भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपरस्टार रवि किशन इन दिनों सफलता के सातवे आसमान पर हैं तभी तो फ़िल्म निर्माताओ व वितरकों की नज़र में वो पहली पसंद बन गए हैं। हिन्दी, भोजपुरी और छोटे परदे पर काफ़ी व्यस्त रवि किशन की साल २००९ में रिलीज़ हुई लगभग सारी फिल्मे सुपर हिट रही है। रवि किशन अभिनीत बिदाई ने हाल ही में सिनेमाघरों में ५० सप्ताह का सफर पूरा किया है। यही नही उनकी जबरदस्त अभिनय क्षमता को देखते हुए हिन्दी फ़िल्म जगत के दिग्गजों ने उन्हें अपनी अपनी फिल्मो में लेने की कवायद तेज कर दी है। यही हाल भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्रीज का भी है । रवि किशन के पास भोजपुरी की लगभग एक दर्जन फिल्में है जिनमे से अधिकतर फिल्मो की शूटिंग वो साल २०१० में कर पायेंगे। इधर फ़िल्म के वितरकों में भी रवि किशन का क्रेज काफ़ी बढ़ गया है। इसी शुक्रवार रवि किशन अभिनीत रंगबाज़ दरोगा बिहार में रिलीज़ हुई , जिसे जबरदस्त ओपनिंग मिली है। इसी तरह रविवार को उनकी एक और फ़िल्म कानून हमरा मुट्ठी में रिलीज़ हो रही है। दोनों ही फिल्मो को लेकर वितरकों में होड़ मची थी। इस तरह बिहार के दर्शको को छठ पर रवि किशन को दो दो फिल्मो का मज़ा मिल रहा है। रवि किशन की आनेवाली हिन्दी फिल्मो में मणिरत्नम की रावण, श्याम बेनेगल की वेल डॉन अब्बा , टी.पी.अग्रवाल की न घर के ना घाट के आदि शामिल है जबकि भोजपुरी फिल्मो में चंदू की चमेली, बलिदान , देवरा बड़ा सतावे ला , सत्यमेव जयते, धर्मात्मा, राम अवतार , ज्वालामुखी , कुरुक्षेत्र, राम बनवले जोड़ी, देवदास आदि है। जहाँ तक छोटे परदे की बात है तो रवि किशन जल्द ही एनडीटीवी इमेजिन के मेगा शो राज - पिछले जनम का में बतौर एंकर नज़र आने वाले है। सबसे मजे की बात तो यह है की भोजपुरी के पहले मनोरंजन चैनल महुआ के लोकप्रिय शो सुर संग्राम की टी.आर.पी.रवि किशन के आने से चार गुनी अधिक बढ़ गई है। यही वजह है की महुआ टीवी उन्हें एक और शो के लिए बात कर रहे हैं। रवि किशन की इसी सफलता को निर्माता व वितरक भुनाने में लगे है और वो सबकी पहली पसंद बन गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें