मंगलवार, सितंबर 27, 2011

दर्शकों को भा रही है ‘‘सुनैना’’


मौर्य टीवी पर हर शुक्रवार व शनिवार रात 8.30 बजे प्रसारित भ्रष्टाचार की पोल खोलती धारावाहिक ‘‘सुनैना’’ लोगों को खूब पसंद आ रही है। आज के दौर में जहाँ चारो तरफ अराजकता और भ्रष्टाचार का माहौल कायम है। उसमें मध्यवर्गीय परिवार से जुड़ा एक आम ईमानदार इंसान को यह महौल किन-किन मुश्किलों का सामना करवाती है। इसी पृष्ठ भूमि पर आधारित है धारावाहिक ‘‘सुनैना’’। इसे लिखा है चर्चित निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा ने। इसकी कहानी शुरू होती है सुनैना नामक लड़की से जो एक साधारण मध्य वर्गीय परिवार की लड़की है। जिसके पिता को घूसखोरी के इंल्जाम में फंसाकर जेल भेज दिया जाता है। यह सुन माता का देहान्त हो जाता है। भाई अपने पिता के दुश्मनों से बदला लेने हेतु नक्सली बन चुका है। श्री ओम क्रिएशन के बैनर तले बनी इस धारावाहिक ‘सुनैना’’ के निर्माता अंजू शर्मा और संजय कपूर है। जबकि निर्देशन का कार्यभार संभाला है चन्दर बहल ने। इस धारावाहिक में मुख्य भूमिका मनोज वर्मा, शिल्पी शुक्ला, ललितेश, राहुल सिंह, श्रीतमा आदि ने निभाई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें