मंगलवार, सितंबर 27, 2011

दस्यु सुदरी शकुन्तला अब फ़िल्मी परदे पर


उत्तर बिहार व नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में कभी आतंक का पर्याय रही दस्यु सुदरी शकुन्तला पर अब भोजपुरी फिल्म का निर्माण हो रहा है। इस फिल्म की खास बात यह है कि इस मुख्य भूमिका भी स्वयं शकुन्तला ही निभाएगी। फिल्म का नाम भी ‘‘शकुन्तला’’ ही रखा गया है। हथियार डाल समाज की मुख्य धारा से जुड़ चुकी शकुन्तला की जीवन की कहानी भी दस्यु सुन्दरी फूलन देवी की कहानी से काफी मेल खोती है। फूलन के जीवन पर पहले ही हिन्दी फिल्म ‘‘वैडिट क्वीन’’ बन चुकी है। पिछले दिनों पटना के गार्डेन कोर्ट क्लब में बड़ी धूम-धाम से भोजपुरी फिल्म ‘‘शकुन्तला’’ का मुर्हूत किया गया। जिसमें कई राजनेता, गणमान्य लोगों के अलावा फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अवधेश मिश्रा, गीतकार विनय बिहारी, नृत्य निर्देशक कानु मुखर्जी, आईटम डांसर सीमा सिंह, तथा फिल्म के निर्माता विनोद कुमार सिंह, निर्देशक पी. राजकुमार आदि लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर दस्यु सुन्दरी शकुन्तला ने पत्रकारों को बताया कि अपने उपर हुये जुल्मों सितम की कहानी इस फिल्म के माध्यम से आम लोगों को बताना चाहती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें