भोजपुरीया दर्शकों पर इस बार के ‘‘होली’’ का रंग जमकर चढ़ने वाला है। इस बार का रंग इतना गहरा होने वाला है कि इसकी खुमारी ‘‘होली’’ के बाद भी आपके दिलो-दिमाग पर छाये रहेंगी। क्योंकि आप भोजपुरीया दर्शकों के लिए आपका पहला मनोरंजक चैनल ‘‘महुआ’’ लेकर आ रहा है होली का डबल धमाल। जी हाँ, दर्शकों इस बार की होली आप ‘‘महुआ’’ के संग पुरे मस्ती और धमाल के साथ मनायेगें। क्योंकि इस शनिवार और रविवार को महुआ खुद फगुआ के रंग में रंगने वाला है और इस रंग में आपको सराबोर करने आ रहे है राजनेता श्री लालू प्रसाद यादव और डांस संग्राम की टीम। इन दोनों दिनों फगुआ का ऐसा रंग जमेगा की मनोरंजन की चासनी में की आप भी गोते लगाते दिखेंगें। इस शनिवार की रात 8.00 बजे से रियलिटी शो ‘‘डांस संग्राम’’ के मंच पर डांस के साथ रंग और गुलाल भी उड़ने वाला है। ‘‘डांस संग्राम’’ के होली स्पेशल वाले इस एपिसोड में शो के एंकर दिनेश लाल यादव ‘‘निरहुआ’’ इस शो की दो टीमों की मालकिन श्वेता तिवारी व सम्भावना सेठ के साथ फगुआ के रंग में नजर आयेंगे वहीं शो की महागुरू सरोज खान पर भी भोजपुरीया होली का रंग चढ़ा नजर आयेगा। शो में सम्भावना व श्वेता की टीमें दो अलग-अलग टोला (मुहल्ले), पूरब टोला व पश्चिमी टोला के रूप में बंटे दिखेगी। पार्टिसिपेंट अभिषेक की डांसिंग जहाँ सम्भावना सेठ को श्री कृष्ण भगवान के शरात की यादे दिला देंगी वही राँची के दिपू व कोमल की नागपूरी साँग पर डांसिंग सबो का दिल जीत लेंगी। एंकर दिनेश लाल यादव ‘‘निरहुआ’’ मंच पर महागुरू सरोज खान को ‘‘जोगीरा’’ का मतलब, एक होली का गाना गाकर समझायेगें वही पटना के प्रदीप व अंजली मंच पर होली से जुड़ी अपनी यादों को बाँटेगी और अंत में सभी होली के रंग में सराबोर होकर डांस संग्राम के मंच पर अपने-अपने होली कला का प्रदर्शन करेगें। फिर इसके बाद रविवार की रात ७.30 बजे होली के ठीक एक दिन पहले ‘‘महुआ’’ पर होली की हसीन शाम सजेंगी, जिसके ना सिर्फ कलाकार छाये रहेंगे बल्कि दिखेंगे प्रसिद्ध राजनेता लालू प्रसाद यादव। लालू प्रसाद यादव मंच पर आते ही सभी लोगों को ‘‘महुआ’’ टीवी के माध्यम से होली की बधाईयाँ देते दिखेंगें और महुआ प्रमुख पी. के. तिवारी को धन्यवाद देगें कि उन्होंने महुआ टीवी लाकर भोजपुरिया समाज को अपना एक मंच दिया है। फिर वे होली से जुड़ी अपनी यादों को दर्शकों से बाटेगे और फिर शुरू होगा लालू प्रसाद यादव की शानदार होली जिसमें पूरा भोजपुरीया समाज गोता लगाता दिखेंगा। मंच पर लालू होली से जुड़ी एक कविता भी सुनायेंगे। और इसी बीच अभिनेता मनोज तिवारी लालू प्रसाद व पी. के. तिवारी से पूछेंगें कि सुना है आज कल आप दोनों सबकुछ डबल-डबल मना रहे हैं और इसपर हाजिर जाबाब लालू प्रसाद अपने अंदाज में मनोज से कहेंगें कि हमारी तो छोड़िये आप बताईयों कितनों को घुमा रहे हैं। इस होली स्पेशल को भोजपुरीया सुपरस्टार मनोज तिवारी ‘‘मृदूल’’ जहाँ एंकर करते दिखेंगें वही अलग-अलग सेगमेंट में मनोज तिवारी के साथ भोजपुरी सुरस्टार रवि किशन, दिनेश लाल यादव व श्वेता तिवारी दिखेंगी। लालू प्रसाद के सामने भोजपुरी किंग दिनेश लाल व पाखी हेगड़े ‘‘होली में बड़ा गरम बा’’ गाने पर एक धमाकेदार प्रस्तुती देगें वही मनोज तिवारी, श्वेता तिवारी के साथ ‘‘लगवाला हो बारह बरीस मन ताजा रही’’ गाने पर मस्ती भरा परफारमेंस देगें। इस स्पेशल शो में गायक भरत शर्मा व्यास जहाँ राधा कृष्ण से जुड़ी यादों को ताजा करेगें वही गायिका मालनी अवस्थी ‘‘और महीना में बरसे ना बरसे होली में रंग जरूर बरसेला’’ गाने पर नृत्य के साथ अपनी प्रस्तुती दी। भोजपुरीया सुपर स्टार रवि किषन ने डांसर सम्भावना सेठ के साथ ‘‘सा रा रा रा जोगिरा सा रा रा रा’’ गाने पर सरारत भरी प्रस्तुती दी। इसके साथ ही मंच पर आनेवाली भोजपुरी फिल्म ‘‘सात सहेलियाँ के निर्माता-निर्देशक राजकुमार पाण्डे अपनी फिल्म की सातो अदाकाराओं के साथ होली के गाने पर धमाकेदार प्रस्तुती देंगी। ‘‘सुर-संग्राम’’ की प्रतिभागी आलोक कुमार, मोहन राठौड, छति पाण्डे, आलोक पाण्डे, रामाशीष, अनामिका सिंह, चंदन, नंदन व राँची की ज्योति साहू की फगुआ के गीत गाकर इस शो को मस्ती भर बना डालेगी। इसके अलावे धारावाहिक ‘‘सेनूर’’ व रियलिटी शो ‘‘लाफ्टर एक्सप्रेस’’ की टीम भी इस होली स्पेशल में अपनी प्रस्तुती देगी और फिर अंत में पूरे टीम होली के गीतों पर अबीर व गुलाल के साथ ठुमके लगाते भोजपुरीया दर्शकों को होली की ढेर सारी बधाईया देगी।
रविवार, फ़रवरी 28, 2010
‘‘महुआ’’ पर होली का डबल धमाल
भोजपुरीया दर्शकों पर इस बार के ‘‘होली’’ का रंग जमकर चढ़ने वाला है। इस बार का रंग इतना गहरा होने वाला है कि इसकी खुमारी ‘‘होली’’ के बाद भी आपके दिलो-दिमाग पर छाये रहेंगी। क्योंकि आप भोजपुरीया दर्शकों के लिए आपका पहला मनोरंजक चैनल ‘‘महुआ’’ लेकर आ रहा है होली का डबल धमाल। जी हाँ, दर्शकों इस बार की होली आप ‘‘महुआ’’ के संग पुरे मस्ती और धमाल के साथ मनायेगें। क्योंकि इस शनिवार और रविवार को महुआ खुद फगुआ के रंग में रंगने वाला है और इस रंग में आपको सराबोर करने आ रहे है राजनेता श्री लालू प्रसाद यादव और डांस संग्राम की टीम। इन दोनों दिनों फगुआ का ऐसा रंग जमेगा की मनोरंजन की चासनी में की आप भी गोते लगाते दिखेंगें। इस शनिवार की रात 8.00 बजे से रियलिटी शो ‘‘डांस संग्राम’’ के मंच पर डांस के साथ रंग और गुलाल भी उड़ने वाला है। ‘‘डांस संग्राम’’ के होली स्पेशल वाले इस एपिसोड में शो के एंकर दिनेश लाल यादव ‘‘निरहुआ’’ इस शो की दो टीमों की मालकिन श्वेता तिवारी व सम्भावना सेठ के साथ फगुआ के रंग में नजर आयेंगे वहीं शो की महागुरू सरोज खान पर भी भोजपुरीया होली का रंग चढ़ा नजर आयेगा। शो में सम्भावना व श्वेता की टीमें दो अलग-अलग टोला (मुहल्ले), पूरब टोला व पश्चिमी टोला के रूप में बंटे दिखेगी। पार्टिसिपेंट अभिषेक की डांसिंग जहाँ सम्भावना सेठ को श्री कृष्ण भगवान के शरात की यादे दिला देंगी वही राँची के दिपू व कोमल की नागपूरी साँग पर डांसिंग सबो का दिल जीत लेंगी। एंकर दिनेश लाल यादव ‘‘निरहुआ’’ मंच पर महागुरू सरोज खान को ‘‘जोगीरा’’ का मतलब, एक होली का गाना गाकर समझायेगें वही पटना के प्रदीप व अंजली मंच पर होली से जुड़ी अपनी यादों को बाँटेगी और अंत में सभी होली के रंग में सराबोर होकर डांस संग्राम के मंच पर अपने-अपने होली कला का प्रदर्शन करेगें। फिर इसके बाद रविवार की रात ७.30 बजे होली के ठीक एक दिन पहले ‘‘महुआ’’ पर होली की हसीन शाम सजेंगी, जिसके ना सिर्फ कलाकार छाये रहेंगे बल्कि दिखेंगे प्रसिद्ध राजनेता लालू प्रसाद यादव। लालू प्रसाद यादव मंच पर आते ही सभी लोगों को ‘‘महुआ’’ टीवी के माध्यम से होली की बधाईयाँ देते दिखेंगें और महुआ प्रमुख पी. के. तिवारी को धन्यवाद देगें कि उन्होंने महुआ टीवी लाकर भोजपुरिया समाज को अपना एक मंच दिया है। फिर वे होली से जुड़ी अपनी यादों को दर्शकों से बाटेगे और फिर शुरू होगा लालू प्रसाद यादव की शानदार होली जिसमें पूरा भोजपुरीया समाज गोता लगाता दिखेंगा। मंच पर लालू होली से जुड़ी एक कविता भी सुनायेंगे। और इसी बीच अभिनेता मनोज तिवारी लालू प्रसाद व पी. के. तिवारी से पूछेंगें कि सुना है आज कल आप दोनों सबकुछ डबल-डबल मना रहे हैं और इसपर हाजिर जाबाब लालू प्रसाद अपने अंदाज में मनोज से कहेंगें कि हमारी तो छोड़िये आप बताईयों कितनों को घुमा रहे हैं। इस होली स्पेशल को भोजपुरीया सुपरस्टार मनोज तिवारी ‘‘मृदूल’’ जहाँ एंकर करते दिखेंगें वही अलग-अलग सेगमेंट में मनोज तिवारी के साथ भोजपुरी सुरस्टार रवि किशन, दिनेश लाल यादव व श्वेता तिवारी दिखेंगी। लालू प्रसाद के सामने भोजपुरी किंग दिनेश लाल व पाखी हेगड़े ‘‘होली में बड़ा गरम बा’’ गाने पर एक धमाकेदार प्रस्तुती देगें वही मनोज तिवारी, श्वेता तिवारी के साथ ‘‘लगवाला हो बारह बरीस मन ताजा रही’’ गाने पर मस्ती भरा परफारमेंस देगें। इस स्पेशल शो में गायक भरत शर्मा व्यास जहाँ राधा कृष्ण से जुड़ी यादों को ताजा करेगें वही गायिका मालनी अवस्थी ‘‘और महीना में बरसे ना बरसे होली में रंग जरूर बरसेला’’ गाने पर नृत्य के साथ अपनी प्रस्तुती दी। भोजपुरीया सुपर स्टार रवि किषन ने डांसर सम्भावना सेठ के साथ ‘‘सा रा रा रा जोगिरा सा रा रा रा’’ गाने पर सरारत भरी प्रस्तुती दी। इसके साथ ही मंच पर आनेवाली भोजपुरी फिल्म ‘‘सात सहेलियाँ के निर्माता-निर्देशक राजकुमार पाण्डे अपनी फिल्म की सातो अदाकाराओं के साथ होली के गाने पर धमाकेदार प्रस्तुती देंगी। ‘‘सुर-संग्राम’’ की प्रतिभागी आलोक कुमार, मोहन राठौड, छति पाण्डे, आलोक पाण्डे, रामाशीष, अनामिका सिंह, चंदन, नंदन व राँची की ज्योति साहू की फगुआ के गीत गाकर इस शो को मस्ती भर बना डालेगी। इसके अलावे धारावाहिक ‘‘सेनूर’’ व रियलिटी शो ‘‘लाफ्टर एक्सप्रेस’’ की टीम भी इस होली स्पेशल में अपनी प्रस्तुती देगी और फिर अंत में पूरे टीम होली के गीतों पर अबीर व गुलाल के साथ ठुमके लगाते भोजपुरीया दर्शकों को होली की ढेर सारी बधाईया देगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें