बुधवार, अक्टूबर 14, 2009

एनड़ीटीवी इमेजिन के नए शो होस्ट करेंगे रवि किशन




भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपरस्टार रवि किशन की एंकरिंग का जलवा छोटे परदे पर सर चढ़ कर बोल रहा है, एक तरफ़ उनका शो सुर संग्राम की टीआरपी उनके आने से लगभग दुगुनी हो गई है, वहीँ दूसरी तरफ एनडीटीवी इमेजिन ने उन्हें अपने नए शो की जिम्मेवारी रवि किशन को सौपी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शो का संभावित नाम राज़ - पिछले जनम का है। इस शो में आने वाले अतिथियों को सम्मोहित कर रवि किशन उनके पिछली जिंदगी के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। शो में फ़िल्म और टीवी जगत के सितारों के अलावा हर क्षेत्र के सम्मानित लोगो को बुलाया जाएगा। राज़ - पिछले जनम का का निर्माण डी आईडिया बॉक्स कर रही है जो अमर चित्रकथा की टीवी शो निर्माण कंपनी है। एनडीटीवी इमेजिन और रवि किशन ने इस पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन सूत्रों के अनुसार शो की शूटिंग दिवाली के बाद शुरू होने वाली है, और शो का प्रोमो जल्द ही एनडीटीवी इमेजिन पर शुरू होने वाला है। उल्लेखनीय है की एनडीटीवी इमेजिन के पोपुलर शो राखी का स्वयंवर के तीन एपिसोड में रवि किशन मौजूद थे और तीनो एपिसोड काफ़ी लोकप्रिय हुआ था। शायद यही वजह थी की चैनल ने रवि किशन को अपने मेगा शो में होस्ट बनाया । यही नही हाल ही में रवि किशन ने महुआ चैनल के शो सुर संग्राम की एंकरिंग शुरू की है, और मजे की बात तो यह है की रवि किशन के पहले एपिसोड की टीआरपी पिछले एपिसोड की तुलना में चार गुना अधिक बढ़ गई है। राज - पिछले जनम के बारे में अच्छी बात ये है की भारतीय टेलीविजन का ये पहला मेगा शो है जो किसी विदेशी शो से प्रेरित नही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें