गुरुवार, फ़रवरी 04, 2016

Nirahua Celebrated his Birthday on the set of Bam Bam Bol Raha Hai Kashi

बम बम बोल रहा है काशी के सेट पर निरहुआ का सरप्राइज़ बर्थडे

भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव यादव निरहुआ के लिए इस साल का उनका जन्मदिन यादगार बन गया । आम तौर पर अपना  जन्मदिन नहीं सेलीब्रेट करने वाले निरहुआ को इस साल उनकी फ़िल्म बम बम बोल रहा है काशी के सेट पर यूनिट से जुड़े लोगो ने खूबसूरत केक काट कर उनका जन्मदिन मनाया । दरअसल 2 फरवरी को पर्पल पेबल के बैनर तले डॉ मधु चोपड़ा व प्रियंका चोपड़ा की फ़िल्म बम बम बोल रहा है काशी की शूटिंग 2 फरवरी से ही गुजरात में शुरू है । शूटिंग के पहले दिन पैकअप के बाद जब यूनिट जाने की तैयारी में थी तभी अचानक सेट का माहौल बर्थडे पार्टी में बदल गया । फ़िल्म के लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा , एसोसिएट प्रोड्यूसर रवि शंकर जायसवाल ने अभिनेत्री आम्रपाली दुबे के साथ बनी एक योजना के तहत दिल के आकार का खूबसूरत केक मंगवाया था और उन्हें इस काम में साथ मिला था किरण शाही , सुरभी व परमजीत का । यूनिट के सदस्यों के प्यार से अभिभूत निरहुआ ने केक काटने के बाद पूरी यूनिट को अपने हाथो से केक खिलाई और पर्पल पेबल , डॉ मधु चोपड़ा , प्रियंका चोपड़ा , रवि शंकर जायसवाल , संतोष मिश्रा , कैमरामैन रफीक शेख, आम्रपाली दुबे सहित पूरी यूनिट को धन्यवाद दिया ।
उल्लेखनीय है की बम बम बोल रहा है काशी प्रियंका चोपड़ा की उन पांच फिल्मो में पहली फ़िल्म है जिसकी घोषणा प्रियंका ने पिछले महीने की थी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें