चतूर्थ भोजपुरी फिल्म अवार्ड में इस साल भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार रवि किशन का जादू सर चढ़ कर बोला. रविकिशन ने न सिर्फ बेस्ट ऐक्टर के खिताब पर कब्ज़ा जमाया बल्कि उनकी चर्चित फिल्म बिदाई को पॉँचअलग अलग अवार्ड से भी सम्मानित किया गया. शनिवार की शाम मुंबई के गोरेगांव स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में भोजपुरी फिल्म जगत से जुड़े लोगो की मौजूदगी में एक रंगारंग कार्यक्रम के बीच विभिन्न श्रेणियों में अवार्ड दिया गया. साल २००८ की सबसे चर्चित रही फिल्म बिदाई को सर्वश्रेष्ट फिल्म, निर्देशक, कहानी , पटकथा और अभिनेत्री का पुरस्कार मिला. अभिनेत्री रिंकू घोष ( दुर्गेश नंदिनी) को सर्वश्रेष्ट अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. असलम शेख को सर्वश्रेष्ट कहानीकार, पटकथा लेखक,और निर्देशक का पुरस्कार मिला , अन्य पुरस्कारों में सीमा सिंह को बेस्ट आइटम डांसर राकेश पांडे को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, सिकंदर खरबंदा को सहनायक पुरस्कार , शैलेन्द्र श्रीवास्तव को सर्वश्रेष्ट खलनायक का पुरस्कार, कल्पना शाह को सर्वश्रेष्ट न्यू कमर (फिमेल) पुरस्कार, अजय दिक्षित को सर्वश्रेष्ट न्यू कमर (मेल) पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कुमार शानू को फ़िल्म विधाता के लिए सर्वश्रेष्ट गायक, धनञ्जय मिश्रा को सर्वश्रेष्ट संगीतकार और अशोक कुमार दीप को सर्वश्रेष्ट गीतकार का पुरस्कार दिया गया। भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड में बतौर अतिथि सांसद डॉक्टर संजय जैसवाल, सांसद रशीद अल्वी , अभिनेत्री नगमा, मोहनजी प्रसाद, अभय सिन्हा, प्रचारक उदय भगत, प्रशांत-निशांत सहित हजारो लोग मौजूद थे। लगातार चार बार बेस्ट ऐक्टर का अवार्ड जीतने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा की अवार्ड का श्रेय उनके दर्शको को जाता है.
सोमवार, जून 01, 2009
भोजपुरी फिल्म अवार्ड में चला रविकिशन का जादू
चतूर्थ भोजपुरी फिल्म अवार्ड में इस साल भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार रवि किशन का जादू सर चढ़ कर बोला. रविकिशन ने न सिर्फ बेस्ट ऐक्टर के खिताब पर कब्ज़ा जमाया बल्कि उनकी चर्चित फिल्म बिदाई को पॉँचअलग अलग अवार्ड से भी सम्मानित किया गया. शनिवार की शाम मुंबई के गोरेगांव स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में भोजपुरी फिल्म जगत से जुड़े लोगो की मौजूदगी में एक रंगारंग कार्यक्रम के बीच विभिन्न श्रेणियों में अवार्ड दिया गया. साल २००८ की सबसे चर्चित रही फिल्म बिदाई को सर्वश्रेष्ट फिल्म, निर्देशक, कहानी , पटकथा और अभिनेत्री का पुरस्कार मिला. अभिनेत्री रिंकू घोष ( दुर्गेश नंदिनी) को सर्वश्रेष्ट अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. असलम शेख को सर्वश्रेष्ट कहानीकार, पटकथा लेखक,और निर्देशक का पुरस्कार मिला , अन्य पुरस्कारों में सीमा सिंह को बेस्ट आइटम डांसर राकेश पांडे को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, सिकंदर खरबंदा को सहनायक पुरस्कार , शैलेन्द्र श्रीवास्तव को सर्वश्रेष्ट खलनायक का पुरस्कार, कल्पना शाह को सर्वश्रेष्ट न्यू कमर (फिमेल) पुरस्कार, अजय दिक्षित को सर्वश्रेष्ट न्यू कमर (मेल) पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कुमार शानू को फ़िल्म विधाता के लिए सर्वश्रेष्ट गायक, धनञ्जय मिश्रा को सर्वश्रेष्ट संगीतकार और अशोक कुमार दीप को सर्वश्रेष्ट गीतकार का पुरस्कार दिया गया। भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड में बतौर अतिथि सांसद डॉक्टर संजय जैसवाल, सांसद रशीद अल्वी , अभिनेत्री नगमा, मोहनजी प्रसाद, अभय सिन्हा, प्रचारक उदय भगत, प्रशांत-निशांत सहित हजारो लोग मौजूद थे। लगातार चार बार बेस्ट ऐक्टर का अवार्ड जीतने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा की अवार्ड का श्रेय उनके दर्शको को जाता है.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें