अष्ट विनायक के बैनर तले निर्देशक सोहम शाह की लक २४ जुलाई को प्रर्दशित हो रही है। मौत पर दाव लगाने वाले कुछ रईसजादो की कहानी में एक किरदार भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार रवि किशन का भी है। रवि किशन का लुक इस फ़िल्म में उनकी अब तक की फिल्मो से बिल्कुल अलग है। लक में राघव का किरदार निभा रहे रवि किशन एक मनो रोगी की भूमिका में हैं, खतरों से खेलना जिसका शौक और पेशा दोनों ही है। साउथ अफ्रीका और लेबनान के खुबसूरत लोकेशन पर फिल्माए गए इस फ़िल्म के लिए रवि किशन ने काफी मेहनत की है। अपने किरदार को नई दिशा देने के लिए रवि किशन ने नेशनल ज्योग्राफी , एनीमल प्लेनेट, सहित उन चैनल को काफी एपिसोड देखे जिनमे जानवरों के हाव-भाव को दर्शाया गया है। रविकिशन के अनुसार फ़िल्म में उनके किरदार को शब्दों में बया करना मुश्किल है , मैंने १९ साल के अपने कैरीअर में इस तरह के किरदार के बारे में कभी सोचा तक नही था। फ़िल्म में एक से बढ़कर एक खतरनाक दृश्य हैं, जो आम तौर पर सिर्फ़ हॉलीवुड की फिल्मो में ही दिखाए जाते हैं। शूटिंग के दौरान अपना संस्मरण बताते हुए रवि ने कहा की समुन्दर में शार्क मछलियों के बीच तैरना, हेलीकॉप्टर से कूदना जैसे दृश्य के लिए उन्हें और फ़िल्म के अन्य किरदारों को काफी ट्रेनिंग दी गई थी। फ़िर भी शार्क मछलियों के बीच तैरने से वे घायल हो गए थे। इतना ही नही लेबनान में चलती ट्रेन पर फिल्माए गए फाइट सीन के दौरान भरी सुरक्षा के कारण ही उनकी जान बची थी। निर्देशक सोहम शाह ने भी रवि किशन की तारीफ़ करते हुए कहा की बिग बॉस में पहली बार जब रवि किशन को देखा था तभी से उन्हें एक अच्छा रोल देने की सोच रहा था। लक की कहानी जब मेरे पास आयी तो मुझे लगा की राघव का किरदार के लिए रवि से अच्छा और कोई हो ही नही सकता । फ़िल्म में वो एक ऐसे प्रेमी की भूमिका में है जो मौत को बहुत छोटा समझता है। बहरहाल रविकिशन लक में अपने किरदार को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं। टीवी पर चल रहे प्रोमो में जिस तरह उन्हें पेश किया जा रहा है उसे देखकर ये स्पष्ट हो जाता है की रवि किशन लक के ट्रंप कार्ड हैं और इस फ़िल्म से उनके कैरिअर का ग्राफ काफी ऊँचा उठ जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें