बुधवार, सितंबर 28, 2011
अब गायक बने विनय आनंद
भोजपुरी फिल्मो में अपने अभिनय की धाक ज़माने के बाद अब विनय आनंद ने गायकी के क्षेत्र में भी कदम रख दिया है. उन्होंने एक साथ दो अलग अलग फिल्मो के लिए गाने भी रिकोर्ड किये. पहला गाना उन्होंने भोजपुरी फिल्म काली के लिए संगीत निर्देशक राजेश रजनीश के संगीत निर्देशन में गाया और इसके तुरत बाद उन्होंने संगीतकार अमन शलोक के निर्देशन में फिल्म दबंग दामाद के लिए दूसरा गाना गाया. अभिनय से यकायक गायकी की ओर कदम रखने के सम्बन्ध में विनय आनंद ने बताया गाने की शुरुवात उन्होंने बरसो पहले संगीतकार विशाल भारद्वाज के संगीत निर्देशन में हिंदी फिल्म मुलाक़ात के कम्पोज किये गए गाने से की थी. इस फिल्म में उन्होंने अभिनय भी की थी. बाद में वो अभिनय में इतने रम गए की गायकी से उनका नाता लगभग टूट सा गया , लेकिन यदा कदा वो अपना शौक पूरा करते रहे . काली से उन्होंने एक बार फिर से संगीत के प्रति अपना समर्पण भाव दर्शाया है . विनय के अनुसार अब वो लगातार गाने की कोशिश करेंगे , फिल्मो के अलावा वो खुद के अल्बम भी बनाने पर विचार कर रहे हैं. काली के संगीत निर्देशक राजेश रजनीश ने भी विनय आनद के गाने की तारिफ की और कहा की उनमे प्रोफेशनल सिंगर बनने के सारे गुण है और निःसंदेह उनके गाने लोगो को झूमने पर मजबूर कर देंगे. बहरहाल विनय आनंद को अभिनय के साथ साथ गायकी भी विरासत में मिली है. उनकी नानी स्वर्गीय निर्मला देवी ठुमरी की प्रख्यात गायिका थी और बड़े गुलाम अली खान की शागिर्दी में अपने संगीत से उन्होंने काफी ख्याति अर्जित की थी.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें