‘‘गठबंधन प्यार के’’का म्यूजिक रिलिज पार्टी
प्रख्यात लोक गायक से अभिनेता बने छाटु छलिया और बाल गायिका अंजली के गानों पर अभिनेत्री रिंकू घोष ने बीती रात श्री कृष्णापुरी में जमकर ठुमका लगाया जिसपर रात भर झुमते रहे सीनेमा मालिक व फिल्म वितरक। अवसर था भोजपुरी फिल्म ‘‘गठनबंधन प्यार के’’ का म्युजिक रिलिज पार्टी सह होली मिलन समारोह का। जिसे आयोजित किया था अर्पूवा फिल्मस के संजय सिन्हा और अक्षत फिल्मस् इंटरनेशनल के मोनिका सिन्हा ने। इस अवसर पर फिल्म अभिनेत्री रिंकू घोष, गायक व अभिनेता छोटू छलिया, रोहित सिंह ‘मटरू’ बाल कलाकार अंजली, निर्मात्री मोनिका सिन्हा, लेखक निर्देशक विष्णु शंकर बेलू, संवाद लेखक ओ.पी.कश्यप, संगीतकार पप्पु श्रीवास्तव, गीतकार आर.आर.पंकज, कला निर्देशक उमेश शर्मा, सलाम भोजपुरिया के सम्पादक उदय भगत, प्रचारक रंजन सिन्हा, और फिल्म वितरक राज कुमार बेरालिया, सिनेमा मालिक अविनाश सिंह, अमित परासर सहित भारी संख्या में कलाकार व लोग उपस्थित थे। नाच गानों का प्रोग्राम रात भर चलता रहा। इसके पूर्व अक्षत फिल्मस इन्टरनेशलन के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘‘गठबंधन प्यार के’’ म्यूजिक रिलिज श्रीकृष्णापुरी स्थित बैंक आॅफ इंडिया बिल्डिंग में फिल्म के प्रस्तुतकत्र्ता और जानेमाने फिल्म वितरक संजय सिन्हा द्वारा किया गया। इस अवसर पर संजय सिन्हा ने कहा कि गठबंधन प्यार के एक तो प्यार उस पर से गठबंधन मतबल अटूट प्यार, अटूट रिश्ता। आज के दौर में इन शब्दों का मतबल बदल गया है। सब कुछ दिखावा हो गया और इसके लिए दोषी है हमारी संस्कृति का पतन, लेकिन अब एक बार फिर से इसी संस्कृति के वैभव को समाज के सामने लाने का बीड़ा उठाया है निर्मात्री मोनिका सिन्हा ने अपनी फिल्म गठबंधन प्यार के माध्यम से। आपलोगों को पता ही है कि भोजपुरी फिल्मों का स्तर कितना गिर गया है। डबल मिनिंग का गाना और उपर से आइटम डांस। हमारे आपके बच्चे सिनेमाघरों में यही सब देखेंगे तो क्या असर होगा उनपर। आप ही बताईए। मैं धन्यवाद देता हँू निर्मात्री मोनिका सिन्हा, निर्देशक विष्णु शंकर वेूल का जिन्होंने साफ-सुथरी पारिवारिक फिल्में बनाने का फैसला किया। मैं फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर पप्पू श्रीवास्तव को भी धन्यवाद देता हँू जिन्होंने हमारे आपके घरों में शादी ब्याह के गीतों में गठबंधन प्यार के गीतों को भी शामिल कर दिया है। अपनी फिल्म ‘गठबंधन प्यार का’ के माध्यम से। उन्होंने आगे कहा है कि मुख्यमंत्री महोदय से भी इस फिल्म को देखने का आग्रह करेंगे ताकि और लोग भी प्रोत्साहन पाकर ऐसी फिल्मों का निर्माण करें। अभिनेत्री रिंकू घोष ने कहा कि उन्होंने लगभग दो दर्जन फिल्में की है, लेकिन गठबंधन प्यार के की बात ही अलग है। मैं एक अच्छी फिल्म बनाने के लिए अपनी टीम के सभी सदस्यों को बधाई दूगी। इस अवसर पर गायक और अभिनेता छोटू छलिया ने कहा कि यह फिल्म मुझे भोजपुरी इंडिस्ट्र में एक अच्छे अभिनेता के रूप में स्थापित करेगी। निर्देशक, विष्णुशंकर बेलू ने कहा कि इस फिल्म से भोजपुरी फिल्मों के निर्माण में एक नये दौर की शुरूआत होगी। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में पवन सिंह, मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे साथ ही इस फिल्म के अधिकांशतः कलाकार बिहार के ही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें