बुधवार, अक्टूबर 28, 2009

महाठग खटाई लाल मिठाई लाल मुंबई में



बिहार उत्तरप्रदेश और पंजाब में अपने कारनामे से धूम मचा चुके महाठग खटाई लाल और मिठाई आगामी ६ नवम्बर को मुंबई के लोगो को अपने कारनामे से दीवाना बनाने आ रहे हैं । इन महा ठगों को मुंबई लाने का श्रेय जाता है फ़िल्म निर्माण से वितरण के क्षेत्र में उतरे निर्माता जीतेश दुबे को जिन्होंने अपनी कंपनी अनूप इंटरप्राइजेज के बैनर तले दोनों को खास न्योता भेजा है। यही नही दोनों महा ठगों को आम जनता से रूबरू कराने के लिए मुंबई में कई थियेटरों में खास व्यवस्था कराई है। खटाईलाल मिठाई लाल के जनमदाता देव पाण्डे अपने होनहारों के बिहार उत्तरप्रदेश और पंजाब में किए कारनामे से काफ़ी उत्साहित हैं, और उन्हें पूरा भरोसा है की मुम्बैया लोग दोनों को काफ़ी सराहेंगे । आप सोच रहे होंगे की इन ठगों का महिमा मंडन क्यों हो रहा है ? आपको बता दूँ की दोनों महा ठग रिअल लाइफ के ठग नही बल्कि रील लाइफ के ठग है । खटाई लाल की भूमिका में जहाँ भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन हैं वहीँ मिठाई लाल की भूमिका में विनय आनंद और इन दोनों के पीछे पड़े हैं इंसपेक्टर तिवारी यानी की सुशील सिंह। मधु इंटरटेनमेंट और मीडिया प्रा.ली.प्रस्तुत अर्निस आर्ट इंटर नेशनल के बैनर तले निर्मात्री डा.रचना मिश्रा - निशि पाण्डे की इस फ़िल्म में खटाई मिठाई की प्रेमिका की भूमिका में हैं मोनालीसा व लवी रोहतगी जबकि ब्रिजेश त्रिपाठी भी अहम् रोल अदा कर रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें