सोमवार, जून 01, 2009

सारे गिले शिकवे मिटा गले मिले रविकिशन और मनोज तिवारी



भोजपुरी फिल्म के दो महानायक सुपर स्टार रविकिशन और मनोज तिवारी ने आखिरकार सारे गिले शिकवे मिटाकर एक दूसरे से गले मिले और आगे कदम से कदम मिला कर भोजपुरी फिल्म उदयोग के विकास के लिए काम करने की बात कही ।मौका था लोकसभा चुनाव में बिहार के बेतिया संसदीय क्षेत्र से फिल्मकार प्रकाश झा और लालू यादव के बाहुबली साले साधू यादव को हराकर पहली बार सांसद बने भाजपा नेता डॉक्टर संजय जयसवाल के सम्मान का।
भोजपुरी फिल्म जगत की ओर से निर्माता अभय सिन्हा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में रविकिशन ने कहा की अगर अभी भी हम एक नहीं हुए तो भोजपुरी फिल्म उद्योग का भगवान ही मालिक है। उन्होंने मनोज तिवारी से कहा की उन्हें उनके भोजपुरी बचाओ अभियान में साथ देना चाहिए। मनोज तिवारी ने भी रविकिशन को भरोसा दिलाया की अब उनका चार महीनों का फ़िल्मी बनवास समाप्त हो गया है, और अब वो अपना सारा समय भोजपुरी फिल्म उद्योग के विकास के लिए देंगे। इस अवसर पर सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल ने कहा कि वो अपनी मातृभाषा भोजपुरी के विकास के लिए हर संभव काम करेंगे और इसे भाषायी मान्यता दिलाने के लिए संसद में आवाज़ उठायेंगे। इस अवसर पर भोजपुरी फिल्मो सितारे रविकिशन, मनोज तिवारी मृदुल, अजय सिन्हा, दुर्गा प्रसाद मजुमदार, ब्रजेश त्रिपाठी, सुदीप पांडे, अभिनेत्री रश्मि ( दिव्या ) देसाई, मोनालिसा,गुंजन पन्त, निर्देशक असलम शेख, देव पांडे सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।उल्लेखनीय है की रविकिशन और मनोज तिवारी की दुश्मनी पूरे भोजपुरी फिल्म जगत में चर्चित है। कुछ महीने पहले तो मनोज तिवारी ने पत्रकारों के समक्ष ये भी कहा था की रविकिशन से मेरी जान को खतरा है।यही नहीं पटना में एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान दोनों मंच पर आपस में झगड़ लिए थे ।देखना ये है कि दोनों की दोस्ती कब तक कायम रहेगी ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें