकाबला - "देख के"..


एक भोजपुरिया चौपाल का भौकाल है, जिसकी ढिशुम-ढिशुम भी दर्शकों को निहाल कर देती है... तो दुसरे की उपस्थिति भर से छोटे पर्दे पर सनसनी फ़ैल जाती है.... अपने-अपने फन के इन दोनों उस्तादों का महामुकाबला जल्द ही होने जा रहा है भोजपुरिया पर्दे पर... हम बात कर रहे हैं भौकाल के चौपाल फेम अभिनेता निखिल राज और छोटे पर्दे पर सनसनी मचानेवाले श्रीवर्धन त्रिवेदी की.... जो फिलहारमोनिक एंटरटेनमेंट की पहली फिल्म "देख के" से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपना आगाज़ करने जा रहे हैं...
लेखक-निर्देशक निखिल राज की ये फिल्म अब तक की भोजपुरी सिनेमाई परंपरा से थोड़ी अलग हटकर होगी... जिसमें भोजपुरी कल्चर और तेवर को नए अंदाज़ और मिजाज़ के साथ पेश किया जायेगा.... बकौल निखिल राज "भोजपुरी सिनेमा अपने उद्देश्य से भटक कर अपनी संस्कृति और परंपरा से भटकती जा रही है... हमारी कोशिश होगी कि हम दर्शकों को फिर से उन मूल्यों से जोड़ सकें, जो हमारी पहचान है.... निखिल राज और श्रीवर्धन त्रिवेदी के अलावा इस फिल्म में जाकिर हुसैन, प्रकाश जैश, और वंदना विश्वकर्मा भी अहम् रोल में होंगे.... फिल्म की शूटिंग बिहार के अलग-अलग लोकेशन पर शुरू हो चुकी है... उम्मीद करते हैं कि एक नेक मकसद से शुरू हुई ये फिल्म भोजपुरी दर्शकों के सिर का ताज बने....

तुलिप सिंह और विनय आनंद की हैट्रिक


के बनी दूल्हा और काली जैसी फिल्मों के बाद तुलिप सिंह और विनय आनंद की ऑनस्क्रीन जोड़ी भक्ति इंटरटेनमेंट की प्रोडक्शन नंबर एक से हैट्रिक बनाने जा रही है... जलाराम प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत भक्ति इंटरटेनमेंट प्रा.लि. के बैनर तले बनानेवाली इस फिल्म के निर्माता अनिल गुप्ता हैं... जबकि फिल्म का निर्देशन करेंगे चंद्रसेन सिंह जो जलाराम की अंडर प्रोडक्शन फिल्म "धमाल कईला राजा" का भी निर्देशन कर रहे हैं... तुलिप सिंह और विनय आनंद की जोड़ी पर्दे पर काफी पसंद की जाती रही है... उम्मीद है उनकी इस हैट्रिक को भी दर्शकों का पूरा प्यार मिलेगा..

रम गए रमण


भोजपुरी इंडस्ट्री के उद्धारक होने का दंभ तो कई लोग भरते फिर रहे हैं... लेकिन असल में देखा जाए तो पूरी इंडस्ट्री उन लोगों के सहारे बढ़ रही है, जो गुमनाम होकर इसे सींच रहे हैं... और इन्हीं में से एक हैं निर्माता रमण नैय्यर,जो ख़ामोशी से इस इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे रहे हैं... पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखनेवाले रमण नय्यर को भोजपुरी भाषा की कशिश इस इंडस्ट्री में खींच लायी और आते ही उन्होंने एक के बाद एक कई फिल्मों के निर्माण का ऐलान कर लोगों को हैरत में डाल दिया... उनकी दो फ़िल्में 'धमाल कईला राजा' और 'काली' निर्माण के अंतिम चरण में हैं.. उससे पहले ही उन्होंने दो और फ़िल्में बनाने का ऐलान कर दिया है... जलाराम प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 'राजपूत पवन सिंह' और भक्ति एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली अनाम फिल्म उनकी अगली पेशकश है...बकौल रमण नैय्यर भोजपुरी फिल्मों को लेकर लोगों के मन में एक कारोबारी संशय बना हुआ है.. वो लोगों के इसी डर को दूर कर एक नया दरवाज़ा खोलना चाहते हैं...नैय्यर साहब की ये कोशिश तो वाकई काबिले - तारीफ़ है लेकिन इसमें जोखिम भी तो है ..?रमण नैय्यर इस बात से इत्तेफाक तो रखते हैं लेकिन उनका कहना है कि रिस्क तो हर कारोबार में है ..बिना रिस्क उठाये आप कुछ अलग कर भी नहीं सकते ..बहरहाल भोजपुरी इंडस्ट्री इस बात पर तो रश्क कर ही सकती है कि उसे रमण नैय्यर जैसा दिलेर निर्माता मिला है , जो राह से भटक रही इस इंडस्ट्री को लीक पर लाने के लिए जोखिम उठाने को भी तैयार है .

शुक्रवार, नवंबर 04, 2011

व्यस्तता के कारण रवि किशन ने छोड़ा नाच नचैया धूम मचैया


भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन महुआ टीवी के लोकप्रिय शो नाच नचैया धूम मचैया को अब नियमित नहीं कर पायेंगे . रविकिशन के अनुसार इनदिनों वो बेक टू बेक कई फिल्मे कर रहे हैं जिनमे हिंदी और भोजपुरी दोनों की फिल्मे शामिल है. सैफ अली खान की होम प्रोडक्शन की फिल्म एजेंट विनोद की शूटिंग किसी कारण से तीन दिन अधिक चलने के कारण उनकी आगे की फिल्मो का कार्यक्रम अनियमित हो गया. रवि किशन ने आगे बताया की नाच नचैया धूम मचैया उनके दिल से जुडा हुआ शो है और वो कभी नहीं चाहते थे की वो इस शो से दूर हों. बहरहाल रवि किशन की जगह इस शो को कौन होस्ट करेगा उसे लेकर संशय बना हुआ है. उल्लेखनीय है की रवि किशन के नेतृत्व में नाच नचैया धूम मचैया ने जबरदस्त कामयाबी पायी थी. बिहार उत्तर प्रदेश में तो इस शो की टीआरपी जस्ट डांस से भी अधिक रही है

गुरुवार, नवंबर 03, 2011

रवि किशन की हेट्रिक


भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन की हालिया रिलीज़ पियवा बड़ा सतावेला बिहार में रिकोर्ड बनाने के पथ पर अग्रसर है. छठ के अवसर पर बिहार me रिलीज़ हुई इस फिल्म के निर्देशक राज कुमार पाण्डे हैं. इस जबरदस्त शुरुवाती आरम्भ के साथ ही रवि किशन ने इस साल अपनी हेट्रिक पूरी कर ली है. इस साल २६ जनवरी को रिलीज़ हुई उनकी फिल्म रामपुर के लक्ष्मण के बाद उनकी अगली फिल्म संतान नौ सितम्बर को और फौलाद सोलह सितम्बर को रिलीज़ हुई थी. संतान जहाँ पारिवारिक फिल्म थी वहीँ फौलाद मसाला फिल्म . दोनों को ही दर्शको ने काफी पसंद किया . अब २ नवम्बर को रिलीज़ हुई पियावा बड़ा सतावेला की शुरुवात उन दोनों फिल्मो से भी अच्छी है. पिछले साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म देवरा बड़ा सतावेला में भी रवि किशन और रानी चटर्जी की जोड़ी थी , पियावा .... में भी यही जोड़ी है. भोजपुरी फिल्म जगत की दो बड़े सितारों से सजी इस फिल्म के बारे में कहा जा रहा है की फिल्म देवरा बड़ा सतावेला की ही राह पर है. बहरहाल पियवा के जबरदस्त शुरुवात से भोजपुरी फिल्म जगत में ख़ुशी का माहौल है .

CHALBAAZ CHULBUL PANDEY – 2ND SCHEDULE THIS MONTH

First schedule of Preetiraj film entertainment’s Chalbaaz chulbul Pandey completed recently at Bihar and second schedule will start this month at Mumbai. Mamta Pawan jha is the presenter of this film. Story- Director – T. Bobby Singh, Screenplay – Dialogue by Rakesh Tripathi, Lyrics- Shyam ji shyam, Krishna Pandey, Music – Sawan Kumar, Cameraman – Anil Dhanda, Dance – Ricky Gupta and Santosh Kumar. Editor – Nakul Prasad, it stars – T. Bobby Singh, Manoj pandey, Rakhi Tripathi, Ritu Mehra, Umesh Singh, Alok Yadav, Gopal Rai, Sonu Jha, Pawan Jha, Matru Singh, Arjun Singh, Sanjeev Mishra, Purnela, Jyoti and Sunita Yadav.

PANKAJ KESRI SIGNED

Preetiraj film entertainment Sign Pankaj Kesri as a main lead for Production number 2. T. Boby singh is writer and director of this film. Other cast and crew will be final soon.

FAULAAD” – Releasing in Mumbai on 11th Nov.

After grand successes in Bihar Shree Brijeshwari Films’s “FAULAAD” is now releasing on Mumbai on 11th November . The Film is being produced by Rajnish Gupta and directed by Firoz khan , Co - producer – Ritu Gupta, Writer – Sanjay Rai, Music director – Rajesh -Rajnish, Lyrics by Bipin Bahar, Shyam Dehati, and Pyare lal kavi . Cinematographer - Firoz khan. Exec. Producer – K.M. Singh ( Kanhaya). It stars – Ravi Kishan, Sushil Singh , Prakash Jais, Awadhesh Mishra, Brijesh Tripathi , Harry josh, Ratnesh varanvaal, Kiran Yadav, Rajesh Tomar, Ritu Pandey and introducing Anjana singh.

“SASURO KABHO DAMAD RAHAL” – TOWARDS FIRST COPY

First print of Shiv Bum Picture’s SASURO KABHO DAMAD RAHAL will be out this week at Q Lab. The film is being produced by – Shiv Kumar S. Gupta, Director – Shailesh Srivastav, Co – Producers - Rajesh Jaiswal & Jaldhari Yadav, Exec. Producer – Zafar Khan , story –screenplay and dialogues by Vinod Mishra, music by – Aman Shlok, lyrics by - Ashok Shivpuri, Arvind Tiwari & Amrendra Arpan. cinematography by Jayanto Ghosh, choreography by Bhupi & Gyan Singh & editing by Manoj Sankla . It stars – Guddu Rangeela, Shakti Kapoor, Sangeeta Tiwari , Poonam Sagar, Anand Mohan, Seema singh, shiv kumar s. gupta, Rajan modi, Zafar khan, Motilal yadav, Komal kumar Arya, Harish H..kumar, Shaila khan and Poonam Gautam ( in Item song)

“DHOOM MACHAILA RAJA JI” – Entire Shooting Completed

A 22-days start to finish shooting schedule of Maa Shanti Entertainment’s Dhoom Machaila Raja ji has been completed at Bodh Gaya (Bihar) recently. The film is being directed by Chunmun Pandit and produced by Suresh Prasad Marik & Suryakant Nirala. It has story by Ramchandra Singh, music by Ranjay Babla, lyrics by Ramchandra singh, Manoj Mohit & Suryakant Nirala, action by Gabbar singh, choreography by Kedar Subba and cinematography by A. Velmurugan. It stars Chhotu Chhalia, Gunjan Pant, Rohit Raj, Rakhi Tripathi, Pankaj Mehta, Sumant Mishra, Sudha Varma, Janardan Singh and item girls Kavita Singh & Lavanya Bethi .

“MITE NA SENURVA” Two More Songs Recorded

Two more songs of Vishnu Priya Seven Art’s “MITE NA SENURVA” has been recorded at D.J. Super Sound Recording Studio, Andheri (W), on 31st Oct., 2011 under the baton of music director S.R. Rajan. The songs rendered by Amit Kumar, Rekha Rao and Soma Bannerji, it was penned by Sudhakar Sharma. The film is being directed by Rajkumar Pardesi and produced by Bharat Rawal. Executive Producer : Ammul Goyal. It stars, Akhilesh Rai, Rekha Singh, Jayshree T., Vijay Shetty, Dashrath Kachhrawat, Durga Singh, Atula Bhatwadekar, Anil Tarle, Subhash Pathak and item dancer Sapna & Jyoti Kothari. The film will mount the sets this month. Pushpganga Entertainment presents the film.