शुक्रवार, सितंबर 16, 2011

रवि किशन के पुतले का दुग्धाभिषेक


आम तौर पर फ़िल्मी सितारों के प्रति दीवानगी दक्षिण भारत में ही देखी जाती है , लेकिन अब बिहार में भी इसकी शुरुवात हो चुकी है . शुक्रवार को बिहार के विभिन्न शहरो में इसका उदहारण देखने को मिला . पटना सहित मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और कटिहार में भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन के चहेतों ने रवि किशन पर अनायास आये संकट को दूर करने और शुक्रवार को रिलीज़ हुई उनकी फिल्म फौलाद की सफलता की कामना के लिए उनके पुतले का विधिवत पूजा कर उनका दुग्धाभिषेक किया और प्रसाद के रूप में लड्डू का वितरण किया . इस मौके पर वृक्षारोपण भी किया गया.
शुक्रवार की दोपहर सैकड़ो की तादात में जुटे रवि किशन के फेंस ने स्थानीय महावीर मंदिर से पूजा अर्चना कर जुलुस की शक्ल में वीणा सिनेमा हॉल पहुचे , जहाँ उनकी फिल्म फौलाद आज ही रिलीज़ हुई है . फ़िरोज़ खान निर्देशित व रजनीश गुप्ता निर्मित इस फिल्म में रवि किशन मुख्य भूमिका में हैं और उनका साथ दे रहे हैं सुशील सिंह, प्रकाश जैस , अवधेश मिश्रा व नवोदित अदाकारा अंजाना सिंह. . सिनेमाहाल के प्रांगण में रवि किशन के फौलादी तेवर वाले विशाल कट आउट का उनके फेंस ने माल्यार्पण किया और छः फिट के कट आउट को दूध से नहलाया . इस कार्यक्राम का नेतृत्व रवि किशन फेंस क्लब के प्रधान महासचिव नीरज पाण्डेय व उदय भगत ने किया . इस मौके पर फिल्म के निर्माता रजनीश गुप्ता, निर्देशक फ़िरोज़ खान, राजीव रंजन कुमार, कलाकार रोहित सिंह मटरू, निरुपमा श्री , फिल्म वितरक पुनीत सिंह, सुशांत, राजू कुमार, संदीप लाल , वीणा सिनेमा के सुनील सिंह सहित सैकड़ो प्रशंसक मौजूद थे. इस मौके पर वीणा सिनेमाहाल के प्रांगण में बिहार एडवरटीजमेंट वेलफेयर एस्सोसियेशन के हिमान्द्री दास द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीरज पाण्डेय ने बताया की सुपर स्टार रवि किशन और उनका परिवार इनदिनों काफी मानसिक परेशानी से गुजर रहे हैं क्योंकि पिछले दिनों उनके घर में एक हादसा हो गया था. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं उनकी सारी परेशानी दूर हो जाये और आज रिलीज़ हुई उनकी फिल्म सुपर हिट हो . पटना के अलावा मुजफ्फरपुर में भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस का नेतृत्व रवि किशन फेंस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने किया, मोतिहारी में फेंस क्लब के जिला अध्यक्ष सुजीत सार्थक व कटिहार में जिला अध्यक्ष रितेश जयसवाल के नेतृत्व में किया गया. उल्लेखनीय है की बिहार में पहली बार किसी कलाकार के पुतले का दुग्धाभिषेक किया गया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें